Google kya Hai | गूगल क्या है | गूगल का अर्थ हिंदी में

गूगल क्या है , गूगल का अर्थ हिंदी में , Google kya Hai , Google Meaning in Hindi ,गूगल से सम्बंधित सामान्य जानकारी जिसे हर किसी को जानना बेहद जरूरी है |

गूगल क्या है ? Google kya Hai

Google आज के दुनिया में सर्वाधिक लोक प्रिय Search Engine है जो अपनी अनोखी कार्य शैली के कारण हर उम्र के लोगो के जीवन का अहम् हिस्सा बना हुआ है |

सर्च इंजन एक तरह का सॉफ्टवेयर है जो आपकी द्वारा चाही गई जानकारी को पलभर में इमेज ,वीडियो या टेक्स्ट के रूप में आपको दिखाता है |

1996 में गूगल के संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई बिन ने एक खोज इंजन बनाया जिसे प्रारंभिक रूप से Back RID कहा
गया). यही गूगल बना.

Google कंपनी की स्थापना.
1998 में Google कंपनी की स्थापना की गई .
Google search पर सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सर्च इंजन है और google.com दुनिया की सबसे ज्यादा खोली
जाने वाली वेबसाइट है
गूगल सर्च करोड़ों वेब पृष्ठों को अनुक्रमित ( Rank) करता है, ताकि उपयोगकर्ता, खोज शब्दों ( Keywords) और ऑपरेटरों के प्रयोग के माध्यम से सही जानकारी की खोज कर सकें।
Google सर्च वेब पर सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सर्च इंजन है
गूगल वेब खोज सुविधाए-वेव इमेज बुक सर्व विडियो, समाचार, मैप्स आदि की सुविधा प्रदान करता है |
2004 में गूगल ने जी-मेल (Gmail) सर्विस आरंभ किया।
2005 में गूगल अर्थ सर्विस आरंभ किया। यह मैप आधारित सेवा है। जिससे धरती के किसी भी भाग की इंटरनेट तस्वीर को देखा जा सकता है।
2015 में भारतीय मूल के सुंदर पिचाई गूगल के सीईजो बने।
गूगल, अल्फाबेट कंपनी की सहायक कंपनी है।

Google Meaning in Hindi

गूगल शब्द गोगोल से बना है जिसका अर्थ है 1 के बाद सौ शून्य से बनी संख्या
Google कंपनी का मुख्यालय कैलीफोर्निया में है।
गूगल की कामयाबी का एक बड़ा कारण पेज रैंक कहे जाने वाले पेटेंट किया हुआ एल्गोरिथ्म (कलन विधि) है, जो खोज के सूत्र (Formula) का मिलान कर वेब पृष्ठों को रैंक प्रदान करता है।
प्रश्नों में संभावित गलत वर्तनी को ठीक करने की सीमित सुविधा भी होती है

google ke fayde गूगल के लाभ

गूगल अपने डेटाबेस में मौजूद किसी भी जानकारी को पलभर में user को उपलब्ध करता है |

शिक्षा के क्षेत्र में google के आने से अपनी मनपसंद भाषा में किसी भी स्थान से आसानी से पाठ्य या दृश्य सामग्री को पाना आसान हो गया |

google मैप की मदद से किसी भी स्थान या जगह को खोज पाना आसान हो गया | अनजान रास्तों की सटीक जानकारी के कारण यह पसंदीदा सहायक हो गया है |

गूगल ट्रांसलेट की सुविधा से किसी भी भाषा को अनुवाद करना आसान हो गया |

Google Product

YouTube– आज के समय में विडियो सामग्री के रूप दुनिया में इसे उपयोग करने वाले लोगो की संख्या Millions में है YouTube गीत ,फिल्म , वैज्ञानिक ,छात्र , शिक्षक ,कलाकार जैसे सभी लोगो को एक प्लेटफार्म प्रदान करता है जिसमे लाखो publisher और दर्शकों का समागम एक साथ होता है |

Gmail– जीमेल भी एक अहम् उत्पाद है जिसका उपयोग हर वर्ग के उपभोक्ता करते है इसमें टेक्स्ट मेसेज के साथ सभी डिजिटल सामग्री विडियो इमेज फाइल को भेजना काफी आसान हो गया है |

Google AdSense google का यह सेवा लाखों प्रकाशको की आय का जरिया है जिसमे google अपने विज्ञापन लगाता है और उसमे अपनी आय का कुछ हिस्सा प्रकाशकों ( Blogger, Website Owner, Youtuber ) को देता है | यही एक बड़े बड़ा कारण है जिससे google प्रतिश्पर्धा में सबसे आगे है |

Keyword Planer Tool-Ads यह विज्ञापन प्रदान करने का एक माध्यम है जिसे किसी भी क्षेत्र से सम्बंधित व्यवसायी अपनी उत्पाद को google में प्रमोट करता है व लाभ कमाता है इसमें ग्राहक व उत्पादक बीच में एक कड़ी के रूप google का सर्विस काम करता है |

Google Crome -यह एक सर्च इंजन है जो google का ही उत्पाद के अंतर्गत आता है यह डेस्कटॉप व मोबाइल दोनों ही में उपयोग में आने वाला एप्लीकेशन है लगभग 80 प्रतिशत भारतीय ( इंटर नेट उपभोक्ता) इस का उपयोग करते हैं |

Google Play store– यह वह स्थान है जहाँ पर लाखो गेम व अनेक क्षेत्रो के लिए उपयोगी एप्लीकेशन यंहाँ उपलब्ध है यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एप्लीकेशन है इसका उपयोग सबसे ज्यादा होता है क्योंकि यह मोबाइल के साथ हर किसी के पास उपलब्ध होता है |

Read More

Computer Glossary In Hindi-कंप्यूटर से संबंधित पारिभाषिक शब्दावली

Computer GK in Hindi – Basic General Computer Awareness

General knowledge Question Answer Gk :100 Computer Quiz

Basic Computer Questions Answers For competitive Exam 2020

Basic Of Computer Knowledge -Question Answer Quiz in Hindi

General knowledge Question Answer :Computer Quiz

General Knowledge Quiz : Computer Basic Knowledge

Basic Computer Knowledge: Practice Questions With Answers Quiz

computer knowledge basic Quiz : Hindi हिंदी में

Google kya Hai | गूगल क्या है | गूगल का अर्थ हिंदी में यदि आपको यह लेख पसंद आये तो जरूर शेयर करें |