पीपीटी का फुल फॉर्म क्या है ? PPT Full form क्या होता है ,इसका क्या मतलब होता है PPT converter क्या है इसका उपयोग क्या है PPT के और क्या full form है इत्यादि के बारे में जानेंगे ।
PPT Full form-पीपीटी का फुल फॉर्म
पीपीटी का फुल फॉर्म होता है Power Point Presentation जिसमे Microsoft Power Point सॉफ्टवेयर की मदद से कृत्रिम रूप
किसी भी विषय संबंधित जानकारी को प्रभावी रूप प्रस्तुत करना होता है ।
ppt kya hai पीपीटी क्या है
जैसा की हम इसका full form जान चुके है अब जानेगे PPT kya hai,इसका क्या उपयोग है? Microsoft Power Point सॉफ्टवेयर दुनिया में बहुत ज्यादा प्रयोग में लायी जाने वाली सॉफ्टवेयर है ।
यह सभी क्षेत्रों शिक्षा ,खेल,व्यापार ,फिल्मों में इस pptके प्रस्तुतीकरण के रोचक ,मनोरंजक ,प्रभावशाली स्लाइड के द्वारा अपनी जानकारी को अन्यों के साथ साझा किया जाता है इसमें प्रोजेक्टर ,कंप्यूटर डिवाइस ,परदे व टीवी की मदद ली जाती है ।
मान लीजिये मुझे किसी शहर के बारे में बताना हो तो Microsoft Power Point की मदद से ,टेक्स्ट को मनमाफिक रख सकता हूँ ,
सुंदर एनीमेशन का उपयोग कर सकता हूँ ,पिक्चर इन्सर्ट कर सकता हूँ ,ग्राफ का उपयोग कर सकता हूँ इत्यादि।
इसी तरह से कोई टॉपिक जैसे मोटर का एनीमेशन बना कर student को उसकी कार्यविधि बता सकते है।
Use of Microsoft Power Point से PPT बनाना
किसी भी फॉण्ट के द्वारा स्लाइड को प्रभावशाली बनाया जाता है।
पिक्चर या फोटो को इन्सर्ट किया जाता है।
एनीमेशन का उपयोग कर सकते हैं।
ग्राफ चार्ट बना सकते हैं।
कई शेप का उपयोग कर सकते हैं।
3d शेप में किसी को प्रस्तुत कर सकते है।
कलर कॉम्बिनेशन व ग्रेडीएंट का उपयोग कर सकते हैं।
PPT Course
Microsoft Power Point इसके लिए विभिन्न संस्थानों में Online व offline कोर्स उपलब्ध है
YouTube जैसे Platform में भी काफी Tutorial विडियो उपलब्ध है ।
जॉब की सम्भावना क्या है ?
Microsoft Power Point में पारंगत होने पर आपको बैनर से संबंधित ,फिल्मों ,लोगो मेकिंग आदि हेतु कर्मचारी की जरूरत होती है ,शिक्षक ,टयूटर ,प्रशिक्षक ,व्यवसायी के लिए सहायक होता है ।ऑनलाइन जॉब पोर्टल (Freelancer,Up work) पर इससे संबंधित बहुत से जॉब के अवसर होते हैं।
PPT converter
चूँकि इसका स्लाइड Microsoft Power Point पर बना होता है तो इसका फाइल अन्य फॉर्मेट जैसे
Mp4,MPEG,PDF इत्यादी पर काम नहीं करता है ।
जैसे मुझे यह विडियो फॉर्मेट में चाहिए तो मुझे PPT को convert करना पड़ेगा आजकल इन्टरनेट में PPT को पीडीऍफ़ ,MP4,MPEG आदि में अनेक converter उपलब्ध है जैसे Cloudconvert,Video.online-convert।
Mobile में PPT
मोबाइल में Microsoft Power Point Presentation का उपयोग करने के लिए Google Play Store आपको एंड्राइड या अन्य फ़ोन के लिए Download कर use सकते हैं ।
PPT meaning in हिंदी पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा स्लाइड तैयार करना।
अन्य Full form of PPT
इसमें PPT का full form होता है Pre polytechnic Test प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट यह दसवी के पश्चात् होने वाली टेस्ट है
जिसमे जुनियर इंजीनियर के लिए Test होता है।
इसको पास करने वाले polytechnic College में दाखिला मिलता है यह डिप्लोमा कोर्स होता है इसमें उत्तीर्ण विद्यार्थी को बी ई में सीधे प्रथम वर्ष में दाखिला होता है।
1 thought on “PPT Full form पीपीटी का फुल फॉर्म क्या है ?”
Comments are closed.