General Knowledge Quiz Questions and Answers-Gk Questions- Hindi

सामान्य ज्ञान से सम्बंधित Hindi में  General Knowledge Quiz Questions and AnswersGk Questions- Hindi, GK Quiz यहाँ पर दिया गया है यदि आप स्टूडेंट या परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जरूर उपयोगी होगा

Hindi-General Knowledge Quiz Questions and Answers

Gk Question in  Hindi-General Knowledge Quiz Questions and Answers -National and International

1 .भारत का राष्ट्रीय चिह्न कहाँ से लिया गया है?


(a) वह सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तम्भ से
(b) इलाहाबाद स्थित अशोक स्तम्भ से
(c) हड़प्पा सभ्यता की मूर्तियों से
(d) रुद्रदामन के जूनागढ़ अभिलेख से

उत्तर -(a) वह सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तम्भ से

2.भारतीय राष्ट्र-ध्वज के चक्र में कितनी तीलियाँ है?


(a) 22
(b) 24
(c) 25
(d) 26

उत्तर -(b) 24

  1. भारतीय संविधान सभा ने राष्ट्र-ध्वज के प्रारूप कों कब अपनाया?
    (a) 22 जुलाई, 1947 ई.
    (b) 26 नवम्बर, 1949 ई.
    (c) 15 अगस्त, 1947 ई.
    (d) 26 जनवरी, 1950 ई.
    उत्तर -(a) 22 जुलाई, 1947 ई.
  2. ‘ध्वज गीत’ की रचना किसने की थी?
    (a) रामधारी सिंह दिनकर
    (b) मैथिलीशरण गुप्त
    (c)श्यामलाल गुप्त पार्षद
    (d) माखनलाल चतुर्वेदी
    उत्तर -(c)श्यामलाल गुप्त पार्षद
  3. भारत के राष्ट्र-गान ‘ के रचनाकार हैं

(a) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(b) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) मन्मनाथ गुप्त
उत्तर -(b) रवीन्द्र नाथ टैगोर

  1. वन्दे मातरम्’ को राष्ट्र-गीत के रूप में किस तिथि को स्वीकार किया गया?
    (a) 22 जून, 1946
    (b) 25 जनवरी, 1948
    (c) 15 अगस्त, 1947
    (d) 26 जनवरी, 1950
    उत्तर -(d) 26 जनवरी, 1950
  2. वन्दे मातरम् बंकिम चन्द्र चटर्जी के किस उपन्यास से लिया गया है?
    (a) गणदेवता
    ( b) आनन्द मठ
    (c) श्री कान्त
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर -( b) आनन्द मठ
  3. भारत का राष्ट्रीय पंचाग किस संवत् पर आधारित है?
    (a) शक सम्वत्
    (b) विक्रम सम्वत्
    (व) हिजरी सम्वत्
    (d) काल सम्वत्
    उत्तर -(a) शक सम्वत्
  4. भारत का राष्ट्रीय खेल’ कौन-सा है?
    (a) क्रिकेट
    (b) कबड्डी
    (c) हॉकी
    (d) शतरंज
    उत्तर -(c) हॉकी
  5. भारत का राष्ट्रीय पशु है

(a) गाय
(b) हिरण
(c) कुत्ता
(d) बाघ
उत्तर -(d) बाघ

  1. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
    (a) 4 मार्च
    (b) 8 मार्च
    (c) 27 मार्च
    (d)17 अप्रैल
    उत्तर -(d)17 अप्रैल
  2. ‘पृथ्वी दिवस है
    (a) 17 अप्रैल
    (b) 22 अप्रैल
    (c) 27 मार्च
    (d) 22 मई
    उत्तर -(b) 22 अप्रैल
  3. ‘विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
    (a) 21 फरवरी
    (b) 24 फरवरी
    (c) 28 फरवरी
    (d) 29 फरवरी
    उत्तर -(c) 28 फरवरी
  4. ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ कब मनाया जाता है?
    (a) 4 मार्च
    (b) 8 मार्च
    (c) 5 जून
    (d) 8 जून
    उत्तर -(b) 8 मार्च
  5. 11 जुलाई को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?-

(a) विश्व जनसंख्या दिवस
(b) चिकित्सक दिवस
(c) कारगिल स्मृति दिवस
(d) विश्व पर्यटन दिवस
उत्तर -(a) विश्व जनसंख्या दिवस

  1. 14 सितम्बर को कौन-से दिवस के रूप में मनाया जाता है?
    (a) शिक्षक दिवस
    (b) अभियन्ता दिवस
    (c)हिन्दी दिवस
    (d) वायु सेना दिवस
    उत्तर -(c)हिन्दी दिवस
  2. राजीव गाँधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को किस रूप में मनाया जाता है?
    (a) आतंकवाद विरोध दिवस
    (b) सद्भावना दिवस
    (c) प्रगति दिवस
    (d) आत्म बलिदान दिवस
    उत्तर -(b) सद्भावना दिवस
  3. 5 सितम्बर को मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस किसके जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है?
    (a) डॉ. जाकिर हुसैन
    (b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (c) लाल बहादुर शास्त्री
    (d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
    उत्तर -(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  4. विश्व मानवाधिकार दिवस है ?
    (a) 1 दिसम्बर
    (b) 5 दिसम्बर
    (c) 9 दिसम्बर
    (d)10 दिसम्बर
    उत्तर -(d)10 दिसम्बर
  5. ‘विश्व हीमोफीलिया दिवस’ कब मनाया जाता है?
    (a) 17 अप्रैल को
    (b) 18 अप्रैल को
    (c) 21 अप्रैल को
    (d) 27 अप्रैल को
    उत्तर -(a) 17 अप्रैल को

if You Student or competitor any Exam here are some General Knowledge Quiz Questions in Hindi

21.वायु सेना दिवस है

(a) 5 अक्टूबर
(b) 6 अक्टूबर
(c) 8 अक्टूबर
(d) 11 अक्टूबर
उत्तर -(c) 8 अक्टूबर

  1. ‘विश्व मधुमेह दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है ?
    (a) 14 नवम्बर
    (b) 16 नवम्बर
    (c) 18 नवम्बर
    (d) 24 नवम्बर
    उत्तर -(a) 14 नवम्बर
  2. ऐन इक्बल म्यूजिक’ के लेखक हैं
    (a) सलमान रुश्दी
    (b) विक्रम सेठ
    (c) वी.एस. नॉयपाल
    (d) टी.एस. इलियट
    उत्तर -(b) विक्रम सेठ
  3. ‘उर्वशी’ के रचनाकार कौन हैं?
    (a) जयशंकर प्रसाद
    (b) सुभद्रा कुमारी चौहान
    (c)रामधारी सिंह दिनकर
    (d) सुमित्रानन्दन पन्त
    उत्तर -(c)रामधारी सिंह दिनकर
  4. विश्व प्रसिद्ध महाकाव्य ‘कामायनी’ के रचयिता के है ?

