what is Pegasus .Pegasus क्या है ?(पेगासस) android app spyware Pegasus शार्ट definition in Hindi Pegasus किसी उपकरण को क्या प्रभाव डालता है जानेगे
Pegasus क्या है ?
पेगासस Pegasus इजराइल द्वारा विकसित एक software प्रोग्राम है जिसकी सहायता से हम किसी भी एंड्राइड या IOS उपभोक्ता के व्यक्तिगत जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं
Pegasus एक महत्वपूर्ण software है जिसकी सहायता से हम किसी भी एंड्राइड या Ios उपभोक्ता के फ़ोन पर घुस कर वह जानकारी ले सकते जो हमारे लिए उपयोगी हो सकता है
इजराइल ने एक software बनाया जो Pegasus Spyware के नाम से जाना जाता है जो प्रोग्राम को किसी भी मोबाइल उपकरण या कंप्यूटर में भेजा जाता है और उनकी सारी गतिविधि को Pegasus Spyware के संचालक के पास पहुंचा देता है
Pegasus को NSO Groop अर्थात राष्ट्रीय सुरक्षा संगठन इजराइल के द्वारा तैयार किया गया है जिसका कार्य है संधिग्द व्यक्ति के उपकरण का निगरानी करना
इजराइल की कंपनी अपराधी व आतंकवादी गतिविधियों को करने वाले को टारगेट कर बनाया गया है Pegasus सॉफ्टवेयर को केवल किसी देश के सरकार को ही बेच सकते हैं यानि एकल वैधता किसी भी देश के लिए इसका किमत लगभग 70 लाख से अधिक है
Pegasus कैसे काम करता है
यह किसी भी मोबाइल उपकरण की खामियों का फायदा उठाता है भले ही उसमे सुरक्षा से सम्बंधित प्रोग्राम हों
यह spear fishing यानि चारा डालने वाली तकनीक का प्रयोग करता है इसमें वह कोई टेस्ट मेसेज ,प्रोग्राम्ड लिंक , मेल एड्रेस के जरिये सम्बंधित उपकरण पर भेजा जाता है
एवं ऐसा प्रोग्राम होते है जो स्वतः अपने को छुपाकर उस उपकरण की निगरानी कर डेटा को भेजता है
पहले, WhatsApp पर missed Call कर रिकॉर्ड को मिटा देता है