JEE full form जेईई का फुल फॉर्म

आईये जानते है JEE full form जेईई का फुल फॉर्म क्या होता है JEE abbreviation क्या होता है JEE Main व  JEE Advance क्या होता इसकी परीक्षा कैसी होती है इसकी संक्षिप्त जानकारी यहाँ पर बताया गया है ।


Full form of JEE-फुल फॉर्म जेईई

जेईई JEE full form होता है Joint Entrance Examination या हिंदी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा Jee abbreviation होता है Joint Entrance Examination यह एक बड़ी परीक्षा है जिससे देश के भावी इंजीनियर बनते है ।


what is JEE
exam जेईई परीक्षा क्या है


हर किसी का सपना होता है इंजीनियर बनना , राज्य स्तर पर इंजीनियर बनने के लिए हर प्रदेश की अलग अलग परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित होती है . परन्तु राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा JEE exam है ।

यह हर वर्ष काबिल छात्रों का चयन कर इंजीनियर कॉलेजो तक पहुंचाती है यहाँ पहुँच कर इंजीनियर की बेचलर डिग्री B.E,B.Tech.,इत्यादि उपाधि प्राप्त करते हैं।


जेईई ( JEE )के आयोजक (Organization) कौन 


पहले राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएसई इसका परीक्षा AIEEE व IIT-JEE के रूप में करता था जिस पर देश भर परिक्षार्थी शामिल होते थे परन्तु अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD Or Ministory Of Human Resource Development, जिसे अब भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय
(GOI or Government Of India) के रूप में जाना जाता है, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA Or National Testing Agency) को एक स्वायत्त ,स्वतंत्र, आत्मनिर्भर परीक्षण संस्था के रूप में स्थापित किया गया है।

उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करने के लिए कुशल, पारदर्शी और अंतरराष्ट्रीय मानकों के परीक्षण के लिए अधिनियम 1860 के तहत निर्धारित मापदंड के अनुसार किया जाता है।

उच्च शिक्षा विभाग(Higher Education Department), मानव संसाधन विकास मंत्रालय (अब शिक्षा मंत्रालय के रूप में जाना जाता है), भारत सरकार ने 2019 से संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई (मुख्य/ JEE Main) आयोजित करने की जिम्मेदारी एनटीए को दिया गया है ।


संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन/JEE Main) में दो पेपर शामिल होते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन/ JEE Main) में दो पेपर शामिल होते हैं। पेपर 1 एनआईटी (NIT), आईआईआईटी (IIT),


अन्य केंद्रीय रूप से वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (CFTI), संस्थानों / विश्वविद्यालयों द्वारा वित्त पोषित / मान्यता प्राप्त राज्य संस्थानों द्वारा भाग लेने के साथ-साथ जेईई (JEE)के लिए पात्रता परीक्षा में मान्यता प्राप्त है। (उन्नत /Advance), जो आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य Joint Entrance Examination


यह परीक्षा के मुख्यत दो प्रमुख पेपर है।
(1)जेईई मुख्य (JEE Main) (2)जेईई उन्नत (JEE Advance)
इन दोनों पेपर में विद्यार्थी दोनों पेपर को एक साथ दिला सकते है या इन दोनों पेपर में केवल एक पेपर दिला सकते दोनों में एक काफी कठिन पेपर होता है और इसमें विशेष अंतर होता है हालाँकि ये दोनों बेचलर डिग्री देते हैं।
JEE Main के लिए योग्यता
ग्यारहवी व बारहवी उत्तीर्ण विद्यार्थी इस परीक्षा के योग्यता रखते हैं परन्तु भौतिक, गणित ,रसायन विषय वाले छात्र होने आवश्यक हैं .या जो अभी इन्ही विषयों के साथ बारहवी में पढ़ रहें हैं . या बारहवी के समकक्ष भौतिक, गणित ,रसायन विषय वाले छात्र योग्य हैं ।


