Most important सामान्य जानकारी Lucent Gk in Hindi ,Important GK ,Best Gk General Knowledge For Competition
सामान्य जानकारी – Lucent Gk in Hindi
बेलाडोना नामक औषधि एट्रोपा बेलाडोना नामक पौधे की जड़ (root)से बनायी जाती है।
इसका उपयोग सिरदर्द (headache), निद्रा लाने, तथा सिहरन रोकने में होता है।
व्यक्ति के इच्छानुसार आकुंचित और प्रसारित होने वाली पेशियों को ऐच्छिक पेशी कहते हैं।
तम्बाकू में निकोटिन और एनाबेसिन नामक एल्केलायड होते हैं, जो केन्द्रिय तंत्रिका तंत्र में शिथिलता उत्पन्न करते हैं।
जिन पेशीयों में इच्छानुसार आकुंचन एवं प्रसारण नहीं होता है वे अनैच्छिक पेशी कहलाती है।
खीरा, ककड़ी कदू, तरबूज सभी कुकरविटेसी कुल में आते हैं।
अंगों की संवेदना मस्तिष्क तक पहुंचाने वाली तंत्रिका को संवेदी तंत्रिका कहते हैं।
इफेड्रा के पौधे से इफेड्रीन नामक एल्केलायड निकाला जाता है, जो दमा एवं खांसी की दवा के रूप में काम आता है।
मस्तिष्क का आदेश अंगों तक पहुंचाने वाली तंत्रिका को प्रेरक तंत्रिका कहते हैं।
सबसे मोटा तना टेक्सोडियम मेक्सिकेनम् नामक अनावृतबीजी वृक्ष का होता है।
GK Lucent hindi
तंत्रिका तंत्र को केन्द्रिय और स्वायत दो तंत्रिका तंत्रों में विभाजित किया जाता है।
अनाज व घास का श्वेत चुर्ण रोग इरीसिफे नामक कवक से होता है। मस्तिष्क के तीन भाग होते हैं-प्रमस्तिष्क, अनुमस्तिष्क तथा अन्तस्था।
मस्तिष्क के अगले भाग को प्रमस्तिष्क कहा जाता है। प्रमस्तिष्क के पिछले भाग को अनुमस्तिष्क कहा जाता है।
बाजरे की हरित बाली रोग स्केलेरीस्पोटा-ग्रेमिनिकोला द्वारा होता है।
1845 ई. में आयरलैण्ड में भयंकर भुखमरी लेट ब्लाइट ऑफ पोटैटो रोग के कारण हुई थी।
मेरूरज्जू के सिरे पर एक छोटी सी गाँठ जैसा अंग है, जिसे अन्तस्था कहा जाता है।
मानव शरीर में लगभग 650 मांसपेशियाँ होती हैं।
मानव हृदय चार कोष्ठीय होता है। बच्चे के हृदय की धड़कन वयस्क व्यक्ति से ज्यादा होती है।
मनुष्य के शरीर में लगभग 50 लाख बाल होते हैं।
आँख के भीतर प्रकाश के प्रति संवेदनशील अंग का नाम रेटिना है।
स्त्री वर्ग में 23 जोड़े समजांतीय गुणसुत्र रहते हैं।
डी.एन.ए. कार्बनिक अम्ल है। इसे न्यूकिलोटाइड कहा जाता है।
जीवों के गुणसूत्र या जीन में अचानक परिवर्तन आ जाने के कारण इनमें जो परिवर्तन होता है उत्परिवर्तन कहा जाता है।
जल और स्थल दोनों पर समान रूप से रहने वाले जन्तु को उभयचर कहा जाता है।
प्रोटोजोआ एक कोशकीय जीव है। .