(a) जयशंकर प्रसाद
(b) सुभद्रा कुमारी चौहान
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) माखनलाल चतुर्वेदी
उत्तर -(a) जयशंकर प्रसाद

  1. ‘डिस्कवरी ऑफ इण्डिया’ किसने लिखी है।
    (a) जवाहरलाल नेहरू
    (b) सुभाष चन्द्र बोस
    (c) लियो टाल्सटाय
    (d) तस्लीमा नसरीन
    उत्तर -(a) जवाहरलाल नेहरू
  2. प्रसिद्ध तिलस्मी उपन्यास ‘चन्द्रकान्ता’ के लेखक है
    (a) बंकिम चन्द्र चटर्जी
    (b) प्रेमचन्द
    (c) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
    (d) देवकी नन्दन खत्री
    उत्तर -(d) देवकी नन्दन खत्री
  3. निम्नलिखित में से कालिदास की रचना कौन-सी है?
    (a) रघुवंशम्
    (b) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
    (c) कुमारसम्भवम्व
    (d ) ये सभी
    उत्तर -(d ) ये सभी
  4. ‘हितोपदेश’ की रचना किसने की
    (a) विष्णु शर्मा
    (b )नारायण पंडित
    (c) भवभूति
    (d) पतंजलि
    उत्तर -(b )नारायण पंडित
  5. निम्नलिखित में से विलियम शेक्सपीयर की रचना कौन-सी है?

(a) आथेलो
(b) हेमलेट
(c) ऐज यू लाइक इट
(d ) ये सभी
उत्तर -(d ) ये सभी

  1. ऐन एरिया ऑफ डार्कनेस’ किसकी रचना है?
    (a) वी. एस. नॉयपाल
    (b) किरण देसाई
    (c) अरुन्धती रॉय
    (d) ऑरदान पामुक
    उत्तर -(a) वी. एस. नॉयपाल
  2. ‘द लॉस ऑफ इनहेरिटेंस’ किसकी कृति है ?
    (a) अरुन्धती रॉय
    (b) प्रतिमा देसाई
    (c) किरण देसाई
    (d) आरहॉन पामुक
    उत्तर -(c) किरण देसाई

33..‘माई नेम इज ट्रेड’ ‘स्नो’, ‘द ब्लैक बुक’ जैसी चर्चित पुस्तकों के लेखक हैं ।
( a) ऑरहान पामुक
(b) किरण देसाई
(c) सलमान रुश्दी
(d) विक्रम सेठ
उत्तर -( a) ऑरहान पामुक

  1. ‘विंग्स ऑफ फायर’ किसकी आत्मकथा है?
    (a) अटल बिहारी वाजपेयी
    (b) नरसिम्हा राव
    (c) के. कस्तूरी रंगन
    (d) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
    उत्तर -(d) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
  2. सेशेल्स’ की राजधानी कहाँ है?

(a) डिली
(b) विक्टोरिया
(C) रबात
(d) नसाऊ
उत्तर -(b) विक्टोरिया

  1. ‘तुवालु’ की राजधानी कहाँ स्थित है?
    (a) फुनाफुटी
    (b) एपिआ
    (c) सूवा
    (d) मजुरो
    उत्तर -(a) फुनाफुटी
  2. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
    देश                      राजधानी
    (a) तंजानिया – दारेस्स्लाम
    (b) रवाण्डा – किंगाली
    (c) सीरिया – दमिश्क
    (d )मकाऊ – बन्दरसेरी
    उत्तर -(d )मकाऊ – बन्दरसेरी
  3. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
    देश             राजधानी
    (a) उज्बेकिस्तान – ताशकन्द
    (b) ईस्ट तिमोर – डिली
    (c)’सेशेल्स – पोर्टविला
    (d) यूक्रेन – कीव
    उत्तर -(c)’सेशेल्स – पोर्टविला
  4. ‘स्विट्जरलैण्ड’ की राजधानी कहाँ है?
    (a) स्कोपजे
    (b) बर्न
    (c) मिंस्क
    (d) ब्रुसेल्स
    उत्तर -(b) बर्न
  5. ‘मोगादिशु’ किस देश की राजधानी है?

(a) सेनेगल

(b) रवान्डा
(c )सोमालिया
(d) मोरक्को
उत्तर -(c )सोमालिया

प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं या सामान्य जानकारी रखना चाहते तो हमारा यह General Knowledge Quiz Questions answers आपके लिए अपनी भाषा hindi में

  1. निम्नलिखित में से किस देश की मुद्रा ‘यूरो’ है?
    (a) फ्रांस
    (b) जर्मनी
    (c) पुर्तगाली
    (d ) ये सभी
    उत्तर -(d ) ये सभी
  2. निम्नलिखित में से किस देश की मुद्रा ‘रुपया’ है?
    (a) मालदीव
    (b) मॉरिशस
    (c) सेशेल्स
    (d )ये सभी
    उत्तर -(d )ये सभी
  3. ‘जापान की मुद्रा है –
    (a) येन
    (b) डॉलर
    (c) युवान
    (d) क्यात
    उत्तर -(a) येन
  4. थाईलैण्ड की मुद्रा है
    (a) लीरा
    (b) पाउण्ड
    (c) रियाल
    (d) बहत
    उत्तर -(d) बहत
  5. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

देश                 मुद्रा
(a) चीन         युआन
(b) सऊदी अरब – रियाल
(c )रोमानिया – डॉलर
(d) बेल रूस – रूबल
उत्तर -(c )रोमानिया – डॉलर

