PR Full form पी आर का फुल फार्म क्या होता है?। PR meaning हिंदी

हम जानेंगे Pr Ka full form क्या होता है? PR meaning in Hindi, Qualification, Training Institute, Sallery के बारे में

PR full form -Pr Meaning हिंदी

Meaning -PR का full form होता है Public Relations यानी हिंदी में जनसंपर्क, ऐसा कार्य जो एक दूसरे को व्यवसायिक,निजी या शासकिय हित को ध्यान रख Relationship को बढाना होता है।

वैश्वीकरण के दौर में क्रेता विक्रेता के संबंध को जोड़कर लाभ व हानि के परिणामों को दृष्टिगत रखकर Public Relations या PR को रखा गया है।

PR Officer या Public Relations Officer

जैसा कि नाम से स्पष्ट है, जनसंपर्क अधिकारी का मुख्य काम जनता से संपर्क करना होता है. यह बहुत ही रोचक, विविधतापूर्ण और चुनौतियों वाला क्षेत्र है. तकरीबन हर बड़ी कंपनी, संस्था और सरकारी महकमे में जनसंपर्क अधिकारी का पद होता है.
आजकल के प्रतिस्पर्धा के दौर में सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों का कार्यक्षेत्र दिनोदिन विस्तृत होता जा रहा है.
ऐसे में किसी भी उद्योग, व्यापार या निजी संस्थान की प्रगति तब तक आसानी से नहीं हो सकती जब तक कि उस का जनता या उपभोक्ताओं से सीधा संपर्क न रहे.इसी कार्य को बखूबी अंजाम देने के लिए लगभग सभी संस्थाएं अपने यहां जनसंपर्क अधिकारी की नियुक्ति करती हैं, जिस का मुख्य काम अपने संस्थान की
जनता में छवि अच्छी बनाए रखते हुए जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना होता है ताकि संस्थान दिनों दिन तरक्की की राह पर अग्रसर रहे.

जनसंपर्क अधिकारी केे लिए योग्यता Qualification for pr officer

यदि आप नएनए लोगों मिलने, जानकारी बढ़ाने और अपने काम को गंभीरता से अंजाम देने में रुचि रखते हैं तो जनसंपर्क आप के लिए श्रेष्ठ कैरियर साबित हो सकता है. यह जरूरी है कि आप हर तरह के लोगों से मिलनेजुलने में रुचि रखते हों.
जनसंपर्क में मनोविज्ञान, कला, रंग, व्यापार, विपणन, वाणिज्य, बैंकिंग तथा फिल्मों की जानकारी भी काम आती है.
रेडियो और टेलीविजन का शौक भी होना चाहिए. पत्रकारिता में रुचि अथवा अनुभव इस के लिए ज्यादा
बेहतर है. आप को हिंदी व अंगरेजी दोनों भाषाओं का समान ज्ञान भी होना चाहिए.
आवश्यक योग्यता के तौर पर आप को किसी भी विषय में स्नातक होने के साथसाथ जनसंपर्क, पत्रकारिता या
मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमाधारी होना चाहिए. पत्रकारिता का अनुभव इस पेशे में काफी सहायक सिद्ध होता है.

इस के अलावा इस क्षेत्र में कानून, शिक्षण, विज्ञापन, मनोविज्ञान तथा व्यापार प्रबंधन की पृष्ठभूमि वाले भी सफल रहते हैं.
मिलनसार व जिज्ञासु प्रवृत्ति तथा सामान्य ज्ञान पर अच्छी पकड़ भी इस क्षेत्र में सहायक साबित होती है. आकर्षक व्यक्तित्व वाली युवतियों के लिए तो यह क्षेत्र विशेष उपयोगी है.

PR course Training Duration

प्रशिक्षण देश भर में फैले अनेक विश्वविद्यालयों, कालेजों के अलावा सरकारी और निजी संस्थान जनसंपर्क में
डिप्लोमा और डिगरी प्रदान कर रहे हैं. यह कोर्स प्राय: 1 या 2 वर्ष का होता है.
कुछ संस्थान ऐसे भी हैं जिन के कोर्स सरकारी मान्यता प्राप्त नहीं हैं, लेकिन निजी क्षेत्र में इन संस्थानों से प्रशिक्षित युवाओं को भी रोजगार मिल जाता है. कुछ जनसंपर्क एजेंसियां नव स्नातकों को प्रशिक्षु के तौर
पर काम के साथ साथ प्रशिक्षण भी देती हैं.

