Central Government Scheme 19 to 2021 वर्ष 2019 से 2021 तक की महत्वपूर्ण सरकारी योजनायें (Kendriya Sarkari Yojana 19-20-21 , Currant affairs for -Upsc ,Cgpsc ,
Kendriya Sarkari Yojana 19-20-21 | केन्द्रीय योजनायें
योजना-सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना ‘सुमन
प्रारम्भ तिथि-10 अक्टूबर, 2019 (नई दिल्ली)
उद्देश्य-अस्पताल में मातृ और शिशु की मृत्यु की रोकथाम, भुगतान रहित तथा सम्मान जनक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना।
योजना-खाद्य सुरक्षा मित्र योजना
प्रारम्भ तिथि-16 अक्टूबर, 2019 (नई दिल्ली)
उद्देश्य-खाद्य सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना और ‘इट राईट इंडिया’ अभियान को व्यापक बनाना।
योजना-अटल भूजल मिशन
प्रारम्भ तिथि-25 दिसम्बर 2019
उद्देश्य-विज्ञान भवन नई दिल्ली में प्रारंभ, 07 राज्यों के 78 जिले शामिल
योजना-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
प्रारम्भ तिथि-26 मार्च 2020
उद्देश्य-कोविङ-19 महामारी से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने की रूपये 1.70 लाख करोड़ की योजना
योजना-आत्मनिर्भर भारत अभियान
प्रारम्भ तिथि-12 मई 2020
उद्देश्य-कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लागू की गयी परिस्थितियों से उबरने के लिए अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में जान फूंकने की योजना प्रधानमत्री द्वारा घोषणा।
योजना-गोल (गोइंग ऑनलाईन एज लीडर्स)
प्रारम्भ तिथि-15 मई 2020
उद्देश्य- आदिवासी मंत्रालय एवं फेसबुक की संयुक्त पहल के तहत आदिवासी युवाओं को सशक्त बनाए जाने की योजना।
योजना-प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
प्रारम्भ तिथि-01 जून 2020
उद्देश्य-कोविड-19, वैश्विक महामारी तथा इसके परिणाम स्वरूप किए गए लॉकडाउन से पथ विक्रेताओं (street Vendor’s) अथवा रेहड़ी वालों की आजीविका बुरा है। उनकी स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरूआत की गई।
केन्द्रीय सरकारी योजनायें सूची-Central Govt. Scheme– Sarkari Yojana
योजना-प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
प्रारम्भ तिथि-10 सितम्बर 2020
उद्देश्य-लक्ष्य सम्पोषणीय और उत्तरदायी विकास के द्वारा नीली क्रांति लाना।
अवधि-5 वर्षीय (2020-21 से 2024-25)
योजना-प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0
प्रारम्भ तिथि-15 जनवरी, 2021
उद्देश्य-युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें कुशल श्रमिक बनाया जा सकेगा।
योजना-‘गो इलेक्ट्रिक अभियान
प्रारम्भ तिथि-19 फरवरी, 2021
उद्देश्य-देश में ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने। यह अभियान लागत प्रभावी, पर्यावरण अनुकूलऔर स्वदेशी इलेक्ट्रिक उत्पादों को बढ़ावा देगा।
योजना-तीव्र मिशन इन्द्रधनुष 3.0
प्रारम्भ तिथि-19 फरवरी, 2021
उद्देश्य-देशभर में टीकाकरण कवरेज का विस्तार करने के लिए ‘तीव्र मिशन इन्द्रधनुष 3.0’ टीकाकरण कार्यक्रम लाँच। इसका उद्देश्य उन बच्चों और गर्भवती महिलाओं तक पहुँचने का है, जो नियमित टीकाकरण कार्यक्रम से वंचित या छूट गए हैं।
योजना-ग्राम उजाला कार्यक्रम (GRAM UJALA Programme)
प्रारम्भ तिथि-19 मार्च, 2021आरा ग्राम (बिहार)
उद्देश्य-ग्रामीण उपभोक्ताओं को कार्यशील तापदीप्त बल्ब (Working Incandescent Bulbs) जमा करने के बदले एलईडी बल्ब दिए जाएंगे।
योजना-जल शक्ति अभियान
प्रारम्भ तिथि-22 मार्च 2021
उद्देश्य-वर्षा की बूंदो को सहेजते हुए जल का संरक्षण करना। थीम – कैच द रेन : व्हेयर इट फाल्स, व्हेन इट फाल्स ।
योजना-‘जय सहकार कार्यक्रम
प्रारम्भ तिथि-13 अप्रैल, 2021
उद्देश्य-यह कार्यक्रम कोऑपरेटिव के माध्यम से देश के किसानों को मजबूत करने पहल है।
योजना-आहार क्रांति मिशन
प्रारम्भ तिथि-14 अप्रैल, 2021
उद्देश्य-यह पोषण तथा भारत में स्थानीय रूप से उपलब्ध पौष्टिक भोजन, फलों और सब्जियों तक पहुँच स्थापित करने के बारे में समर्पित मिशन है। इसका आदर्श वाक्य ‘उत्तम
आहर-उत्तम विचार या अच्छा आहार-अच्छी अनुभूति है।
योजना-PM CARES फॉर चिल्ड्रन-एम्पॉवरमेण्ट ऑफ कोविड अफेक्टेड चिल्ड्रन’ योजना
प्रारम्भ तिथि-29 मई, 2021
उद्देश्य-इसके तहत कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर मासिक वित्तीय सहायता और 23 वर्ष की आयु पूरी करने पर PM CARES से 10 लाख की राशि मिलेगी।
योजना-युवा प्रधानमंत्री योजना
प्रारम्भ तिथि-29 मई, 2021