  1. ‘गुलट्रम’ किस देश की मुद्रा है?
    (a) नेपाल
    (b) भूटान
    (c) बांग्ला देश
    (d) म्यांमार
    उत्तर -(b) भूटान
  2. दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा है
    (a) रेण्ड
    (b) डॉलर
    (c) पाउण्ड
    (d) फ्रैंक
    उत्तर -(a) रेण्ड
  3. विश्व का पहला अन्तरिक्ष पर्यटक है
    (a) डेनिस टीटो
    (b) सुनीता विलियम्स
    (c) अनुशेह अंसारी
    (d) यूरी गागरिन
    उत्तर -(a) डेनिस टीटो
  4. दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?
    (a) रॉबर्ट पियरी
    (b ) एमण्डसेन
    (c) मैग्लेन
    (d) कोलम्बस
    उत्तर -(b ) एमण्डसेन

Common General Knowledge in Hindi

  1. रोबोट से सर्जरी करने वाला प्रथम भारतीय है

(a) पी. वेणुगोपाल
(b) ए. हई
(c) डी. प्रसाद
(d )ए. के. हेमल
उत्तर -(d )ए. के. हेमल

  1. संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रथम महिला सभापति किस भारतीय को बनाया गया था?
    (a) सरोजिनी नायडु
    (b) श्रीमती विजय लक्ष्मी पण्डित
    (c) ऐनी बेसेन्ट
    (d) मदर टेरेसा
    उत्तर -(b) श्रीमती विजय लक्ष्मी पण्डित
  2. भारत के किसी प्रदेश में नियुक्त होने वाली पहली महिला मुख्यमन्त्री कौन थी?
    (a) राजकुमारी अमृत कौर
    (b) सुचेता कृपलानी
    (c) इन्दिरा गाँधी
    (d) अन्ना चाडी
    उत्तर -(b) सुचेता कृपलानी
  3. सर्वप्रथम किस विदेशी व्यक्ति को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था?
    (a) मदर टेरेसा
    (b) मुजीबुर्ररहमान
    (c) खान अब्दुल गफ्फार खान
    (d) नेल्सन मण्डेला
    उत्तर -(c) खान अब्दुल गफ्फार खान
  4. भारत की प्रथम महिला शासिका कौन थी?
    (a) नूरजहाँ
    (b) अहिल्याबाई
    (C) लक्ष्मीबाईक
    (d )रजिया सुल्तान
    उत्तर -(d )रजिया सुल्तान
  5. किस भारतीय को सर्वप्रथम नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) जे. सी. बोस
(b) सी. वी. रमण
(c ) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(d) मदर टेरेसा
उत्तर -(c ) रवीन्द्र नाथ टैगोर

  1. अन्तरिक्ष में भेजा जाने वाला पहला अन्तरिक्ष यान था
    (a) स्पूतनिक
    (b) लूना
    (c) अपोलो
    (d) कोलम्बिया
    उत्तर -(a) स्पूतनिक
  2. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायधीश नियुक्त होने वाला प्रथम भारतीय था
    (a) एच. जे. कानिया
    (b ) डॉ. नगेन्द्र सिंह
    (c) डॉ. उपेन्द्र सिंह
    (d) सोली सोराब जी
    उत्तर -(b ) डॉ. नगेन्द्र सिंह
  3. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
    प्रथम महिला                        सम्बन्धित क्षेत्र
    (a) सुष्मिता सेन – मिस यूनिवर्स (भारतीय)
    (b) रीता फारिया – मिस वर्ल्ड (भारतीय)
    (c) कल्पना चावला – प्रथम भारतीय मूल की(भारतीय)
    (d )महिला अन्तरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स – प्रथम महिला अन्तरिक्ष(भारतीय)
    उत्तर -(d )महिला अन्तरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स – प्रथम महिला अन्तरिक्ष(भारतीय)
  4. विश्व की पहली महिला प्रधानमन्त्री कौन थी?
    (a) एस. भण्डार नायके
    (b) मारग्रेट थैचर
    (c) इन्दिरा गाँधी
    (d) शेख हसीना वाजिद
    उत्तर -(a) एस. भण्डार नायके
  5. ‘बिहार केसरी’ किसे कहा जाता है?
    (a) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह
    (b) डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह
    (c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (d) जगजीवन राम
    उत्तर -(a) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह

हिंदी भाषी के लिए General Knowledge Quiz Questions and Answers-Gk Questions सामान्य अध्ययन

  1. ‘लेडी विद द लैम्प’ किसे उपनाम दिया गया है?

(a) सरोजिनी नायडु
(b) कस्तूरबा गाँधी
(c ) फ्लोरेन्स नाइटिंगेल
(d) मदर टेरेसा
उत्तर -(c ) फ्लोरेन्स नाइटिंगेल

  1. ‘मैन ऑफ ब्लड एण्ड आयरन’ किसे कहा गया है?
    (a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
    (b) बिस्मार्क
    (c) बलबन
    (d) हिटलर
    उत्तर -(b) बिस्मार्क
  2. ‘नाइटेगिंल ऑफ इण्डिया’ किसे कहा जाता है?
    (a) कस्तूरबा गाँधी
    (b) लता मंगेशकर
    (c) सुरैया
    (d) सरोजिनी नायडु
    उत्तर -(d) सरोजिनी नायडु
  3. ‘हिटलर’ का उपनाम क्या था?
    (a) नेता जी
    (b) फ्यूहरर
    (c) द किलर
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर -(b) फ्यूहरर
  4. ‘गुरुदेव’ के उपनाम से व्यक्ति हैं

(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(b) एम. एस. गोलवलकर
(c) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्
उत्तर -(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर

  1. ‘बाबूजी’ के उपनाम से किन्हें याद किया जाता है?
    (a) महात्मा गाँधी
    (b) जगजीवन राम
    (c) श्रीकृष्ण सिंह
    (d) ये सभी
    उत्तर -(b) जगजीवन राम
  2. ‘मैन ऑफ डेस्टिनी’ किसे कहा जाता है?
    (a) हिटलर
    (b) बिस्मार्क
    (c) नेपोलियन
    (d) मुसोलिनी
    उत्तर -(c) नेपोलियन
  3. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
    व्यक्ति             उपनाम
    (a) चाचा- जवाहरलाल नेहरू
    (b) बापू – महात्मा गाँधी
    (c) लोकनायक- जयप्रकाश
    (d) जननायक- जगजीवन राम
    उत्तर -(d) जननायक- जगजीवन राम
  4. भारत का ‘लौह पुरुष’ किसे कहा जाता है?
    (a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
    (b) सरदार स्वर्ण सिंह
    (c) लाला लाजपत राय
    (d) बाल गंगाधर तिलक
    उत्तर -(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
  5. ‘जगन्नाथ मन्दिर’ कहाँ स्थित है?