General lucent gk in hindi
जिन जीवों के शरीर का तापमान वातावरण के अनुसार घटता-बढ़ता रहता है उन्हें अनियततापी कहा जाता है।
नेत्रदान में प्रदाता की आंख से कार्निया निकालकर उसका उपयोग किया जाता है।
शरीर के भीतर रक्त परिभ्रमण में लगभग 23 सेकेंड का समय लगता है। प्रतिजन रासायनिक परिवर्तनों द्वारा शरीर के
प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करता है।
शरीर का सबसे कठोर तत्व दाँतों के ऊपर “एनामिल” होता है।
मनुष्य के शरीर में लगभग 65 प्रतिशत जल होता है।
मनुष्य के शरीर में 206 हड्डियाँ होती हैं।
हृदय की रक्त पम्प करने की क्षमता 4.5 लीटर प्रति मिनट होती है। कार्बोहाइड्रेट एवं वसा शरीर को ऊर्जा देते हैं।
वयस्क पुरूष के मस्तिष्क का वजन लगभग 1400 ग्राम होता है।
मलेरिया प्लाज्मोडियम् नामक परजीवी प्रोटोजोआ के कारण होता है। इसका संचारण मादा एनाफिलाज मच्छर करता है।
पीला ज्वर वाइरस के कारण होता है। इसका संचारण हेमोगोगस और इडिस जाति के मच्छर करते हैं।
शरीर की सबसे छोटी हड्डी कान की स्टीरप होती है।
शरीर की सबसे बड़ी हड्डी जाँघ की हड्डी फीमर होती है।
सामान्य व्यक्ति के हृदय का वजन लगभग 350 ग्राम होता है।
प्रोटीन शरीर की वृद्धि में सहायता करता है। (lucent GK)
Question Lucent GK
डेंगूज्वर वाइरस के कारण होता है। इसका संचरण इडिस इजिप्टा और न्यूलेक्स फटिगन्स मच्छर से होता है।
डर्माटोविया प्रोटोजोआ के कारण होता है। यह वॉटफलाई और सोरोफोरा जाति के मच्छर से होता है ।
आनुवांशिकता की मूल इकाई को जीन कहते हैं।
मनुष्य की कायिक कोशाओं में 46 गुणसूत्र होते हैं।
पुरूष वर्ग में 22 जोड़े अलिंगी सुत्री तथा एक जोड़ी लिंगसुत्री गुणसूत्र रहते है।
त्वचा के नीचे तेल और स्वेद ग्रन्थियाँ रहती हैं।
जीवन की उत्पत्ति तीन अरब वर्ष पूर्व हुई थी।
बैक्टीरिया में केन्द्रक और माइट्रोकॉण्ड्रिया नहीं पाया जाता है।
बैक्टीरिया को खाने वाले वाइरस को बैक्टीरियाफेग कहते हैं।
छिछले हैण्डपम्प से पानी पीने वालों को कामला, हैजा एवं टायफाइड रोग होने का खतरा रहता है।
एन्जाइम रासायनिक पदार्थ है, जो जीवी उत्प्रेरक का काम करता है।
कार्टिसोन, एड्रिनल कॉटेक्स द्वारा स्रावित हार्मोन है जिसकी कमी के कारण एडिसन रोग हो जाता है।
रोग के सम्भावित आक्रमण से बचने के लिए जो औषधि दी जाती है, उसे प्रोफाइलेक्टिक कहते हैं,
बी. सी. जी. यक्ष्भा निरोधक टीका है।
आर एच. फैक्टर की खोज लैण्ड स्टीनर तथा वीनर ने अफ्रीका के रीसस बन्दरों के रक्त में 1940 ई. में की थी।
मनष्य में लिंग निर्धारण पुरूषों के क्रोमोसोम पर निर्भर होता है, न कि स्त्रियों के।
मनुष्य के शरीर में 96000 किमी रक्त नलिकायें होती हैं।
हड्डी कंक्रीट जैसी मजबूत और ग्रेनाइट जैसी कठोर होती है, लेकिन दोनों पदार्थों की अपेक्षा हल्की होती हैं।
पाश्चुरीकरण आंशिक जीवाणुनाशन की प्रक्रिया है, जिसके द्वारा खाद्य पदार्थों में मौजूद रोगजनक जीवाणुओं को नष्ट किया जाता है।
विटामिन ए की कमी से रतौंधी हो जाती है।
हाइड्रोफोबिया न्यूट्रॉपिक वायरस के कारण होता है।
हिप्पोक्रेट्स को चिकित्साशास्त्र का जनक कहा जाता है।
