PGDM full form क्या है PGDM की पूरी जानकारी in Hindi
आज के आपा धापी के समय कुछ जानकारी को रखना बहुत ही आवश्यक है खासकर युवा पीढ़ी को जो सुनहरे भविष्य के सपने के को लेकर चिंतित रहते हैं आज मै आपके सामने PGDM क्या है इसके बारे में कुछ जानकारी बतलाऊंगा। यह खासकर उनके लिए बेहतर साबित हो सकता है जो Bussines या व्यवसाय /नौकरी में अपना करियर बनाना चाहते हैं .(PGDM full form)
PGDM का full form
फुल फॉर्म क्या है (PGDM full form )का पूरा नाम होता है Post Graduate Diploma In Management (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट ) इसके नाम से जाहिर होता है की यह केवल diploma course है इसका मतलब यह दो वर्षो का कोर्स है। इसके लिए आपको किसी भी एक विषय में Graduate होना अनिवार्य है ,किन्ही संस्थानो में कॉमर्स ,गणित व विज्ञान विषय के छात्रों को प्रमुखता दी जाती है।(PGDM full form in hindi)
PGDM की आवश्यकता
प्रमुख व्यावसायिक संस्था चाहे वह सरकारी हो या निजी संस्थान ऐसे दक्ष कर्मचारी की आवश्यकता पड़ती है जो उनके व्यावसायिक हितो के अनुरूप कुशल या प्रशिक्षित हो। यदि कोई स्वयं व्यवसायी बनने की आकांक्षा रखता हो तो उसको भी कुशलता प्राप्त करनी होगी। व्यवसाय की बढ़ती उपयोगिता ,प्रतिस्पर्धा ,व धन का उचित निवेश अथवा पूंजी कमाने की आवश्यकता ही इसकी उपयोगिता को बढ़ाकर अपनी ओर आकर्षित करता है।
अतः हर संस्था नामी विश्वविद्यालय के डिप्लोमा या डिग्री रखने वाले जो व्यवसाय में कुशल हो उसे अपने पास लुभावने सैलरी पर रखती है।
PGDM course कराने वाले संस्थान
मुंबई महाराष्ट्र में Aditya institute of management studies and resarch (Aimsr )
गुजरात अहमदाबाद में Shanti business school (SBS)
बंगलौर कर्नाटक में International school of business and resarch (ISBR)
मेरठ उत्तर प्रदेश master school of management (MSM)
लखनऊ ,जयपुर ,इंदौर ,नोएडा jaipuria institute of management (JIM)
इंडियन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट (Indian School Of Management) हैदराबाद ,त्रिचंनापल्ली ,उदयपुर
डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट (Dipartment Of Management) (DM)
आदि उदाहरण है
इस लिंक पर जाकर सारी जानकारियाँ पा सकते हैं – Collegeduniya
फीस (Fees)- इन संस्थानों की फीस लगभग दो लाख वार्षिक से शुरू होती है।
यदि आप कम फीस लगने वाले अच्छे संस्थानों को चुनना है तो आपको स्वयं इंटरनेट में सभी जानकारी पता करनी होगी।
PGDM दूरस्थ शिक्षा (Distance Education)
यदि आप नौकरी पेशा है या कामकाजी है या घर पर ही रह कर यह कोर्स के इच्छुक है तो
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय (IGNOU) से भी यह कोर्स कर सकते है।
यदि आप छत्तीसगढ़ से हैं तो सी वी रमन दूरस्थ संस्थान( C .V. Raman University) PGDMM नाम से यह कोर्स कराती है।
जो लगभग 50000 रुपये फ़ीस दो वर्षो का होता है।
PGDM कोर्स में दाखिला
PGDM full form Hindi Me
कुछ नामी संस्था एंट्रेंस परीक्षा व इंटरव्यू के द्वारा अपने संस्था में प्रवेश देती है। यदि आपको इसमें प्रवेश लेना होतो उचित तैयारी व मार्गदर्शन अनेक स्थानीय या अन्य स्रोतों से सभी जानकारियां जुटानी होगी।
चूँकि प्रतिस्पर्धा के दौर में यदि आपकी तैयारी अच्छी नहीं होगी तो सफलता के प्रयास अधूरे रहेंगे।
इसके अलावा भी और व्यवसायिक कोर्स होते है। आप उनमे अपनी दक्षता के हिसाब से स्वविवेक के अनुसार चयन कर सकते है।
जैसे -Post graduate diploma in Marketing Management (PGDMM),Post Graduate diploma In Insurance and Risk Management (PGDIRM),Post Graduate diploma in financial Management (PGDFM),Master Of business Administration (MBA),Bachelor Of Business Administration (BBA),Master Of business Administration (MBALE) (PGDM full form )
BPO full form in hindi-जानिए बीपीओ का फुल फॉर्म हिंदी में
PGDM से नौकरी के अवसर
नामी संस्थानों के छात्रों का कैंपस सेलेक्शन होता है जिसमे देश दुनिया की नामी कंपनिया जॉब प्लेसमेंट देती है
उदाहरण के तौर पर hsbc ,kotak life ,induind bank ,godrej इत्यादि
PGDM से सैलरी
सैलरी -PGDM करने के बाद दक्षता परिक्षण के बाद कम्पनी के स्थिति अनुसार 25000 से
150000 तक मासिक आय की स्थिति बनती है।
PGDM से सम्बंधित जानकारी (PGDM full form ) आपको कैसी लगी जरूर कमेंट व शेयर करे
व इस साइट में शिक्षा सम्बन्धी जानकारी आपको मिलेगी। हमारी प्रयास रहेगी कुछ जानकारी आपको देते रहे। धन्यवाद्