(a) चित्तौड़ (राजस्थान)
(b) जयपुर (राजस्थान)
(C) पुरी (उड़ीसा)
(d) सीतामढ़ी (बिहार)
उत्तर -(C) पुरी (उड़ीसा)

  1. ‘चार मीनार’ कहाँ स्थित है?
    (a) सिकन्दराबाद
    (b) हैदराबाद
    (d) गाजियाबाद
    (c) औरंगाबाद
    उत्तर -(b) हैदराबाद
  2. ‘मीनाक्षी मन्दिर’ कहाँ स्थित है?
    (a) ग्वालियर
    (b) कोणार्क
    (c) चेन्नई
    (d) मदुरई
    उत्तर -(d) मदुरई
  3. लिंगराज महल’ स्थित है
    (a) भुवनेश्वर
    (b) पूरी
    (c) कोणार्क
    (d) महाबलीपुरम्
    उत्तर -(a) भुवनेश्वर
  4. दिल्ली स्थित ‘राजघाट’ किसका समाधि स्थल है?
    (a) जवाहरलाल नेहरू
    (b) महात्मा गाँधी
    (C) राजीव गाँधी
    (d) इन्दिरा गाँधी
    उत्तर -(b) महात्मा गाँधी
  5. प्रसिद्ध ‘गोमतेश्वर की मूर्ति’ कहाँ स्थापित है?

(a) नालन्दा (बिहार)
(b) सारनाथ (उत्तर प्रेदश)
(c ) श्रवणबेलगोला (कर्नाटक)
(d) खजुराहो (मध्य प्रदेश)
उत्तर -(c ) श्रवणबेलगोला (कर्नाटक)

  1. विश्व प्रसिद्ध ‘खजुराहो के मन्दिर’ किस राज्य में है
    (a) मध्य प्रदेश
    (b) महाराष्ट्र
    (C) जम्मू-कश्मीर
    (d) आन्ध्र प्रदेश
    उत्तर -(a) मध्य प्रदेश
  2. ‘झुकी हुई मीनार’ कहाँ है?
    (a) फ्रांस
    (b) जर्मनी
    (c) डेनमार्क
    (d) इटली
    उत्तर -(d) इटली
  3. स्टेचु ऑफ लिबर्टी’ कहाँ है?
    (a) वाशिंगटन डी.सी.
    (b) न्यूयार्क
    (c) पेरिस
    (d) रोम
    उत्तर -(b) न्यूयार्क
  4. विश्व प्रसिद्ध ‘एफिल टावर’ कहाँ स्थित है?
    (a) रोम
    (b) न्यूयार्क
    (c) पेरिस
    (d) मिस्र
    उत्तर -(c) पेरिस
  5. ‘नटराज मन्दिर’ कहाँ स्थित है?
    (a) बंगलुरु
    (b)चेन्नई
    (c) मुम्बई
    (d) मदुरई
    उत्तर -(b)चेन्नई

Most important General Knowledge Quiz Questions and Answers-Gk Questions in hindi

  1. ‘निशात बाग’ कहाँ है?

(a) अमृतसर
(b) चण्डीगढ़
(c ) श्रीनगर
(d) जयपुर
उत्तर -(c ) श्रीनगर

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
    समाधि स्थल         सम्बन्धित व्यक्ति
    (a) वीर भूमि – राजीव गाँधी
    (b) किसान घाट – राजेन्द्र प्रसाद
    (c) विजय घाट – लाल बहादुर शास्त्री
    (d) शक्ति स्थल – इन्दिरा गाँधी
    उत्तर -(b) किसान घाट – राजेन्द्र प्रसाद
  2. ‘कांगों’ किस देश का नया नाम है?
    (a) जायरे
    (b) रोडेशिया
    (c) नार्दर्न रोडेशिया
    (d) हवाई द्वीप
    उत्तर -(a) जायरे
  3. श्रीलंका को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था?
    (a) फारमोसा
    (b) सीलोन
    (c) निप्पन
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर -(b) सीलोन
  4. पर्शिया’ किस देश का पुराना नाम है?

(a) थाईलैण्ड
(b) ताइवान
(C) इराक
(d) ईरान
उत्तर -(d) ईरान

  1. ‘म्यांमार किस देश का परिवर्तित नाम है?
    (a) हालैण्ड
    (b) बर्मा
    (c) भूटान
    (d) वियतनाम
    उत्तर -(b) बर्मा
  2. ‘गोल्ड कोस्ट’ के नाम से कौन-सा देश जाना जाता था?
    (a) कांगो
    (b) जिम्बाब्बे
    (c) घाना
    (d) जाम्बिया
    उत्तर -(c) घाना
  3. पूर्व में ‘स्याम’ नाम से किस देश को जाना जाता था?
    (a) कम्बोडिया
    (b) थाईलैण्ड
    (c)ईरान
    (d) भारत
    उत्तर -(b) थाईलैण्ड
  4. ‘मद्रास’ किस शहर का परिवर्तित नाम है
    (a) चेन्नई
    (b) तिरुवनन्तपुरम्
    (c) गाँधी नगर
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर -(a) चेन्नई
  5. “बंगलौर’ शहर का नया नाम क्या है?

(a) बांगलुरू
(b) बंगालुरु
(c)बंगलुरु
(d) बैंगलूर
उत्तर -(c)बंगलुरु

  1. ‘असम’ राज्य का नया नाम है
    (a) आसाम
    (b) असाम
    (c) असोम
    (d) असोमा
    उत्तर -(c) असोम
  2. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
    पुराना नाम        नया नाम
    (a) फारमूसा – ताइवान
    (b) नार्थ रोडेशिया – जाम्बिया
    (c) कम्पूचिया – कम्बोडिया
    (d) मेसोपोटामिया – मक्का
    उत्तर -(d) मेसोपोटामिया – मक्का
  3. ‘अबीसीनिया’ किस देश का पुराना नाम है?
    (a) कम्बोडिया
    (b) इथियोपिया
    (C) बोत्सवाना
    (d) बताविया
    उत्तर -(b) इथियोपिया
  4. “नीदरलैण्ड्स’ किस देश का परिवर्तित नाम है?
    (a) हालैण्ड
    (b) सोमालीलैण्ड
    (C) थाइलैण्ड
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर -(a) हालैण्ड
  5. “मजलिस’ किस देश की संसद का नाम है?