PR officer Selection Process

चयन : आमतौर पर सरकारी अथवा निजी संस्थानों में जनसंपर्क अधिकारी को साक्षात्कार के आधार पर चुना जाता है.
साक्षात्कार में उम्मीदवार की शैक्षिक व व्यावसायिक योग्यता, व्यक्तित्व, अनुभव (यदि हो), सामान्य ज्ञान आदि का मूल्यांकन किया जाता है. कभी कभार उम्मीदवारों की ज्यादा तादाद होने पर लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है.


जनसंपर्क अधिकारी का वेतन PR officer Sallery

जनसंपर्क अधिकारी का वेतनमान संस्थान पर निर्भर करता है. व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवार शुरुआती तौर पर 15-20 हजार रुपए महीना वेतन पा सकते हैं जबकि अनुभवी और कार्यकुशल- व्यक्तियों के लिए वेतन की कोई सीमा नहीं है,

निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित तथा उच्चस्तरीय कंपनियां अपने जनसंपर्क अधिकारी को अच्छे वेतन के अलावा
आवास, टेलीफोन, मोबाइल, कार व अन्य सुविधाएं भी देती हैं. किसी संस्थान में कुछ अरसा जनसंपर्क अधिकारी के रूप में काम करने के बाद अपनी जनसंपर्क एजेंसी भी खोली जा सकती है.

Training Institute of PR officer or Public Relations officer, pr full form

जनसंपर्क में प्रशिक्षण निम्न संस्थानों में उपलब्ध है:
भारतीय विद्या भवन,सरदार पटेल कालेज आफ कम्यूनिकेशन एंड मैनेजमेंट, कस्तूरबा गांधी मार्ग, नई
दिल्ली 110001 के अलावा भारतीय विद्या भवन की मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलौर, अहमदाबाद, कानपुर और त्रिवेंद्रम की शाखाओं में भी यह पाठ्यक्रम उपलब्ध है.
• भारतीय विद्या भवन, दयानंद कालेज आफ कम्यूनिकेशन एंड मैनेजमेंट, जयसुखलाल हाथी सदन, सेक्टर, 27बी, मध्य मार्ग, चंडीगढ़.
भारतीय जनसंचार संस्थान, अरुणा आसफ अली मार्ग, जेएनयू (न्यू कैंपस), नई दिल्ली – 110067.
इंस्टिट्यूट आफ पब्लिक रिलेशंस एंड मैनेजमेंट, 85, गोवब्रेज रोड, चेन्नई.
वाईएमसीए, इंस्टिट्यूट आफ मास मीडिया, जयसिंह मार्ग, नई दिल्ली 110001.
डिप्लोमा इन कम्यूनिकेशन एंड पब्लिक रिलेशंस, गुजरात युनिवर्सिटी, नवरंगपुर, अहमदाबाद – 380009.
अन्नामलाई यूनिवर्सिटी,अन्नामलाई नगर608002 (तमिलनाडु)
कोटा ओपन यूनिवर्सिटी, सिविल लाइन, कोटा (राज.).

जेवियर इंस्टिट्यूट आफ कम्यूनिकेशन, सेंट जेवियर कालेज, मुंबई.
के.सी. कालेज आफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिनसाब वाच्चा रोड, मुंबई.
सोफिया कालेज, बी.के. सोमेन पोलिटेक्निक, भूलाभाई देसाई रोड, मुंबई – 400026.
डिपार्टमेंट आफ कम्यूनिकेशन, बंगलौर यूनिवर्सिटी, बंगलौर.
सिंबियोसिस इंस्टिट्यूट आफ जर्नलिज्म एंड कम्यूनिकेशन, सेनापति बापत रोड, पुणे – 411004.
दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली – 110025.
सेंटर फार इमेज मैनेजमेंट स्टडीज, बी-33 (ग्राउंड फ्लोर), शिवालिक, पंचशील, गीतांजलि रोड, नई
दिल्ली-110017.
द इंडियन फाउंडेशन फार पीआर एजुकेशन एंड रिसर्च, एस-237, ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली – 110048.
आंध्र प्रदेश ओपन यूनिवर्सिटी, सोमाजी-गुडा, हैदराबाद – 500682.
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, पोस्ट बाक्स नंबर 60, रविशंकर भोपाल 462016 (मध्य प्रदेश).

PPT full form क्या होता है?

Psi full form in police क्या होता है?

Jee Full form क्या होता है?