‘स्वत: जनन के सिद्धान्त को फ्रांसिस रेड्डी ने असत्य सिद्ध किया। मायोलॉजी में पेशियों का अध्ययन किया जाता है।
स्वप्नों के अध्ययन को आनीरोलॉजी कहते हैं।
रक्त संलयन एक रोग है, जिसमें लाल रक्त कण नष्ट हो जाता है और हीमोग्लोबिन रक्त प्लाज्मा में निकल आता है।
रक्त डेक्सट्रोज और 38 प्रतिशत सोडियम् के घोल में 4°C तापक्रम पर सुरक्षित रखा जाता है।
उच्च रक्त चाप में हृदय की संकुचन संख्या, इसकी तीव्रता और रक्त में वृद्धि तथा धमनियों की लोचकता और इनके छिद्र की मुटाई में कमी आ जाती है।
निम्न रक्तचाप में हृदय की संकुचन संख्या और इसकी तीव्रता दोनों में कमी आ जाती है।
मनुष्य के सौन्दर्य के अध्ययन को केलोलॉजी कहते हैं।
पौधे अपना भोजन स्टार्च के रूप में तथा जन्तु अपना भोजन ग्लाइकोजन के रूप में संचित करते हैं।
कवक और जीवाणु अपघटक का कार्य करते हैं।
हृदय एक झिल्लीदार थैली में बन्द रहता है, जिसे हृदयावरण कहा जाता है।
निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिये नतोदर ताल का प्रयोग, तथा दूर दृष्टि दोष दूर करने के लिये उन्नतोदर ताल का प्रयोग किया जाता है।
वक्र दृष्टिकोण दूर करने के लिये बेलनाकार ताल का प्रयोग किया जाता है। त्वचा शरीर का विकारवाहक अंग है।
कुछ रक्त प्लीहा और यकृत की कोशिकाओं में तथा अघस्त्वक उत्तक में रिजर्व रहता है।
हृदय के क्षेपक कोष्टों से विभिन्न अंगों को रक्त पहुंचाने वाली वाहिका को धमनी कहा जाता है।
शरीर को विभिन्न अंगों से हृदय के ग्राहक कोष्ठों में रक्त लाने वाली वाहिकाओं को शिरा कहते है.
अद्धसुत्री विभाजन में गुणसूत्रों की संख्या आधी हो जाती है।
गुदे का भार लगभग 150 ग्राम होता है।
एक लीटर जल का भार 1000 ग्राम होता है तथा एक लीटर मूत्र का भार 1015-1020 ग्राम तक होता है।
शरीर की सबसे बड़ी रक्तवाहिका महाधमनी है।
समूहिका और समूहजन के आधार पर रक्तों के वर्गीकरण को रक्तवर्ग कहा जाता है.
जब भोजन में वसा की कमी होती है, तो यकृत के कार्बोहाइड्रेट के कुछ भाग को वसा में करके लीवर वसा उपापचय में भाग लेता है।
मनुष्य के रक्त में हीमोग्लोबिन होता है जिसमें लोहा पाया जाता है।
मूत्र में प्रोटीन की विधमानता को एल्बुमिनेभेह कहते हैं।
मनुष्य में सबसे अंत के गोलक दाँतों को अक्कल दाँत कहते हैं।
Lucent GK hindi me
0 वर्ग के रक्त वाले व्यक्ति को सार्विक दाता तथा AB वर्ग के रक्त वाले व्यक्ति को सार्विक अदाता कहा जाता है।
रक्त में A और B के अतिरिक्त एक और समूहजन पाया जाता है जिसे आर.एस.फैक्टर कहा जाता है।
इंसुलिन का समुचित स्राव न हो पाने पर मधुमेह हो जाता है।
रक्त के जलीय अंश को प्लाज्मा कहा जाता है।
रोग प्रतिकारक पदार्थ रक्त प्लाज्मा में पाया जाता है।
शरीर के लिये आयोडीन की प्रतिदिन आवश्यकता पुरूष के लिये 0.14 मिग्रा तथा महिला के लिये 0.10 मिग्रा होती है।
माइट्रोकॉण्ड्रिया में श्वसन के दौरान ऊर्जा निकलती है।
जीवाणु और नील हरित शैवाल के लवक को क्रोमेटोफोर कहते हैं।
लाल रक्त कण के कोशिकाद्रव्य में एक प्रोटीन वर्णक पाया जाता है जिसे हीमोग्लोबिन कहा जाता है।
शरीर में रोगाणुओं का आक्रमण होने पर श्वेत रक्त कणिकाओं की संख्या बढ़ जाती है।
