राज्य कार्यपालिका-Quiz

Rajya Karyapalika

राज्य कार्यपालिकाQuiz .rajya karyapalika quiz

rajya karyapalika quiz

01 भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम महिला मुख्यमंत्री
हुई थीं?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) दिल्ली 

उत्तर (a) उत्तर प्रदेश




02 राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है

(a) मुख्य न्यायाधीश
(b) महान्यायवादी
(c) महाधिवक्ता
(d) उच्च न्यायालय के न्यायधीशों की खण्डपीठ

उत्तर (c) महाधिवक्ता

03 कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को निम्नलिखित में से कौन परामर्श देता है?

(a) महान्यायवादी
(b) महाधिवक्ता
(c) महान्यायभिकर्ता
(d) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

उत्तर (b) महाधिवक्ता

04 सरकार का कार्यवाही/संवैधानिक प्रमुख कौन है?

(a) मुख्यमंत्री
( b) राज्यपाल
(c) मुख्यमंत्री का सचिव
(d) मुख्य सचिव

उत्तर ( b) राज्यपाल

05 यदि किसी राज्य की विधानसभा का अध्यक्ष पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र देना चाहिए-

(a )मुख्यमंत्री को
(b ) राज्यपाल को
(c )उपाध्यक्ष को
(d ) भारत के राष्ट्रपति को

उत्तर (c )उपाध्यक्ष को

06 राज्यपाल को वेतन तथा भत्ता दिया जाता है

(a)कन्सालिडेटेड फण्ड ऑफ स्टेट से
(b) कन्सालिडेटेड फण्ड ऑफ इण्डिया से
(c)कन्टिन्जेन्सी फण्ड ऑफ स्टेट से
(d) (a) और b) दोनों से

उत्तर (a)कन्सालिडेटेड फण्ड ऑफ स्टेट से

07 भारत के किसी राज्य में विधान परिषद का सृजन अथवा समाप्ति की जा सकती है

(a) संसद द्वारा
(b) किसी राज्य के राज्यपाल की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
(c) मंत्रीपरिषद् की संस्तुति पर राज्य के राज्यपाल द्वारा
(d) राज्य विधानसभा के तत्संबंधी संकल्प को
पारित करने पर संसद द्वारा

उत्तर (d) राज्य विधानसभा के तत्संबंधी संकल्प को
पारित करने पर संसद द्वारा

08 किसी भारतीय राज्य के राज्यपाल से संबंधित निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?

(a) वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है।

(b) वह एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है।
(c) वह पांच वर्ष तक पद पर रहता है।
(d) यदि संबंधित राज्य की व्यवस्थापिका उसे पद
से हटाए जाने का प्रस्ताव स्वीकार करती है तो वह
पदावधि के पूर्व भी पद-मुक्त किया जा सकता है।

उत्तर (d) यदि संबंधित राज्य की व्यवस्थापिका उसे पद
से हटाए जाने का प्रस्ताव स्वीकार करती है तो वह
पदावधि के पूर्व भी पद-मुक्त किया जा सकता है।

09 संविधान के मसौदे में निर्वाचित राज्यपालों के प्रावधान की मूल योजना को छोड़ दिया गया था, क्योंकि

  1. इसका तात्पर्य होता एक दूसरा निर्वाचन
    2 निर्वाचित प्रमुख राजनीतिक मुद्दों पर लड़ा
    जाता
  2. निर्वाचित राज्यपाल अपने को मुख्यमंत्री से
    बडा मानता
  3. राज्यपाल को संसदीय प्रणाली के अधीन ही
    कार्य करना था। इन कथनों में कौन-सा सही है? कूटः

(a) 1 तथा 2

(b) 2 तथा 3

(c ) 1,3 तथा 4

(d) 2, 3 तथा 4

उत्तर (c ) 1,3 तथा 4

rajya karyapalika quiz

10 भारत के एक राज्य के राज्यपाल से संबंधित निम्न

कथनों पर ध्यान दीजिए
  1. उसे जन्म से भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. उसकी आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए।
  3. उसमें लोकसभा का सदस्य होने की योग्यता होनी चाहिए।
  4. वह एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है।

कूट:

