General Science Questions in Hindi-जनरल साइंस प्रश्न हिंदी में

जनरल साइंस प्रश्न हिंदी में । General Science Questions in Hindi । सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी । for Psc,Upsc, any Entrance Exam

General Science Questions in Hindi

दूध लैक्टोबेसीलस बैक्टीरिया के कारण खराब होता है.

शीरा एल्कोहल के उत्पादन के लिए अति उत्तम कच्चा माल है.

गैस मिश्रणों में ऑक्सीजन तथा एसिटिलीन गैस वेल्डिंग के लिए प्रयुक्त होता है.

रासायनिक दृष्टि से सिंदूर मरक्यूरिक सल्फाइड है.

शहद का प्रमुख घटक फ्रक्टोस है, अन्य घटक डेक्सट्रोज, माल्टोस, एंजाइम, जल आदि हैं.

प्रकाश के रासायनिक ऊर्जा में रूपांतरण द्वारा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सम्पादित होती है.

पास्चराइजेशन में दूध को अधिक ताप पर कुछ देर रखकर शीघ्रता से ठंडा किया जाता है. इससे दूध के सभी जीवाणु नष्ट हो जाते हैं.

General Science Questions in Hindi

अमीबा, विभंजन द्वारा जनन करता है, एक-कोशिक जीव लैंगिक एवं अलैंगिक दोनों विधियों से जनन करते हैं,

लाख, कीट के शरीर से निकला स्राव है.

लेमार्क ने सर्वप्रथम जीव विकास को समझाया.

नेत्रदान में दाता की आंख के कॉर्निया का उपयोग किया जाता है.

पिट्यूटरी, थायराइड, एड्रिनल आदि अन्तःस्रावी ग्रंथिया हैं.

पालक के पत्तों में लोहे की मात्रा सर्वाधिक होती है.

जे.डी.वाटसन और एच.एच.सी. क्रीक नाम के वैज्ञानिकों ने 1953 में डी.एन.ए. का कुण्डलीदार विन्यास प्रस्तुत किया, जिसके लिए उन्हें 1962 में नोबेल पुरस्कार मिला.

नाखून मृत कोशिकाओं के द्रव्य द्वारा बनते हैं, जिनमें रक्त संचरण नहीं होता इसलिए नाखून काटते समय दर्द नहीं होता.

व्यस्क जंतुओं के शरीर के किसी भी अंग में कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि हो, तो उसे कैंसर रोग कहते हैं।

थायरॉक्सिन हार्मोन है जिसका स्रावण थायराइड ग्रंथि द्वारा होता है.General Science Questions in Hindi

सामान्य स्वस्थ मनुष्य में रक्त का आयतन लगभग 5 लीटर होता है.

ओ रूधिर वर्ग के व्यक्ति सर्वदाता हैं क्योंकि इनके रूधिर में एंटीजन नहीं पाया जाता है.

एबी रक्त वर्ग वाले व्यक्तियों के रक्त में प्रतिपिंड (एंडीबडी) का अभाव होता है अतः उन्हें सार्वत्रिक रक्त आदाता (Universal Blood) (सर्वग्राही) कहा जाता है.

प्रतिजन (Antigen) वह पदार्थ है जो प्रतिपिंड (Antibody) के निर्माण को उद्दीप्त करता है.

वयस्क मानव शरीर में हड्डियों की संख्या लगभग 206 होती है.

विटामिन के की खून के जमने (Clotting of Blood) में आवश्यकता होती है.

इन्सुलिन एक हॉर्मोन है. जिसका स्रावण अग्नाशय से होता है जो रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है.

विटामिन कार्बनिक यौगिक है जो शरीर के विकास एवं निरोगिता के लिए आवश्यक है. जीव-जन्तु पौधे, फल विटामिन के प्रमुख स्त्रोत है। इसके दो प्रकार हैं। वसा में घुलनशील- ए.डी.ई.के तथा जल में घुलनशील- बी.सी.

एक सामान्य स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप 36.9से. या 98.60 फैरनहाइट या 310 केल्विन होता है.

लेक्रयमल ग्लांड आंसू बनाता है.

आनुवंशिक इंजीनियरी (Genetic Engineering) से जीवों के आकार आकृति एवं गुणों को बदलने के साथ ही पूर्णतः नये प्रकार के जीवों का निर्माण भी किया जा सकता है.

