दंगा क्या होता है What is Affray in Hindi ( Indian Penal code ) affray Meaning in Hindi ,Ingredients of Affray ,Definition in Hindi and English
दंगा क्या होता है -What is Affray in Hindi
दंगा (Affray)-जब दो या दो से अधिक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर लड़कर सार्वजनिक शान्ति भंग करें, तो यह कहा जाता है कि उन्होंने दंगा किया। [धारा 159]
What is Affray in IPC ?
IPC Section 159
“When two or more persons by fighting in a public place disturb the public peace they are said to commit an Affray.”
इस प्रकार दंगा सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई द्वारा कारित किया जाने वाला अपराध है, जिसका उद्देश्य लोक शान्ति में विघ्न पैदा करना है।
दंगे के तत्व (Ingredients of Affray) हंगामे के निम्नलिखित मुख्य तत्व हैं-
(अ) दो या दो से अधिक व्यक्तियों के मध्य लड़ाई हो।
(ब) वह लड़ाई किसी सार्वजनिक स्थान पर हो।
(स) उससे सार्वजनिक शान्ति भंग होती है।
ब्लैन स्टोन (Black-stone) के अनुसार “दंगे में दो-तरफा लड़ाई का होना आवश्यक है। यदि एक दल आक्रामक है और दूसरा निष्क्रिय तो विधि की दृष्टि में यह दंगा नहीं माना जायेगा।”
दंगे के लिए लड़ाई का सार्वजनिक स्थान पर होना आवश्यक है। सार्वजनिक स्थान वह है जहाँ जनता आती-जाती रहती है चाहे उसे वहाँ आने-जाने का अधिकार हो या न हो।
सार्वजनिक स्थान समय-समय पर बदलता रहता है, बस, रेलवे प्लेटफार्म, सार्वजनिक पेशाबघर रेलवे स्टेशन का माल गोदाम आदि सार्वजनिक स्थान है।
इसके पूर्व कि दण्ड संहिता की धारा 160 के अन्तर्गत एक अभियुक्त को दोष सिद्ध किया जाय यह अवश्य ही सिद्ध हो जाना चाहिए कि दो या दो से अधिक व्यक्तियों ने जिसमें अभियुक्त भी सम्मिलित था.
सार्वजनिक स्थान में लड़ने के द्वारा लोक शान्ति की भंग किया है। लड़ने के लिए बिना किसी साक्ष्य के केवल एक बस स्टैण्ड की भीतर जो कि एक सार्वजनिक स्थान है दो व्यक्तियों का झगडा कर लेना, इस बात के लिए पर्याप्त कारण नहीं होगा कि उन्हें न्यायतः धारा 160 के अन्तर्गत दोष सिद्ध किया जा सके।
अब्दुल मजीद बनाम मैसूर सरकार, 5 डी. एल. आर. (मैसूर 80) इसी से सम्बंधित केस है
National commission : Top 10 भारत के प्रमुख राष्ट्रीय आयोग व समिति
SAMVIDHAN Constitution Hindi Quiz : भारतीय संविधान हिंदी क्विज -1