उद्देश्य-यह देश में पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावो देने और भारत और भारतीय लेखन को विश्व स्तर पर प्रोजेक्ट करने के लिए 30 वर्ष से कम आयु के युवा और
उभरते लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक लेखक परामर्श कार्यक्रम है।
योजना-सीनियरकेयर एजिंग ग्रोथ इंजन (SAGE)कार्यक्रम
प्रारम्भ तिथि-04 जून, 2021
उद्देश्य-यह कार्यक्रम बुजुर्ग देखभाल के लिए सेवाएँ प्रदान करने के क्षेत्र में उद्यमिता में रूचि रखने वाले व्यक्तियों की सहायता के लिए शुरू किया गया है।
योजना-ई-100 परियोजना
प्रारम्भ तिथि-05 जून, 2021 (पुणे)
उद्देश्य-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पुणे में इस परियोजना की शुरूआत की गयी। इसका उद्देश्य भारत में इथेनॉल उत्पादन तथा वितरण के लिए नेटवर्क स्थापित करना है।
योजना-गहरे समुद्र अभियान
प्रारम्भ तिथि-16 जून, 2021
उद्देश्य-इस परियोजना का उद्देश्य गहरे समुद्र में संसाधनों का पता लगाना और महासागरीय संसाधनों के सतत उपयोग के लिए गहरे समुद्र प्रौद्योगिकियों को विकसित करना है।
योजना-NIPUN भारत कार्यक्रम
प्रारम्भ तिथि-05 जुलाई, 2021
उद्देश्य-03 से 09 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की सीखने की जरूरतों को पूरा करना।
योजना-उज्जवला 2.0
प्रारम्भ तिथि-10 अगस्त 2021 महोबा (उत्तर प्रदेश)
उद्देश्य-प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य तय समय के पहले हुआ पूरा अब उज्जवला 2.0 के तहत 1 करोड़ और मुफ्त गैस कनेक्शन।
योजना-राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन
प्रारम्भ तिथि-15 अगस्त, 2021 को
उद्देश्य-इसका उद्देश्य भारत को हरित हाइड्रोजन का उत्पादन और निर्यात का वैश्विक केन्द्र बनाना है। इस मिशन के लिए सालाना 12 ट्रिलियन डॉलर खर्च किए जाएंगे।
योजना-राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाईन(NMP) योजना 2021
प्रारम्भ तिथि-23 अगस्त, 2021(घोषणा)
उद्देश्य-• बुनियादी ढाँचा क्षेत्र के विकास हेतु 6 लाख करोड़ रूपये की प्राप्ति हेतु केन्द्र सरकार द्वारा अपनी बाऊन फील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर संपत्तियों से पैसे जुटाने की
योजना है।
योजना-सुजलम अभियान
प्रारम्भ तिथि-25 अगस्त, 2021
उद्देश्य-जल शक्ति मंत्रालय द्वारा शुरू इस अभियान का उद्देश्य अपशिष्ट जल प्रबंधन करना तथा खुले में शौचमुक्त गांवों का निर्माण करना है।
योजना-शून्य अभियान
प्रारम्भ तिथि-15 सितम्बर, 2021
उद्देश्य-शून्य प्रदूषण नितरण वाहनों को बढ़ावा देना तथा शहरी क्षेत्र में डिलीवरी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बल देना है।
योजना-आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन 2021 Visit-https://pmjay.gov.in/hi
प्रारम्भ तिथि-27 सितम्बर, 2021
उद्देश्य-आधुनिक हेल्थ केयर सिस्टम से नागरिकों का सशक्तिकरण लक्ष्य – देश के प्रत्येक नागरिक का यूनिक हेल्थ कार्ड बनाना।
योजना-स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0
प्रारम्भ तिथि-01 अक्टूबर, 2021
उद्देश्य-ठोस कचरा प्रबंधन, खुले में शौच मुक्त शहर आदि पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा।
योजना-AMRUT 2.0
प्रारम्भ तिथि-01 अक्टूबर, 2021
उद्देश्य-इसके तहत 2.68 करोड़ नल कनेक्शन प्रदान करके 4700 शहरी निकायों को 100 प्रतिशत पानी की आपूर्ति करना है। इसमें सर्कुलर इकोनॉमी सिद्धांत को अपनाया जाएगा।
योजना-MITRA योजना
प्रारम्भ तिथि-06 अक्टूबर, 2021
उद्देश्य-कपड़ा उद्योग में निवेश को आकर्षित करना तथा इसे विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना।
योजना-प्रधानमंत्री गति शक्ति मिशन
प्रारम्भ तिथि-13 अक्टूबर, 2021
उद्देश्य-अवसंरचना संपर्क परियोजनाओं की एकीकृत योजना के निर्माण और इसके समन्वित क्रियान्वयन के लिए 16 मंत्रालयों को एक साथ लेने हेतु
योजना-पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन 2021
प्रारम्भ तिथि-25 अक्टूबर, 2021 वाराणसी (उ.प्र.)
उद्देश्य-6400 करोड़ रूपये के निवेश के जरिये हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त किया
जायेगा। 29000 स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों का नेटवर्क।
Kendriya Sarkari Yojana 19-20-21 List आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करें |
Reasoning Question in Hindi महत्वपूर्ण रीजनिंग प्रश्न हिंदी में