रक्त में उपस्थित शर्करा (लूकोज) की मात्रा इन्सुलिन द्वारा संतुलित होती है. अग्नाशय के खराब होने के कारण उससे शरीर में इन्सुलिन हार्मोन का सावण नहीं हो पाता. यही मधुमेह रोग है.

खुजलाने से खाज मिटती है क्योंकि इससे कुछ तंत्रिका उद्दीप्त होती है जो मस्तिष्क को एंटी-हिस्टामिन रसायनों के उत्पादन बढ़ाने का आदेश देती है जिससे खाज के जीवाणु कुछ समय के लिए शांत हो जाते हैं।

प्रोजेस्ट्रॉन हार्मोन है जिसका स्त्रावण महिलाओं में होता है.

जनरल साइंस प्रश्न हिंदी में

मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रन्थि पीयूष ग्रंथि ( पिट्यूटरी ) है. पीयूष ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि भी कहते हैं.
यह वृद्धि हारमोन का स्त्त्रवण करती है. पीयूष ग्रंथि परावटु (Parathyroid) ग्रंथि को छोड़कर सभी ग्रंथियों को नियंत्रित करती है।

मानव कोशिका में प्राप्त आनुवांशिक पदार्थ डी.एन.ए. में एमीनो एसिड्स एक निश्चित क्रम में व्यवस्थित होते हैं. पिताऔर पुत्र में यह क्रम लगभग एक जैसा होता है।
डी.एन.ए. फिगर प्रिंटिंग द्वारा इस अनुक्रम (डी.एन.ए. प्रतिलप) को पढ़कर पितृत्य निर्धारण, अपराधियों को पहचान तथा रोगों का पता लगाया जाता है.

हृदय से फेफडे में अशुद्ध रक्त फुफ्फुस धमनियों (Pulmonary Artery) के माध्यम से जाता है और वहाँ से शुद्ध होकर (ऑक्सीजन युक्त) रक्त फुफ्फुस शिरा के माध्यम द्वारा हृदय में आता है और यहाँ से रक्त शरीर के सभी भागों में जाता है

General Science Questions in Hindi

शारीरिक उत्तेजना हेतु जिम्मेदार एड्रेनेलीन लड़ो या उड़ो हार्मोन कहलाता है. ऐड्रिनलीन का स्रावण क्रोध, भय, खतरे के समय होता है

टायलिन स्टार्च को पचाता है,

पेप्सिन प्रोटीन को पचाता है,

रेनिन रक्त में ऐजिओटेंसिनोजेन को ऍजिओटेंसिन में बदलता है

ऑक्सीटोसिन मसृण पेशियों में सिकुड़न प्रेरित करता है.

हीमोग्लोबिन मानव रक्त में पाया जाने वाला पदार्थ है.

जिसमें लौह तत्व उपस्थित होता है.

पित्ताशय (Gall Blader) में पित्त (Bile) का संचय होता है,

पसीने का मुख्य उपयोग शरीर का ताप नियंत्रित रखने में है.

मानव शरीर में अधिकांश पाचन छोटी आंत में होता है.

मानव शरीर में 23 जोड़े क्रोमोसोम (गुण सूत्र) होते हैं.

सफेद रक्त कण रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करता है.

मानव शरीर के यकृत में विटामिन ए संचित रहता है.

जनन ग्रंथि- प्रोजेस्टेरान का उत्सर्जन करती है.

अग्नाशय (Pancreas) – इंसुलिन का उत्सर्जन करती है.

अधिवृक्क (Adrenal) – कार्टीसोन का उत्सर्जन करती है.

निषेचन (Fertilization) की क्रिया अंडवाहिनी में होती है.

परखनली शिशु के संदर्भ में निषेचन माता के शरीर के बाहर होता है पर शिशु का विकास माता के गर्भाशय (Uterus) में होता है.

मानव में संतान के लिंग निर्धारण (Sex Determination) में पुरूषों की प्रमुख भूमिका होती है. क्योंकि पुरुषों में एक्स,वाए गुणसूत्र पाए जाते हैं जबकि स्त्रियों में केवल एक्स गुणसूत्र मिलता है. पुरूष के वाए और स्त्री का एक्स क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होता है. जबकि पुरूष के एक्स और स्त्री के एक्स क्रोमोसोम के मिलने से बालिका का
जन्म होता है.