(a) इराक
(b) ईरान
(c) मंगोलिया
(d) मलेशिया
उत्तर -(b) ईरान

  1. ‘रिक्सडॉग’ किस देश की संसद को कहा जाता है?
    (a) नार्वे
    (b) डेनमार्क
    (c) स्वीडन
    (d) ताइवान
    उत्तर -(c) स्वीडन
  2. नॉर्वे की संसद को कहा जाता है
    (a) रिक्सडॉग
    (b) कोर्टेस
    (c) ड्यूमा
    (d)स्टोटिंग
    उत्तर -(d)स्टोटिंग
  3. जापान की संसद को कहा जाता है
    (a) नेसेट
    (b) खुरल
    (c) कोर्टेस
    (d) डायट
    उत्तर -(d) डायट
  4. ‘कोटेंस’ किस देश की संसद को कहा जाता है?
    (a) स्पेन
    (b) यूनान
    (c) नीदरलैण्ड
    (d) डेनमार्क
    उत्तर -(a) स्पेन
  5. ब्लू बुक’ किस देश की सरकारी रिपोर्ट को कहा जाता है?
    (a) भारत
    (b) ब्रिटेन
    (c) पुर्तगाल
    (d) चीन
    उत्तर -(b) ब्रिटेन

राष्ट्रीय व अन्तेर्राष्ट्रीय सामान्य जानकारी General Knowledge Quiz Questions and Answers-Gk Questions आपके सामान्य ज्ञान को निसंदेह निखारने में मददगार होगा

General Knowledge  in Hindi

  1. इटली की सरकारी रिपोर्ट को कहा जाता है

(a) यलो बुक
(b) ह्वाइट बुक
(c) ग्रे बुक
(d) ग्रीन बुक
उत्तर -(d) ग्रीन बुक

102.भारत सरकार के सरकारी रिपोर्ट को किस नाम से जाना जाता है?
(a) ह्वाइट पेपर
(b) यलो बुक
(c) ब्लू बुक
(d) ग्रे बुक
उत्तर -(a) ह्वाइट पेपर

  1. चीन की सरकारी रिपोर्ट है
    (a) ह्वाइट पेपर
    (b) ह्वाइट बुक
    (c) ग्रे बुक
    (d) ग्रीन बुक
    उत्तर -(b) ह्वाइट बुक
  2. भारत का राष्ट्रीय चिह्न है
    (a) अशोक स्तम्भ
    (b) कमल का फल
    (C) बरगद का पेड़
    (d) गुलाब का फूल
    उत्तर -(a) अशोक स्तम्भ

105.’चाँद-तारा’ किस देश का राष्ट्रीय चिह्न है।

(a) इटली
(b) पाकिस्तान
(c) जापान
(d) कनाडा
उत्तर -(b) पाकिस्तान

  1. ‘बाज’ किस देश का राष्ट्रीय चिह्न है?
    (a) यू.एस.ए.
    (b) रूस
    (c) स्पेन
    (d) आयरलैण्ड
    उत्तर -(c) स्पेन
  2. भारत एवं चीन के बीच कौन-सी विभाजक रेखा है
    (a) रेडक्लिफ
    (b) मैकमोहन
    (c) सीजफ्राइड
    (d) डूरण्ड
    उत्तर -(b) मैकमोहन
  3. 38वीं अक्षांश रेखा किन देशों के बीच की सीमा रेखा है?
    (a) भारत-पाक
    (b) यू.एस.ए.-कनाडा
    (c) उत्तरी एवं दक्षिणी कोरिया
    (d) फ्रांस-जर्मनी
    उत्तर -(c) उत्तरी एवं दक्षिणी कोरिया
  4. हिडन बर्ग रेखा किन देशों के बीच है?
    (a) जर्मनी-पोलैण्ड
    (b) फ्रांस-जर्मनी
    (c) इंग्लैण्ड-आयरलैण्ड
    (d) भारत-श्रीलंका
    उत्तर -(a) जर्मनी-पोलैण्ड
  5. ‘कुचिपुड़ी’ कहाँ का शास्त्रीय नृत्य है?

(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश
उत्तर -(d) आन्ध्र प्रदेश

  1. ‘कथकली’ किस राज्य का प्रमुख नृत्य है?
    (a) तमिलनाडु
    (b) केरल
    (c) मणिपुर
    (d) आन्ध्र प्रदेश
    उत्तर -(b) केरल
  2. उड़ीसा का प्रमुख शास्त्रीय नृत्य किस नाम से जाना जाता है?
    (a) कत्थक
    (b) भरतनाट्यम
    (c) मोहिनी अट्टम
    (d) ओडिसी
    उत्तर -(d) ओडिसी
  3. ‘कठपुतली’ किस राज्य का प्रमुख लोक नृत्य –
    (a) राजस्थान
    (b) महाराष्ट्र
    (c) आन्ध्र प्रदेश
    (d) हिमाचल प्रदेश
    उत्तर -(a) राजस्थान
  4. कर्नाटक का प्रमुख लोकनृत्य है
    (a) घूमर
    (b) यक्षगान
    (c) छऊ
    (d) जद्दा
    उत्तर -(b) यक्षगान
  5. बिहू’ किस राज्य का प्रमुख लोक नृत्य है।

(a) तमिलनाडु
(b) बिहार
(C) असोम
(d) उत्तराखण्ड
उत्तर -(C) असोम

  1. पंजाब का प्रमुख लोक नृत्य है
    (a) भांगड़ा
    (b) बिहू
    (c) घण्टा मरदाला
    (d) लावणी
    उत्तर -(a) भांगड़ा
  2. घण्टा मरदाला’ प्रमुख लोकनृत्य है
    (a) हरियाणा का
    (b) उत्तर प्रदेश का
    (c) आन्ध्र प्रदेश का
    (d) गुजरात का
    उत्तर -(c) आन्ध्र प्रदेश का
  3. गरबा’ कहाँ का लोकनृत्य है?
    (a) महाराष्ट्र
    (b) गुजरात
    (c) बिहार
    (d) झारखण्ड
    उत्तर -(b) गुजरात
  4. छऊ’ किस राज्य का प्रमुख लोक नृत्य है?
    (a) छत्तीसगढ़
    (b) मध्य प्रदेश
    (c) झारखण्ड
    (d) बिहार
    उत्तर -(c) झारखण्ड
  5. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
    लोकनृत्य         राज्य
    (a) लावणी – झारखण्ड
    (b) सामा चकेवा – बिहार
    (c) पण्डवाणी – छत्तीसगढ़
    (d) भगोरिया – छत्तीसगढ़
    उत्तर -(a) लावणी – झारखण्ड

हिंदी में General Knowledge Quiz Questions and Answers-Gk Questions in hindi पुनः  आपके लिए

  1. ललित कला अकादमी की स्थापना किस वर्ष हुई थी?.