श्वेत रक्त कण रोगाणुओं को अपने शरीर में फंसाकर मार डालता है, इस क्रिया को भक्षकाणु क्रिया कहते हैं।
केल्विन में मानव शरीर का सामान्य तापक्रम् 310 k होता है।
थायराक्सिन हार्मोन में आयोडीन होती है।
न्यूक्लिक अम्ल दो तरह का होता है – डी. एन. ए. तथा आर. एन. ए.।
रक्त का जमना एक रासायनिक तथा भौतिक प्रक्रिया है, जो हवा की उपस्थिति में होती है।
रक्त प्लाज्मा में एन्टिभाम्बिन पाया जाता है जिससे रक्त साधारणत: रक्त वाहिकाओं में नहीं जमता है। (Lucent GK hindi me)
General Knowledge-Lucent Gk in Hindi
डी.एन.ए. आनुवांशिक गुणों को माता-पिता से संतानों में पहुंचाते हैं। . आर.एन.ए. का मुख्य कार्य प्रोटीन संश्लेषण है।
प्रोटीन का निर्माण राइबोसोम पर होता है।
सबसे अधिक संख्या में गुणसूत्र ओफियोग्लोसम नामक फर्न में होते हैं। भोजन जब पक्वाशय में जाता है, इसमें यकृत से पित, अग्नयाशय से अग्न्याशयिक रस तथा इसुलिन आकर मिलते हैं।
क्लोरीन तत्व के असंतुलित मात्रा में लेने पर फ्लोरोसिस नामक रोग होता है।
वसीय अम्ल की कमी से फ्राइनोडर्मा नामक रोग होता है।
इल्बुमिन पानी में घुलनशील तथा पानी में जम जाती है।
छोटी आँत के दीवार से निकलने वाले रस को आन्त रस कहते हैं। आन्तरस में माल्टोज, सुक्रोज, लैक्टोज, तथा इरेप्सिन चार प्रकार के एन्जाइम पाये जाते है।
मानव शरीर में 22 प्रकार के अमीनो अम्ल पाये जाते हैं। (lucent gk in hindi)
इरेप्सिन प्रोटीन के अनपचे भाग को अमीनो अम्ल में परिवर्तित कर देता है।
छोटी आंत के प्रारंभिक भाग को पक्वाशय कहा जाता है। इसकी लम्बाई 12 इंच होती है
विटामिन B12 हड्डी की मज्जा के लाल रक्त कण की परिपक्वता के लिये अनिवार्य होती है
दूध में पोटैशियम, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट एवं प्रोटीन मिलता है।
अग्नयाशय एक साथ अन्तः स्त्रावी और बहिःस्रावी दोनों प्रकार की ग्रंथि है।
अग्नयाशय का एक भाग लैंगर हैन्स की दीपिका इंसुलिन का स्राव करती है।
लोहा “फेरीटीन” नामक एक लौह प्रोटीन के रूप में आँत के श्लेष्मा में अल्पकाल के लिये संग्रहित हो जाता है. और बाद में
हीमोग्लोबीन के निर्माण में चले जाते हैं।
यकृत कार्बोहाइड्रेट, वसा एवं प्रोटीन का उपापचय करता है।
सांस लेने की क्रिया 5 सेकेंड में अर्थात् 2 सेकेंड के निश्वसन तथा 3 सेकेंड में उच्छवसन से पूरी होती है।
ऑक्सीजन की कमी से हाइपोक्जिया नामक रोग होता है।
पित में कोई एन्जाइम नहीं पाया जाता, यह एन्जाइमों की क्रिया को तीव्र करता है।
फुफुस एक साथ श्वसन एवं उत्सर्जन दोनों कार्य करता है।
हीमोग्लोबिन को श्वसन वर्णक भी कहा जाता है। (lucent gk in hindi)
Latest Lucent gk in hindi
रूधिर की ऑक्सीजन वहन क्षमता हीमोग्लोबिन के कारण 70 गुणा बढ़ जाती है।
वृक्क जल में घुले कार्बनिक और अकार्बनिक पदार्थों को छानकर रक्त से अलग करता है।
वृक्क रक्त में लवण की सान्द्रता और जल की मात्रा को संतुलित करता है।
मनुष्य के शरीर में रूधिर प्रतिदिन लगभग 350 लीटर ऑक्सीजन शरीर की कोशिकाओं तक पहुंचाता है।
97 प्रतिशत ऑक्सीजन हीमोग्लोबिन द्वारा ले जाया जाता है, शेष_3 प्रतिशत रूधिर प्लाज्मा द्वारा।