लंबे समय तक कठोर शारीरिक कार्य के पश्चात् मांसपेशियों में थकान अनुभव होने का कारण होता ग्लूकोज का अवक्षय, यही वजह है कि एथलीटों को दौड़ने के तुरन्त बाद त्वरित ऊर्जा हेतु ग्लूकोज दिया जाता है.

बोतल का दूध पीने वाले बच्चे की तुलना में माँ का दूध पीने वाला बच्चा कम मोटा होता है, इसमें रोग निरोध की
क्षमता अधिक होती है तथा विटामिन और प्रोटीन अधिक प्राप्त होते हैं.

नींबू में मुख्यतः साइट्रिक अम्ल होता है.

विटामिन ‘ए’ मुख्यतः पीले फलों में मिलने वाले कैरोटिन या रेटिनाल से मिलता है। विटामिन ए का वैज्ञानिक नाम
एक्जेराफाइटाल है।

सोयाबीन ऐसा वनस्पति खाद्य है जिसमें प्रोटीन की मात्रा अधिकतम (40%) होती है.

खट्टे फलों में विटामिन सी पाया जाता है जो चर्म को स्वस्थ रखने हेतु आवश्यक तत्व भी प्रदान करता है.

आंवला विटामिन सी का सबसे उत्तम स्त्रोत है,

विटामिन बी-12 में कोबाल्ट पाया जाता है.

मानव गुर्दे की पथरी कैल्शियम ऑक्जेलेट होता है.

सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणें त्वचा में उपस्थित स्टेरॉल से क्रिया करके विटामिन डी बनाती हैं, यह संपूर्ण क्रिया हार्मोन की भांति होती हैं अतः विटामिन डी को हार्मोन कहा जाता है. इसकी कमी से रिकेट्स, दंत विकार आदि होते हैं.

दूध में जल, वसा, लैक्टोस, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त कैल्शियम और पोटैशियम भी प्रचुर मात्रा में होती हैं.

मानव आहार में ग्लाइसिन, सेरीन और टारोसीन अनिवार्य रूप से शामिल होने चाहिए क्योंकि अनिवार्य एमीनो अम्ल मानव शरीर में संश्लेषित नहीं किए जा सकते.

मियादी बुखार, तपेदिक, कुकुर खांसी जीवाणु से एवं गलसुआ (Mumps) वायरस से होता है.

फुट एवं माउथ रोग, एंधैक्स, ब्लैक क्वार्टर, काउपॉक्स ये सभी दुधारू पशुओं की बीमारियां संक्रमणीय हैं.

फुट और माउथ रोग मवेशी व सुअर में पाया जाता है.

प्लेग पॉस्टयूरेला पेस्टिस नामक जीवाणु के कारण होता है जिसके संवाहक चूहे होते हैं।

फाइलेरिया मादा क्युलेक्स मच्छर के काटने से होता है.

बेरी-बेरी रोग विटामिन बी1 की कमी से होता है और
टाइफाइड रोग आँतों को प्रभावित करता है.

वायु द्वारा टी.बी.,पानी द्वारा कालरा,संपर्क से सिफलिस तथा घाव द्वारा टिटनेस रोग होता है,

सीने में दर्द, (Colour Blindness), पसीना एवं जी मचलाना, बाहों में दर्द एवं झनझनाहट हृदयाघात के लक्षण है.

वर्णाधता एक आनुवांशिक रोग है, ऐसे रोगों की स्त्रियाँ वाहक होती है और यह पुरुषों में प्रगट होता है,

मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन एलिथिन है

दूरदृष्टि दोष निवारण के लिए उत्तल लेंस उपयोगी है.

मनुष्य शरीर में खून की शुद्धिकरण की प्रक्रिया को डायलिसिस कहते हैं.

पागल कुत्ते के काटने से उत्पन्न घातक विषाणुजन्य रोग रेबीज (हाइड्रोफोबिया) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है

मलेरिया रोग मादा एनाफिलीज के काटने से प्लाज्मोडियम प्रोटोजोआ के कारण होता है, ठंड के साथ आवर्ती बुखार इसका लक्षण, इससे आर.बी.सी. नष्ट होने लगती है, यह स्प्लीन (प्लीहा, तिल्ली) को प्रभावित करता है.

मलेरिया के उपचार के लिये सिनकोना की छाल के स्थान पर कृत्रिम औषधि क्लोरोक्चिन का उपयोग किया जाता है.