(a) 1952
(b) 1954
(c) 1958
(d) 1964
उत्तर -(b) 1954

  1. किशन महाराज’ किस वाद्य यन्त्र से सम्बन्धित हैं
    (a) सितार
    (b) सरोद
    (c) तबला
    (d) वीणा
    उत्तर -(c) तबला

123.उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ का सम्बन्ध किस वाद्य-यन्त्र से था?
(a) शहनाई
(b) सरोद
(c) सन्तूर
(d) हारमोनियम
उत्तर -(a) शहनाई

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
    वादक          सम्बन्धित वाद्य यन्त्र
    (a) हरि प्रसाद चौरसिया – बाँसुरी
    (b) अमजद अली खाँ – सरोद
    (c) निखिल बनर्जी – सितार
    (d) शिवकुमार शर्मा – वायलिन
    उत्तर -(d) शिवकुमार शर्मा – वायलिन
  2. भारत में निर्मित पहली बोलती फिल्म थी

(a) नूरजहाँ
(b) आलमआरा
(c) राजा हरिश्चन्द्र
(d) ज्वार भाटा
उत्तर -(b) आलमआरा

  1. भारत में टेलीविजन की शुरूआत कब की गई थी?
    (a) 15 अगस्त, 1947 ई
    (b) 15 अगस्त, 1957 ई.
    (c) 15 सितम्बर 1959 ई.
    (d) 15 सितम्बर, 1969 ई.
    उत्तर -(c) 15 सितम्बर 1959 ई.
  2. भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च असैनिक सम्मान है
    (a) भारत रत्न
    (b) पद्म विभूषण
    (c) पद्म श्री
    (d) ये सभी
    उत्तर -(a) भारत रत्न
  3. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सर्वप्रथम किसे दिया गया था?
    (a) राजकपूर
    (b) दिलीप कुमार
    (c) नरागस दत्त
    (d) देविका रानी
    उत्तर -(d) देविका रानी
  4. शौर्य या वीरता के लिए भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है
    (a) अशोक चक्र
    (b) महावीर चक्र
    (c) कीर्ति चक्र
    (d) परमवीर चक्र
    उत्तर -(d) परमवीर चक्र
  5. सर्वप्रथम परमवीर चक्र से किसे सम्मानित किया गया?

(a) मेजर सोमनाथ शर्मा
(b) कैप्टन लक्ष्मी सहगल
(c) लांसनायक एल्बर्ट एक्का
(d) सूबेदार धर्मवीर प्रसाद
उत्तर -(a) मेजर सोमनाथ शर्मा

  1. धन्वन्तरि पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है?
    (a) कृषि
    (b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
    (c) चिकित्सा
    (d) रचनात्मक कार्य
    उत्तर -(c) चिकित्सा
  2. भारत सरकार द्वारा खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाने वाला पुरस्कार कौन-सा है?
    (a) बोरलोग पुरस्कार
    (B) राजीव गांधी खेल रत्न
    (c) के.के. बिड़ला खेल पुरस्कार
    (d) उपरोक्त सभी
    उत्तर -(B) राजीव गांधी खेल रत्न
  3. ‘चमेली देवी पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है
    (a) साहित्य
    (b) संगीत
    (c) कृषि
    (d) पत्रकारिता
    उत्तर -(d) पत्रकारिता
  4. एशिया के नोबेल पुरस्कार के रूप में किस पुरस्कार को जाना जाता है?
    (a) राइट लाइवलीहुड
    (b) रेमेन मैग्सेसे
    (c) ग्रीन
    (d) गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति
    उत्तर -(b) रेमेन मैग्सेसे
  5. ज्ञानपीठ पुरस्कार सर्वप्रथम किसे दिया गया था?

(a) जी. शंकर कुरुपु
(b) सुमित्रानन्दन पन्त
(c) श्रीमती आशापूर्णा देवी
(d) पन्ना लाल पटेल
उत्तर -(a) जी. शंकर कुरुपु

  1. ‘पुलित्जर पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है?
    (a) फिल्म
    (b) संगीत
    (c) पत्रकारिता
    (d) शौर्य
    उत्तर -(c) पत्रकारिता
  2. ग्रेमी पुरस्कार’ सम्बन्धित है
    (a) फिल्म से
    (b) पाश्चात्य संगीत से
    (c) भारतीय संगीत से
    (d) नाटक से
    उत्तर -(b) पाश्चात्य संगीत से
  3. भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है
    (a) जवाहरलाल नेहरू अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार
    (b) इन्दिरा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार
    (c) गाँधी शान्ति पुरस्कार
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर -(c) गाँधी शान्ति पुरस्कार
  4. निम्नलिखित में से किसे ‘सितार’ एवं ‘तबला’ का आविष्कारक माना जाता है?
    (a) मियां तानसेन
    (b) अमीर खुसरो
    (c) वैजू वाबरा
    (d) रामानन्द
    उत्तर -(b) अमीर खुसरो
  5. राष्ट्रीय धातु विज्ञान प्रयोगशाला’ कहाँ स्थित है?
    (a) बोकारो
    (b) जमशेदपुर
    (C) राउरकेला
    (d) विशाखापट्टनम
    उत्तर -(b) जमशेदपुर

बेसिक सामान्य ज्ञान General Knowledge Quiz Questions and Answers-Gk Questions in Hindi .

  1. औद्योगिक विष अनुसन्धान केन्द्र’ कहाँ स्थित है?