वृक्क परासरण दाब का नियंत्रण करता है।
लार में टायलिन और माल्टोज दो प्रकार के एन्जाइम पाये जाते हैं।
जीवधारियों के लिये कम से कम 27 तत्वों की आवश्यकता होती है। जिनमें से 15 धातुएँ हैं।
एक जीन एक एन्जाइम की परिकल्पना बीक और टैटेन ने की।
अण्डे का आमलेट बनाने में प्रोटीन की गुणवत्ता खराब हो जाती है
अण्डपीत में कोलेस्टरॉल की मात्रा बहुत अधिक होती है जो कि हृदय रोग एवं एथिरोस्केलोरिस आदि रोगों को बढ़ावा देती है।
आमाशय की दीवार पर स्थित ग्रन्थियों से जो तीव्र आम्लिक रस निकलता है उसे आमाशयिक रस कहते हैं।
पचे भोजन का अवशोषण छोटी आंत में होता है।
पुरूष यौन हार्मोन का निर्माण अंडग्रंथि में होता है।
स्त्री यौन हार्मोन का निर्माण डिम्बाशय में होता है।
प्रथम परखनली शिशु का जन्म 1978 में इंग्लैण्ड में हुआ था.
ब्रायोफाइटा वे छोटे पौधे हैं जिनमें साधारण तने और पत्तियाँ होती हैं, लेकिन संवहन उत्तक नहीं होता।
टेस्टे स्टेरोन एवं एण्ड्रोस्टेरोन पुरूष यौन हार्मोन हैं।
प्रोजेस्ट्रान स्त्री हार्मोन है।
प्रोजेस्ट्रान को गर्भ हार्मोन भी कहा जाता है।
Hindi Lucent GK
सोमेटोआपिन नामक हार्मोन की कमी से बौनापन होता है तथा अधिकता से महाकायता होती है।
फीरोमोन्स नामक रासायनिक पदार्थ एक जन्तु के शरीर से स्रावित होते हैं तथा अपने ही जाति के अन्य सदस्यों के आचरण तथा वर्द्धन को प्रभावित करते हैं।
रिलेक्सिन नामक हार्मोन बच्चे के जन्म के समय माता की सहायता करता है।
रिफम्पिसीन नामक दवा यक्ष्मा और कुष्ट रोगों की चिकित्सा के लिये उपर्युक्त मानी जाती है।
यकृत मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है।
पित का स्राव यकृत में होता है।
तंत्रिका तंत्र की इकाई को न्यूरान कहते हैं।
श्वसन दो प्रकार के होते हैं – अवायवीय तथा वायवीय श्वसन।
जलीय जन्तुओं में श्वसन के अंग गिल या क्लोम होते हैं, जबकि स्थलीय जन्तु में फेफड़े पाए जाते हैं।
यकृत के नीचे नासपाती के आकार की एक छोटी सी थैली है, जिसे पिताशय कहा जाता है।
एल. एस. डी. अरगॉट से प्राप्त होता है, जो एक कवक है।
मेरूरज्जु मस्तिष्क का विस्तार है, तो मेरूदंड के भीतर तीन प्रकार की झीलियों में बंद रहता है।
यीस्ट का प्रयोग डबल-रोटी बनाने में किया जाता है।
यीस्ट में थाईमिन, राइबोफ्लेबिन तथा बायोटिन आदि विटामिनों की अधिकता के कारण इसके टेबलेट और केक खाने के काम आते हैं।
ग्रंथि कोशिकाओं का एक समूह है, जिससे स्रावित रसायन को हार्मोन कहते हैं।
पेनीसिलीन नामक एंटीबायोटिक पेनीसलीयम नामक कवक से प्राप्त किया जाता है।
जो ग्रंथि नलिका के माध्यम से अपना स्राव स्रावित करती है उसे नलिका युक्त ग्रंथि कहा जाता है।
जिन ग्रंथियों में नलिकायें नहीं होती उन्हें अन्त:स्रावी ग्रन्थि कहते हैं। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक हेनीमन हैं।
विकिरण चिकित्सा में कोबाल्ट-60 का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि इससे गामा किरणें निकलती हैं।
थायरॉयड ग्रन्थि के वृद्धि को घेंघा कहा जाता है।
थायरॉयड को सक्रिय रखने के लिये आयोडिन की आवश्यकता होती है। एस्प्रिन के सेवन से हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है।