(a) 1 व 2 सही हैं

(b)1,2 व 3 सही हैं

(c) 1,2 व 4 सही हैं

(d) 2 व 4 सही हैं।

उत्तर (d) 2 व 4 सही हैं

11 बताइये निम्न में से कौन-सा सही नहीं है? एक ऐसा राज्य जहाँ विधानमण्डल के दोनों सदन हैं, वहाँ राज्यपाल अध्यादेश प्रख्यापित कर सकेगा।

(a) कभी भी

(b) जब विधान परिषद् सत्र में नही है।

(C) जब विधानसभा सत्र में नहीं है।

(d) जब विधान परिषद् और विधानसभा दोनों

सत्र में नहीं है।

उत्तर (a) कभी भी

12 सही उत्तर बताइये एक राज्य में एक मंत्री पद धारण करता है

(a) मुख्यमंत्री के प्रसादपर्यन्त

(b) राज्यपाल के प्रसादपर्यन्त

(c) राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों के प्रसादपर्यन्त

(d) विधानसभा और अध्यक्ष के प्रसादपर्यन्त

उत्तर (b) राज्यपाल के प्रसादपर्यन्त

13 भारत में राज्य के राज्यपाल के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(a) राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की

जाती है।

( b) राज्यपाल को राज्य विधानमंडल द्वारा हटाया

जा सकता है।

(c) राज्यपाल राज्य विधान मंडल का अंग है।।

(d) राज्यपाल अपनी इच्छानुसार किसी समय

त्यागपत्र दे सकता है।

उत्तर( b) राज्यपाल को राज्य विधानमंडल द्वारा हटाया जा सकता है।

wallpaper2pro

14 विभिन्न राज्यों को दिये जाने वाले विशेष अनुदानों की राशि का निर्धारण कौन करता है?



(a) योजना आयोग 

(b ) संसद

(c ) राष्ट्रपति

(d) अन्तर राज्य परिषद्

उत्तर (c ) राष्ट्रपति

15 संविधान को राज्य का आधारभूत कानून माना जाता है, क्योंकि

(a ) उसमें सभी कानूनों का समावेश होता है।

(b) कोई कानून उसके विपरीत नहीं बनाया जा

सकता है।

(c ) यह सत्ता का स्त्रोत होता है।

(d) यह जन इच्छा को प्रतिविम्बित करता है।

उत्तर (c ) यह सत्ता का स्त्रोत होता है।

16 राज्यों के गवर्नरों की नियुक्ति करता है

(a) राष्ट्रपति

(b) संसद

(c ) मंत्रिपरिषद

(d) प्रधानमंत्री

उत्तर (a) राष्ट्रपति

17 सही उत्तर बताइएएक मुख्यमंत्री

(a) मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्यों से श्रेष्ठ होता है।

(b) मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के बराबर होता है।

(c ) बराबरों में प्रथम होता है।

(d) इनमें से कोई नही

उत्तर (c ) बराबरों में प्रथम होता है।

18 सही उत्तर बताइए एक व्यक्ति तब तक राज्यपाल का पद धारित नहीं कर सकता जब तक कि भारत का नागरिक न हो और

(a) 30 वर्ष की उम्र पूरी न कर चुका हो।

(b ) 35 वर्ष की उम्र पूरी न कर चुका हो।

(c ) 40 वर्ष की उम्र पूरी न कर चुका हो।

(d) 45 वर्ष की उम्र पूरी न कर चुका हो।

उत्तर (b ) 35 वर्ष की उम्र पूरी न कर चुका हो।

19 निम्न में से कौन-सा कथन पूर्णरूपेण सही है राज्य में एक मंत्री की नियुक्ति होती है

(a) राज्यपाल द्वारा

(b ) मुख्यमंत्री द्वारा

(c) राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों के द्वारा

(d ) मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल द्वारा

उत्तर (d ) मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल द्वारा

20 राज्य की कार्यपालक शक्ति निहीत होती है

(a) मुख्यमंत्री में

(b) मंत्रिपरिषद में

(c) मुख्यमंत्री व मंत्रिपरिषद् में

(d ) राज्यपाल में


उत्तर (d ) राज्यपाल में

rajya karyapalika quiz rajya karyapalika quiz rajya karyapalika quiz




3 thoughts on “राज्य कार्यपालिका-Quiz”

Comments are closed.