JEE Main का पेपर


जेईई मुख्य की परीक्षा ऑनलाइन होती है इस परीक्षा में कुल मिलाकर 90 प्रश्न होते हैं जिसमे गणित के 30 प्रश्न भौतिक के 30 प्रश्न ,रसायन के 30 प्रश्न होते हैं और यह कुल 360 का पेपर होता है। सभी बहु वैकल्पिक होते है कुल चार विकल्प में एक सही विकल्प होता है सही उत्तर पर चार अंक व गलत उत्तर पर 1/4 के अनुपात में अंक काटा जाता है अर्थात माइनस अंक पद्धति है।
JEE Main Attempt कितनी बार
यदि आप बारहवी में है तब से लेकर 3 साल तक आप इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं साल में यह 2 बार परीक्षा आयोजित होती है यानि कुल मिलाकर अधिकतम 6 बार इस JEE Main परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
Official Website Link- jeemain.nta.nic.in इस लिंक पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त किया जा सकता है ।
JEE Main में प्रवेश
यदि आपने इस परीक्षा में काफी ज्यादा अंक प्राप्त किया है तो आपको NIT या IIT जैसे देश के नामी संस्थानों में प्रवेश की सम्भावना बढ़ जाती है कम अंको के आधार पर अन्य इंजीनियर कॉलेजो में प्रवेश मिल सकता है अंको का कम या ज्यादा होना आपके प्रवेश के लिए निर्भर होगा।


JEE Advance की परीक्षा


यह JEE Main की तरह JEE Advance भी एक प्रवेश परीक्षा है लेकिन यह परीक्षा काफी अलग है यह JEE Main का उच्चतम स्तर है इसमें वही परिक्षार्थी योग्यता रखता है जिसने JEE Main में उत्तीर्ण एक लाख पचास हजार (1,50,000 ) छात्रों में से एक हों यह देश की प्रमुख नामी संस्थानों में प्रवेश सुनिश्चित करती है।


JEE Advance की परीक्षा के लिए योग्यता


इसमें वह विद्यार्थी जिसने बारहवी 75 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण किया हो ( सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग )

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग के लिए न्यूनतम 65 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो इसमें जिनकी वरीयता JEE Main में लगभग दो लाख (2,00,000 ) हो सम्भावना बनती है ।

ज्ञात हो की लगभग 1,50,000 एक लाख पचास हजार विद्यार्थी ही JEE Advance की परीक्षा में बैठ सकते हैं और उम्र 25 वर्ष से कम हो ,2 बार /प्रतिवर्ष ही यह JEE Advance की परीक्षा दे सकता है।
JEE Advance पेपर Pattern
यह परीक्षा काफी कठिन मानी जाती है इसमें भी भौतिक, गणित ,रसायन विषय होते है इसमें काफी मेहनत व लगन की जरुरत होती है इसमें परीक्षा दो स्तर पर होती है यह भी बहुविकल्प व नकारात्मक मूल्यांकन किया जाता है।


JEE Advance आवेदन कैसे करें


जेईई मेन JEE Main का रिजल्ट आने के बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Official Website Link- jeeadv.ac.in इस लिंक पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त किया जा सकता है
JEE Advance पास के बाद प्रवेश

हमारे देश में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान या IIT यह देश का नामी संस्थान है JEE Advance पास के बाद प्रवेश की संभावना होती है लेकिन देश के अन्य संस्थान भी JEE Advance के आधार पर प्रवेश देते हैं।
जैसे –RGIPT-राजीव गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी राय बरेली
IISER-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च -तिरुआन्त्पुरम ,मोहाली ,भोपाल ,
पुणे ,कोलकाता
IIST-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी -तिरुआन्त्पुरम
Update – अन्य विषय के विद्यार्थी के इसमें पहले शामिल नहीं हो सकते थे परन्तु वर्तमान सरकार इस पर बदलाव की दिशा में काम कर रही है।

यह JEE full form जेईई का फुल फॉर्म की जानकारी कैसी लगी  अपने प्रियजनों के साथ जरूर शेयर करें ।

और पढ़े 

Environment Chemistry-Multiple Choice Question

Environmental chemistry Mcq Quiz

What is the full form of IPM ?