एस्प्रिन की खोज ब्रिटिश वैज्ञानिक जानवान ने 1982 ई. में की थी।
Letest Hindi Lucent Gk
पाराथायरॉयड ग्रंथि रक्त में कैल्शियम की मात्रा को नियंत्रित रखती है।
दोनों गुर्दे पर एक-एक अन्तःस्रावी ग्रन्थि है, इसे अधिवृक्क कहा जाता है। अ
धिवृक्क ग्रन्थि से स्रावित हार्मोन को कार्टिकोस्टेरायड और एपिनेफ्रिन कहा जाता है।
यौन ग्रंथियाँ दो प्रकार की होती हैं-अंडग्रंथि और डिम्बाशय।
शरीर में ताप का नियमन मस्तिष्क के हाइपोथैलमस नामक अंग से होता है।
प्रोटीन का अणु कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन से मिलकर बना होता है।
नीली व्हेल विश्व में सबसे बड़ा भारी स्तनी है। (lucent gk in hindi)
संसार का सबसे बड़ा स्थलीय स्तनधारी अफ्रीकन हाथी है।
विश्व का सबसे बड़ा पक्षी शुतुरमुर्ग है।
सबसे बुद्धिमान कपि चिम्पैन्जी है।
सबसे छोटा पक्षी क्यूबा का हमिंग बर्ड, है।
चीता संसार का सबसे तेज दौड़ने वाला प्राणी है।
एल्बाटास सबसे बड़ा समुद्री पक्षी है।
स्टोनमीन सबसे अधिक विषैली मछली है। (lucent gk in hindi)
लौंग के तेल का प्रमुख घटक यूरेनाल है, जो दाँत का दर्द दूर करने में सहायक होती है।
युग्लिना एक प्रोटोजोआ है फिर भी इसमें क्लोरोफिल पाई जाती है।
मनुष्य के पूर्वज बन्दर न होकर कपि है।
कार्बन 14 से जीवाश्मों की आयु का पता लगाया जाता है।
शैवाल में पर्णहरित रहता है।
कवक में पर्णहरित नहीं रहता है।
गुर्दा संबंधी रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिये डायलिसिस का प्रयोग किया जाता है।
- Blog
- Computer
- Constitution Of India
- English
- General Knowledge
- Geography
- hindi
- Quiz GK
- Science
- science hindi
- social-science
- Uncategorized
- USA
- गणित
- छत्तीसगढ़
- जीव-विज्ञान
English Lucent Gk
The medicine called Belladonna is made from the root of the plant called Atropa belladonna.
It is used for headache, drowsiness, and to prevent tremors.
Muscles that are fed and disseminated according to one’s will are called voluntary muscles.
Tobacco contains alkaloids called nicotine and anabasin, which cause central nervous system dysfunction.
Muscles that do not have the flexion and transmission at will are called involuntary muscles.
Cucumber, cucumber kadu, watermelon all come in the Kukarwitsi clan.
Sensation of organs The nerve that reaches the brain is called sensory nerve.
An alkaloid is extracted from the plant of ephedra called ephedrine, which is used as a medicine for asthma and cough.
The nerve that carries the command of the brain to the organs is called the inspiratory nerve.
The thickest stem is of the exposed tree seed called Texodium mexicanum.
The nervous system is divided into two central and autonomic nervous systems.
White leprosy of grain and grass is caused by a fungus called Erysiphae. There are three parts of the brain – cerebrum, cerebellum and endometrium.