पायरिया मसूड़ों की बीमारी है.

डिप्थीरिया, न्यूमोनिया, कुष्ठ, सिफलिस, सुजाक एवं प्लेग आदि जीवाणु जनित रोग हैं,

एड्स, पोलियो एवं जापानी बी मस्तिष्क-शोथ विषाणु जनित रोग हैं

मेथिल ऐल्कोहॉल शराब त्रासदियों का वह हानिकर पदार्थ है जिनके परिणामस्वरूप अंधता आदि होती है.

हीमोफीलिया एक आनुवांशिक रोग जिसमें रक्त के थक्का बनने की क्षमता समाप्त हो जाती हैं. यह लिंग-सहलग्न रोग है. महिलाएं इसकी वाहक होती हैं और यह पुरूषों में प्रगट होता है, ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया की पुत्रियों का विवाह स्पेन एवं रूस के राजवंशों में होने से उन वंशों में भी इसका संक्रमण हो गया, इसलिए इसे रॉयल हीमोफीलिया भी कहते हैं.

एथलीट फूट पैर के एड़ी एवं तलुए में होने वाली बीमारी है. जो फफूंद से होती है.

एड्स से मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता नष्ट हो जाती है। सूजे हुए लसिका पर्व, रात्रि में पसीना, नृति लोप, वजन का घटना आदि इसके कुछ लक्षण हैं.

डेंगु, मच्छरों द्वारा संचारित विषाणु रोग है, जो डेंगू विषाणु से होता है. पेट दर्द, उल्टी, तेज बुखार, त्वचा पित्तिका तथा नाक से रक्त स्राव डेंगू के कुछ लक्षण हैं.

डाउन सिण्ड्रोम एक आनुवंशिक विकार है जो गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन के कारण होता है.

अलजाइमर रोग मानव मस्तिष्क को प्रभावित करता है.

बी.सी.जी. का टीका यक्ष्मा (T.B.) को रोकने लगाया जाता है. यह टीका नवजात शिशु को सात दिन के भीतर लगाना चाहिए

ट्रिपल ऐण्टीजन एक बच्चे को डिप्थीरिया, टिटनेस, कुकुर खाँसी को रोकने हेतु दी जाती है.

रानीखेत बीमारी मुर्गियों से संबंधित है.

मनुष्य का जूलाजिकल नाम होमो-सेपियन्स है.

लगभग 15 करोड़ वर्ष पूर्व पृथ्वी के तल पर प्रथम पक्षी आर्कियोप्टेरिवस का प्रादुर्भाव हुआ था।

एम्फीबिया जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले जीव है, जैसे मेंढक,

जल से बाहर निकाल ली जाने पर मछली मर जाती है क्योंकि वह वायुमंडलीय ऑक्सीजन में श्वास नहीं ले पाती है, मछली गिल्स से स्वांस लेती है.

उत्परिवर्तन उद्विकास का एक मुख्य कारक है.

डाल्फिन को स्तनपायी जन्तु के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

बकरी, गाय, डेल स्तनधारी है, जबकि मछलियां स्तनधारी (मेमल) नहीं हैं
ऊंट का कूबड एक चलता-फिरता वसा का भंडार है। जब भोजन और पानी की कमी होती है तो यही वसा विघटित होकर ऊर्जा और पानी में बदल जाता है.

गर्म रूधिर वाले जन्तु वे होते हैं जो अपने शरीर के तापक्रम हमेशा एक सा बनाये रखते हैं,

दुग्ध उत्पादन हेतु गाय की प्रसिद्ध नस्लें थारपारकर एवं राठी है.

गो-दुग्ध में पीलेपन के लिये उत्तरदायी तत्व कैरोटिन है.

डाइनोसॉर मेसोजोइक सरीसृप थे.

उड़ने वाले पक्षियों में सबसे उंचे कद वाला सारस है.

हल्दी के पौधे का खाने लायक हिस्सा प्रकन्द है.

फल -खाने योग्य भाग
सेब, नाशपाती-पुष्पासन
नारियल-भ्रणकोष
लौंग -पुण्य कलिकाएँ
केसर-वर्तिकाम
आलू रूपांतरित तना है.
रैफ्लीशिया संसार का सबसे बडा पुष्ष है.

सबसे लम्बा जीवित वृक्ष सिकुआ है.

नील-हरित शैवाल चावल की फसल के लिए जैव उर्वरक का कार्य करता है.