(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(C) गोरखपुर
(d) मेरठ
उत्तर -(a) लखनऊ

  1. ‘केन्द्रीय चमड़ा अनुसन्धान केन्द्र’ कहाँ स्थित है?
    (a) लखनऊ
    (b) कानपुर
    (C) चेन्नई
    (d) पालमपुर
    उत्तर -(C) चेन्नई
  2. भारतीय सर्वेक्षण विभाग’ का मुख्यालय कहाँ है?
    (a) पुणे
    (b) नागपुर
    (c) कोलकाता
    (d) देहरादून
    उत्तर -(d) देहरादून
  3. केन्द्रीय भवन निर्माण अनुसन्धान संस्थान’ स्थित है
    (a) जयपुर
    (b) रुड़की
    (c) खड़गपुर
    (d) खड़गवासला
    उत्तर -(b) रुड़की
  4. ‘नेशनल पुलिस एकेडमी’ स्थित है
    (a) हैदराबाद
    (b) धनबाद
    (c) मसूरी
    (d) राँची
    उत्तर -(a) हैदराबाद

146..’एयरफोर्स फ्लाईंग कॉलेज’ स्थित है
(a) पुणे
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) पटियाला
उत्तर -(c) जोधपुर

  1. ‘इण्डियन मिलिट्री एकेडमी’ कहाँ है?
    (a) देहरादून
    (b) शिमला
    (c) नैनीताल
    (d) हैदराबाद
    उत्तर -(a) देहरादून
  2. ‘लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन’ कहाँ स्थित है?’
    (a) देहरादून
    (b) पटियाला
    (c) मसूरी
    (d) तिरुपति
    उत्तर -(c) मसूरी
  3. नेशनल डिफेंस एकेडमी’ कहाँ स्थित है?
    (a) आगरा
    (b) देहरादून
    (c) कानपुर
    (d) खड़गवासला
    उत्तर -(d) खड़गवासला

Gk Questions in Hindi

  1. ‘नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इन्स्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स’ कहाँ स्थित है?

(a) लुधियाना
(b) पटियाला
(c) ग्वालियर
(d) कोलकाता
उत्तर -(b) पटियाला

  1. लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन कहाँ स्थित है?
    (a) ग्वालियर
    (b) भोपाल.
    (c) पटना
    (d) लखनऊ
    उत्तर -(a) ग्वालियर
  2. हैवी इन्जीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ स्थित है।
    (a) राँची
    (b) चेन्नई
    (c) बंगलुरु
    (d) नई दिल्ली
    उत्तर -(a) राँची
  3. ‘सीमा सुरक्षा बल’ की स्थापना कब की गई थी?
    (a) 1962 ई.
    (b) 1964 ई.
    (c) 1965 ई.
    (d) 1974 ई.
    उत्तर -(c) 1965 ई.
  4. ‘रैपिड एक्शन फोर्स’ का स्थापना वर्ष है
    (a) 1982 ई.
    (b) 1987 ई.
    (c) 1992 ई.
    (d) 1991 ई.
    उत्तर -(d) 1991 ई.
  5. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल’ की स्थापना कब की गई थी?
    (a) 1835 ई.
    (b) 1939 ई.
    (c) 1965 ई.
    (d) 1971 ई.
    उत्तर -(b) 1939 ई.
  6. भारत में विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली पहली मिसाइल है
    (a) पृथ्वी
    (b) अग्नि
    (c) अस्त्र
    (d) नाग
    उत्तर -(a) पृथ्वी
  7. भारत की पहली क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ किस देश के सहयोग से निर्मित की गई है?
    (a) फ्रांस
    (b) जर्मनी
    (C) रूस
    (d) इजराइल
    उत्तर -(C) रूस
  8. निम्नलिखित में से टैंक भेदी मिसाइल कौन-सी है?
    (a) नाग
    (b) आकाश
    (c) त्रिशूल
    (d) अस्त्र
    उत्तर -(a) नाग
  9. भारत की पहली ‘इण्टरमीडिएट बैलिस्टिक मिसाइल’ कौन-सी है?
    (a) अस्त्र
    (b) अग्नि -II
    (c) आकाश
    (d) पृथ्वी-III
    उत्तर -(b) अग्नि -II
  10. पिनाक है
    (a) पायलट रहित विमान
    (b) ऑटोमैटिक राइफल
    (C) मल्टी बैरल रॉकेट लाञ्चर
    (d) हल्का लड़ाकू विमान
    उत्तर -(C) मल्टी बैरल रॉकेट लाञ्चर

Choose correct Answer -General Knowledge Quiz Questions and Answers-Gk Questions in Hindi

  1. लक्ष्य है

(a) दो सीटों वाला लड़ाकू विमान
(b) भारत का पहला पायलट रहित विमान
(C) मल्टी बैरल रॉकेट लाञ्चर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर -(b) भारत का पहला पायलट रहित विमान

  1. आई. एन. एस. सिन्धु रक्षक’ है।
    (a) भारत की पहली पनडुब्बी
    (b) भारत की पहली मिसाइल विभेदी पनडुब्बी
    (C) भारत का जलयान संग्रहालय
    (d) उपरोक्त सभी
    उत्तर -(b) भारत की पहली मिसाइल विभेदी पनडुब्बी
  2. भारत में प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम’ को कौन-सा विभाग संचालित करता है?
    (a) रक्षा मन्त्रालय
    (b) रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन
    (C) प्रधानमन्त्री कार्यालय
    (d) विदेश मन्त्रालय
    उत्तर -(b) रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन

164.स्थल सेना के कर्नल रैक का अधिकारी वायु सेना के किस अधिकारी के समकक्ष होता है?
(a) ग्रुप कैप्टन
(b) फ्लाईंग आफिसर
(c) एयर मार्शल
(d) पायलट आफिसर
उत्तर -(a) ग्रुप कैप्टन

  1. भारत में परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई?

(a) 1947 ई.
(b) 1948 ई..
(c) 1952 ई.
(d) 1954 ई.
उत्तर -(b) 1948 ई.

  1. भारत का पहला परमाणु अनुसन्धान रिएक्टर कौन है ?
    (a) अप्सरा
    (b) साइरस
    (c) जरलीना
    (d) ध्रुव
    उत्तर -(a) अप्सरा
  2. तारापुर परमाणु संयन्त्र स्थित है।
    (a) मध्य प्रदेश में
    (b) तमिलनाडु में
    (C) महाराष्ट्र में
    (d) उत्तर प्रदेश में
    उत्तर -(C) महाराष्ट्र में
  3. भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कब एवं कहाँ किया था?
    (a) 18 मई, 1974, नरौरा
    (b) 18 मई, 1976, पोखरन
    (C) 18 मई, 1974, उदयपुर
    (d) 18 मई, 1974, पोखरन
    उत्तर -(d) 18 मई, 1974, पोखरन
  4. ‘इन्दिरा गाँधी परमाणु अनुसन्धान केन्द्र’ कहाँ स्थित है?
    (a) कलपक्कम
    (b) काकरापार
    (c) रावतभाटा
    (d) कैगा
    उत्तर -(a) कलपक्कम
  5. ‘नरौरा परमाणु संयन्त्र’ कहाँ स्थापित है?