The front of the brain is called the cerebrum. The posterior part of the cerebrum is called cerebellum.
Bajre’s green Bali disease is caused by Scleriospota-graminicola.
In 1845, severe starvation in Ireland was caused by the Late Blight of Potato disease.
At the end of the spinal cord is a small knot-like organ called the endostrum.
There are about 650 muscles in the human body.
The human heart is four-sided. The heartbeat of a child is more than that of an adult person.
There are about 5 million hairs in human body.
Lucent gk Question Answer
The retina is the name of the light-sensitive organ within the eye.
There are 23 pairs of homologous chromosomes in the female category.
Dna Organic acid. This is called nucleotide.
Mutations that occur due to sudden changes in the chromosomes or genes of organisms are called mutations.
Animals that live equally on both water and land are called amphibians.
Protozoa is a cellular organism. .
Organisms whose body temperature fluctuates according to the environment are called non-violent.
In the eye donation, it is used to remove the cornea from the eye of the provider.
It takes about 23 seconds for the blood to travel inside the body. Antigen chemical changes in the body
Strengthens the immune system.
The most rigid element of the body is the “enamel” above the teeth.
Humans have about 65 percent water in their body.
There are 206 bones in a human body.
The heart’s ability to pump blood is 4.5 liters per minute. Carbohydrates and fats give energy to the body.
The brain of an adult man weighs about 1400 grams.
Malaria is caused by a parasitic protozoa called plasmodium. It is transmitted by the female anaphylase mosquito.
Yellow fever is caused by a virus. It is transmitted by mosquitoes of Hemogogus and Idris species.
Ear stipe is the smallest bone in the body.
The largest bone of the body is the femur of the thigh.
The weight of a normal person’s heart is about 350 grams.
Protein helps the body grow.
Dengue is caused by a virus. It is transmitted by the genus Idris egypt and Nulex fattigans.
Dermatovia is caused by protozoa. It originates from the mosquito of the Wattfly and Sorophora species.
The basic unit of heredity is called a gene.
Basic Lucent Gk Knowledge
Human body cells have 46 chromosomes.
In the male category, there are 22 pairs of Alingi Sutri and one pair of Lingusutri chromosomes.
There are oil and sweat glands under the skin.
Life originated three billion years ago.
The nucleus and mitochondria are not found in bacteria.
The virus that feeds on bacteria is called bacteriafeg.
Drinking water from shallow hand pumps puts the risk of Kamala, cholera and typhoid disease.
Enzyme is a chemical substance that acts as a GV catalyst.
Cartisone, a hormone secreted by the adrenal cortex, causes Addison’s disease due to deficiency.
The medicine given to avoid the possible attack of the disease is called prophylactic,
B. C. G. Tuberculosis is a vaccine.
The RH factor was discovered by Land Steiner and Wiener in the blood of Rhesus monkeys in Africa in 1940 AD.
Sex determination in manus depends on the chromosome of males and not females.
There are 96000 km of blood vessels in the human body.
The bone is strong like concrete and hard as granite, but both are lighter than material.
Pasteurization is the process of partial bacteriosis, by which pathogenic bacteria present in foods are destroyed.
Vitamin A deficiency leads to night blindness.
Hydrophobia is caused by neutropic viruses.
Hippocrates is called the father of medicine.
Genral -Lucent Gk
Francis Reddy disproved the principle of automatic reproduction. Muscles are studied in myology.
The study of dreams is called onerology.
Blood fusion is a disease in which red blood particles are destroyed and hemoglobin is released into the blood plasma.
The blood is kept in dextrose and 38% sodium solution at 4 ° C temperature.
In high blood pressure, the number of contractions of the heart, its intensity and increase in blood and the elasticity of the arteries and their perforation decreases.
In high blood pressure, there is a decrease in the number of contractions of the heart, its intensity and increase in blood, and the elasticity of the arteries and their perforation.
Low blood pressure reduces both the heart’s contraction number and its intensity.
The study of the beauty of man is called kelology.
Plants store their food in the form of starch and animals store their food in the form of glycogen.
Fungi and bacteria act as decomposers.
The heart remains closed in a membranous sac, called a cardioid.
