Google Word Coach kya Hai गूगल वर्ड कोच क्या है ? यह एक बेहतरीन नया फिचर हाल में ही Google के द्वारा लांच किया गया
जिसका उद्देश्य अपने उपभोक्ता को जो गैर अंग्रेजी भाषी है उन्हें Quiz के साथ साथ शब्दावली को इम्प्रूव करना ।
Google Word Coach kya Hai गूगल वर्ड कोच क्या है ?
Google word Coach kya Hai Google Search Engine दुनिया भर में अपने उत्पादों (Software ,Game) को नए संस्करण में पेश करते हुए सबसे आगे है ।
यह Quiz मुख्यतः उनके लिए है जिस देश में लोग अंग्रेजी भाषा के कम जानकार है यह search रिजल्ट पर नहीं दिखाई देगा जहाँ English उस देश की प्रमुख भाषा है ।
Google word Coach शब्दावली या vocabulary को खेल खेल के माध्यम से बढ़ाने में मदद करता है जिससे आपकी अंग्रेजी में पकड़ अच्छी हो ।
हमारा भारत देश में विभिन्न भाषा भाषी लोग है यदि आपको अंग्रेजी में कठिनाई है तो आप इसका उपयोग करके अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं ।
Google बाकी Search Engine से प्रतिस्पर्धा और बड़े उपभोक्ता को ध्यान में रखकर बनाया गया नया फिचर है ।
कब Google word coach को लांच किया गया
Google word coach गेम को फ़रवरी 2018 को लांच किया गया था ।
यह गैर इंग्लिश भाषी लोगो के देशों के लिए लाया गया था ।
गूगल वर्ड कोच में क्या सीख सकते है
अनुवाद से सम्बन्धित quiz खेल सकते हैं ।
Quotes से सम्बंधित quiz खेल सकते है ।
Phrase से सम्बन्धित quiz
इसके अलावा Grammatically Error सम्बन्धित Quiz खेल सकते हैं ।
गूगल वर्ड कोच को कैसे खोले
सबसे पहले कोई भी ब्राउजर पर Google Word Coach सर्च करें ।
आपको https://www.googlewordscoach.com/ दिखाई देने वाली वेबसाइट पर जाना हैं ।
इस पेज पर जाने पर आपको Google Word Coach Game दिखाई देगा ।
जहाँ पर Start The Quiz को सलेक्ट करने पर नया पेज खुलेगा ।
यहाँ आपको Score व Time दिखाई देगा जिसके नीचे कुछ अंग्रेजी में Question होते हैं ।
सही उत्तर को सलेक्ट करने पर यह Question का सिलसिला आगे बढ़ता जायेगा ।
गलत पर लाल व सही पर सलेक्ट करने पर हरा रंग दिखाई देगा ।
Play Again पर click कर पुनः आप गेम या quiz को खेल सकते हैं ।
फ़िलहाल Google Play Store , Microsoft Store पर यह गेम उपलब्ध नहीं है
1 Billion in Rupees बिलियन डॉलर क्या होता है ?