कैफीन- चाय, काफी तथा शीतलपेय में पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है,

निकोटीन तम्बाकू में पाया जाता है,

टैनिन चमड़ा रंगने में प्रयुक्त होता है

रेनिन किडनी से उत्सर्जित एन्जाइम है जो प्रोटीन के पाचन में सहायक है.

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाई ऑक्साइड ग्रहण किया तथा ऑक्सीजन छोड़ा जाता है.

घटपर्णी एक परजीवी पौधा है.

हाईड्रोफाइट एक जलीय पौधा है.

पादप कोशिका में कोशिका भित्ति (Cell Wall) पाया जाता है. जंतु में नहीं.

वार्षिक वलयों (Annual Ring) की संख्या के आधार पर वृक्षों की आयु ज्ञात की जाती है.

एजोला, नील-हरित शैवाल, अल्फा-अल्फा आदि का जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होता है.

प्रकाश-संश्लेषण (Photo-synthesis)- पौधों में जल, प्रकाश, पर्णहरित तथा कार्बन डाइ आक्साइड की उपस्थिति में कार्बोहाइड्रेट के निर्माण को प्रकाश-संश्लेषण कहते हैं.

जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति का अध्ययन का इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को बायोनिक्स कहते हैं.

जेरेन्टोलॉजी वृद्धों के अध्ययन से संबंधित है.

आस्टियोलोजी, अस्थियों के अध्ययन से संबंधित विज्ञान है.

कवक के अध्ययन को कवक विज्ञान या मायकोलॉजी कहा जाता है.

शैवालों के अध्ययन को फाइकोलॉजी कहते हैं.

जैविक विकृतियों के अनुसंधान करने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग जैव-प्रौद्योगिकी कहलाता है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि जीव जगत में सर्वाधिक संख्या कीटों की लगभग 20,00,000 है जबकि पादपों की संख्या लगभग 4,00,000 हैं. कवकों एवं जीवाणुओं की ज्ञात संख्या अत्यंत ही कम हैं.

एपीकल्चर (मधुमक्खी पालन) एक वैज्ञानिक विधि है.
जो शहद उत्पादन से संबंधित है.

ब्रेन की बीमारी को ई.ई.जी. से पहचाना जाता है.

कम्पाउण्ड माइक्रोस्कोप द्वारा सूक्ष्म जीवाणु को देखा जा सकता है.

डॉ. बसु ने पौधों के संवेग को क्रेस्कोग्राफ से मापा था.

बारबरा मैक्लिंटाक को जम्पिंग जीन सिद्धांत के लिए नोबल पुरस्कार मिला. जम्पिंग जीन स्थानांतरणीय जेनेटिक तत्व हैं जो जीन संरचना में अपना स्थान बदल लेते हैं.

एथिलीन (Ethylene)- यह एक मात्र ऐसा हार्मोन है, जो गैसीय रूप में पाया जाता है, यह फलों को पकाने में सहायता करता है

न्यूक्लिइक अम्ल- जीन जो आनुवंशिक विशेषताओं के वाहक होते है। न्यूक्लीय या न्यूक्लिइक अम्ल होते हैं।

केसीन – यह दूध में पाया जाने वाला फास्फोप्रोटीन है जो कैल्सियम कैसीनेट के रूप में रहता है। इसके अलावा
सोयाबीन में भी केसीन पर्याप्त मात्रा में होता है।

ग्रीगोर मेंडल ने उद्यान मटर के पौधे में संकरण के प्रयोग किए तथा उनके आधार पर जीवों की वंशागति नियम को प्रस्तावित किया।

तनों (Stem) का रूपान्तरण
आलू -कन्द (Tuber)
घनकन्द (Corm) -बन्डा
शल्ककन्द (Bulb) – प्याज
हल्दी, अदरक-प्रकन्द (Rhizome)

गैस इंजन की खोज डेमलर ने की.

अन्य परीक्षोपयोगी तथ्य : General Science Question in Hindi

पेट तथा शरीर के अन्य आन्तरिक भागों की जानकारी हेतु प्रयुक्त किया जाने वाला यंत्र ‘एन्डोस्कोपी’ पूर्ण आन्तरिक परावर्तन परिघटना के आधार पर कार्य करता है। इसमें आप्टिकल फाइबर माध्यम से सूचनाएं संचारित होती है.

