Karlis Lasmanis की लाटविया की टीम ने टोक्यो ओलंपिक की बास्केट बॉल 3×3 की प्रतियोगिता में पहले स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमा लिया है आपको बता दे की ओउमी अर्बन स्पोर्ट पार्क टोक्यो जापान में यह 28/07/2021 में यह मैच खेला गया
यह मैच 21-18 नजदीकी और रोमांचक था जिसमे अन्तः लाटविया की टीम विजयी रही इस प्रकार यह चौथा स्वर्ण पदक रहा
ROC यानि रसियन ओलंपिक कमेटी को दुसरे स्थान में संतोष करना पड़ा व उन्होंने रजत पर कब्ज़ा जमाया
सर्बिया की टीम तीसरे स्थान पर रही व उसने कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया सर्बिया अब तक कुल 19 पदक हैं