Natodar rhythm is used to remove myopia, and advanced vision rhythm is used to remove myopia.
A cylindrical rhythm is used to correct the curve approach. Skin is the vascular organ of the body.
Some blood remains in the cells of the spleen and liver and in the semiotic tissue.
The vessel that carries blood to various organs from the interstitial cells of the heart is called an artery.
The veins that carry blood from different parts of the body to the heart cells of the heart are called veins.
The number of chromosomes in the half-and-half division is halved.
The weight of the kidney is about 150 grams. (lucent gk in hindi)
One liter of water weighs 1000 grams and one liter of urine weighs 1015-1020 grams.
The largest aorta in the body is the aorta.
The classification of blood on the basis of grouping and grouping is called blood group.
When there is a deficiency of fat in food, the liver participates in fat metabolism by converting some part of the liver’s carbohydrates into fat.
Human blood contains hemoglobin in which iron is found.
The existence of protein in urine is called albuminabheh.
The innermost round teeth in humans are called akkal teeth.
A person with blood of 0 category is called a universal donor and a person with AB class of blood is called a universal donor.
In addition to A and B in the blood, there is another group known as RS factor.
Lack of insulin leads to diabetes.
The aqueous fraction of blood is called plasma.
The antimicrobial substance is found in blood plasma.
The daily requirement of iodine for the body is 0.14 mg for men and 0.10 mg for women.
In mitochondria, energy is released during respiration.
The fungus of bacteria and indigo green algae is called chromatophore.
A protein pigment is found in the cytoplasm of the red blood cell called hemoglobin.
The number of white blood cells increases when microbes are attacked in the body.
White blood particles kill germs by trapping them in their body, this action is called bhaktakran kriya.
The normal body temperature in Kelvin is 310 k.
The thyroxine hormone contains iodine.
There are two types of nucleic acids – DN. a. And R. N. a..
Blood coagulation is a chemical and physical process that occurs in the presence of air.
Antibombin is found in the blood plasma from which blood does not normally accumulate in the blood vessels.
lucent gk in English
Dna Transmit genetic traits from parents to offspring. . Rna The main function of is protein synthesis.
Proteins are formed on the ribosome.
The highest number of chromosomes are in the fern called Ophioglossum. When food enters the pancreas, it is found in the liver from the liver, pancreatic juice from the pancreas and isulin.
Fluorosis is a disease caused by unbalanced intake of chlorine.
Lack of fatty acids causes a disease called Phrenoderma.
Ilbumin is soluble in water and freezes in water. (lucent Gk)
The juice coming out of the small intestine wall is called Anta Ras. Maltose, sucrose, lactose, and epsin are the four types of enzymes found in the interior.
There are 22 types of amino acids found in the human body.
Erepsin converts the untreated portion of the protein into amino acids.
The initial part of the small intestine is called the uterus. It is 12 inches in length
Vitamin B12 is essential for maturation of red blood cells of bone marrow.
Milk contains potassium, calcium, carbohydrates and protein. (lucent gk in hindi)
The pancreas is simultaneously both endocrine and exocrine gland.
A portion of the pancreas secures insulin by the dipstick of Langer Haines.
Iron is stored in the intestinal mucosa in the form of an iron protein called “ferretin”. And later
Go into the manufacture of hemoglobin. (lucent gk in hindi)
The liver metabolizes carbohydrates, fats and proteins.
Breathing is completed in 5 seconds, ie, 2 seconds of breathing and 3 seconds of exhalation.
Lack of oxygen causes a disease called hypoxia.
No enzyme is found in the stomach, it intensifies the action of enzymes.
Pleural performs both respiratory and excretory functions simultaneously.
Hemoglobin is also called respiratory pigment.
The oxygen carrying capacity of blood is increased 70 times due to hemoglobin.
The kidneys filter the organic and inorganic materials dissolved in water and separate them from the blood.
Renal balances the concentration of water in the blood and the amount of water.
The blood in the human body carries about 350 liters of oxygen per day to the cells of the body.
97 percent of oxygen is transported by hemoglobin, the remaining 3 percent by blood plasma.
Renal osmosis controls pressure.
Two types of enzymes are found in saliva in tyline and maltose.
At least 27 elements are required for living organisms. (lucent gk in hindi)
please share