यदि कोई सूचना टैलीफोन द्वारा डायल करके अन्यत्र टेलीविजन स्क्रीन पर देखी पढ़ी जा सके तो उसे टेलीटेक्स्ट कहते हैं।

चेन्नई में भारत का पहला अस्थि बैंक (Bone Bank) स्थापित किया गया.

कार्ल बेन्ज ने कार (पेट्रोल), थामस अल्वा एडीसन ने विद्युत बल्ब, ग्रामोफोन, अलबर्ट टेलर ने राडार का आविष्कार किया था.General Science Questions in Hindi

मानव हृदय का पहला प्रतिस्थापन दक्षिण अफ्रीका के चिकित्सक डॉ.क्रिश्चियन बर्नार्ड ने किया था.

जे.एल. बेयर्ड ने टेलीविजन का आविष्कार किया,

पेनिसिलिन मानव निर्मित पहला एंटी-बॉयोटिक था.

फाउण्टेन पैन के आविष्कारक वाटरमैन थे.

डॉ. हरगोविन्द खुराना ने प्रयोगशाला में सर्वप्रथम डीएनए का संश्लेषण किया.

डाक्टरों द्वारा एनस्थीसिया के रूप में प्रयुक्त हास्य गैस नाइट्रस ऑक्साइड है, इसका प्रथमतः प्रयोग अमेरिकी
दंत-चिकित्सक हार्सवेल ने 1844 में किया,

गेलिलियो ने टेलिस्कोप की खोज किस की.

General Science Questions in Hindi

राईट ब्रदर्स ने 20 वीं सदी की शुरूआत में हवाई जहाज का आविष्कार किया.

थियोडोर मेमैन ने लेसर का आविष्कार किया.

डॉ. ईयान विलमुट ने सर्वप्रथम सफल क्लोनिंग कर क्लोन मेमना डॉली को विकसित किया.

रेडियम की खोज मैडम क्यूरी ने की.

एक्स-रे के आविष्कारक डब्ल्यू.के. रोएन्टजन ने की.

जोनास एडवर्ड साल्क ने पोलियो का टीका सबसे पहले तैयार किया.

General Science Questions in Hindi

न्यूट्रॉन की खोज चैडविक ने की,

मूल कण के रूप में जे.जे. टामसन ने 1890 में इलेक्ट्रॉन की खोज की जो ऋण आवेशित कण होते हैं.

भारत में अणु बम के विकास की आधारशिला रखने वाले प्रमुख वैज्ञानिक डा. होमी जहाँगीर भाभा थे.

समताप मंडल के ऊपर ओजोन मंडल है जो सूर्य की पराबैगनी किरणों को रोकता है. ओजोन परत के क्षरण का सबसे बड़ा कारण क्लोरोफ्लोरो कार्बन गैस है.

सी.एफ.सी. गैस वायुमण्डल के स्ट्रेटोस्फीयर में पहुँचकर टूटते हैं व उनसे क्लोरीन अलग होकर ओजोन को ऑक्सीजन में बदल देते हैं।

हवा में नाइट्रोजन की मात्रा सबसे अधिक 78% है.

क्योटो उपसंधि वर्ष 2005 में लागू हुई। क्योटो उपसंधि मुख्यतः ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को सीमित करने से संबंधित है. मिथेन, कार्बन डाइसॉक्साइड की तुलना में ग्रीनहाउस गैस के रूप में अधिक हानिकारक है.

ग्रीन हाऊस इफेक्ट वह प्रक्रिया जिसमें वायुमण्डलीय कार्बन डाईऑक्साइड द्वारा इन्फ्रारेड विकिरण शोषित कर लिये जाने से वायुमण्डल का तापमान बढ़ता है,

प्लास्टिक जीवाणुओं से नष्ट नहीं होती.

General Science Questions in Hindi

कार्बन मोनोऑक्साइड शहरों में प्रमुख वायु प्रदूषक है.
मैदानी क्षेत्र में पारिस्थितिक संतुलन को कायम रखने हेतु वनो का आवरण का न्यूनतम प्रतिशत 33 है.

हवाई जहाज के ब्लैक बाक्स का रंग नारंगी होता है.

स्मार्ट जेल एक पदार्थ है, जो जीवन तंत्रों की नकल है.

चद्रशेखर वेंकट रमन को 1930 में ‘रमन प्रभाव के लिए भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ.

Question for Science Quiz
.