(a) नालन्दा (बिहार )
(b) भोपाल (मध्य प्रदेश )
(C) बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश)
(d) सूरत (गुजरात)
उत्तर -(C) बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश )

  1. थोरियम से निकाले गए यूरेनियम-233 को ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने वाला एशिया का पहला रिएक्टर है
    (a) अप्सरा
    (b) जरलीना
    (c) ध्रुव
    (d) कामिनी
    उत्तर -(d) कामिनी
  2. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) की स्थापना कब की गई?
    (a) 1969 ई.
    (b) 1970 ई.
    (c) 1972 ई.
    (d) 1974 ई.
    उत्तर -(a) 1969 ई.
  3. भारत ने अपना पहला उपग्रह ‘आर्यभट्ट’ अन्तरिक्ष में कब छोड़ा?
    (a) 19 मार्च, 1975
    (b) 11 मई, 1974
    (c) 18 मई, 1974
    (d) 17 मई, 1975
    उत्तर -(a) 19 मार्च, 1975
  4. विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र’ कहाँ स्थित है?
    (a) श्री हरिकोटा
    (b) बंगलुरु
    (C) तिरुवनन्तपुरम
    (d) देहरादून
    उत्तर -(C) तिरुवनन्तपुरम

175.’शार केन्द्र’ है

(a) देहरादून
(b) बालासोर
(c) श्री हरिकोटा
(d) खड़गपुर
उत्तर -(c) श्री हरिकोटा

  1. भारत में किस केन्द्र से उपग्रह प्रक्षेपित किये जाते हैं?
    (a) अहमदाबाद
    (b) चाँदीपुर
    (C) बालासोर
    (d) श्री हरिकोटा
    उत्तर -(d) श्री हरिकोटा

177.’प्रो. सतीश धवन अन्तरिक्ष केन्द्र’ कहाँ स्थित है?
(a) हैदराबाद
(b) अहमदाबाद
(c) बंगलुरु
(d) श्री हरिकोटा
उत्तर -(d) श्री हरिकोटा

  1. अन्तरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र’ कहाँ स्थापित है?
    (a) अहमदाबाद
    (b) बंगलुरु
    (c) बालासोर
    (d) चाँदीपुर
    उत्तर -(a) अहमदाबाद
  2. ‘भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
    (a) श्री हरिकोटा
    (b) हैदराबाद
    (c) बंगलुरु
    (d) चाँदीपुर
    उत्तर -(c) बंगलुरु
  3. भारत द्वारा छोड़ा गया प्रथम शैक्षणिक उपग्रह है
    (a) मैटसैट
    (b) कार्टोसैट
    (c) एडुसैट
    (d) हैमसैट
    उत्तर -(c) एडुसैट

Objective Type General Knowledge Quiz Questions and Answers-Gk Questions in Hindi

  1. ‘राष्ट्रीय दूर संवेदी एजेन्सी’ का मुख्यालय है

(a) हासन
(b) हैदराबाद
(c) बंगलुरु
(d) नरौरा
उत्तर -(b) हैदराबाद

  1. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
    (a) वाशिंगटन डी.सी.
    (b) न्यूयॉर्क
    (c) जेनेवा
    (d) रोम
    उत्तर -(b) न्यूयॉर्क
  2. अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति बनाए रखने की जिम्मेदारी कौन निभाता है?
    (a) यूरोपीय संघ
    (b) समूह-8
    (c) यू. एन. ओ.
    (d) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
    उत्तर -(c) यू. एन. ओ.
  3. संयुक्त राष्ट्र संघ की मान्यता प्राप्त भाषा कौन-कौन-सी हैं?
    (a) चीनी व रूसी
    (b) अरबी व स्पेनिश
    (c) अंग्रेजी व फ्रेंच
    (d) ये सभी
    उत्तर -(d) ये सभी
  4. संयुक्त राष्ट्र की स्थापना कब हुई?
    (a) 24 अक्टूबर, 1945
    (b) 27 अक्टूबर, 1945
    (c) 24 सितम्बर, 1946
    (d) 22 दिसम्बर, 1946
    उत्तर -(a) 24 अक्टूबर, 1945
  5. ‘विश्व व्यापार संगठन’ कब अस्तित्व में आया?
    (a)1 अप्रैल, 1993
    (b) 31 मार्च, 1994
    (c) 1 अप्रैल, 1995
    (d) 21 जनवरी, 1995
    उत्तर -(d) 21 जनवरी, 1995

187.विश्व व्यापार संघ (W.T.O.) का मुख्यालय कहाँ है
(a) रोम
(b) ब्रूसेल्स
(c) जेनेवा
(d) वाशिंगटन डी.सी.
उत्तर -(c) जेनेवा

  1. ‘अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?
    (a) जेनेवा
    (b) रोम
    (c) वियना
    (d) हेग
    उत्तर -(d) हेग
    189.निम्न में से कौन-सा युग्म समेलित नहीं है?
    संगठन          मुख्यालय
    (a) यूनेस्को – पेरिस
    (b) विश्व बैंक – वाशिंगटन डी.सी.
    (C) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष – न्यूयॉर्क
    (d) अन्तर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ – जेनेवा
    उत्तर -(C) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष – न्यूयॉर्क
  2. ‘सार्क’ के सदस्य देशों की संख्या कितनी है?

(a)9
(b) 8
(c)7
(d) 6
उत्तर -(b) 8

  1. ‘सार्क’ का नवीनतम सदस्य देश है
    (a) अफगानिस्तान
    (b) चीन
    (c) ताइवान
    (d) म्यांमार
    उत्तर -(a) अफगानिस्तान
  2. यूरो’ किस अन्तर्राष्ट्रीय संगठन की सामूहिक मुद्रा है?
    (a) जी-8
    (b) जी-77
    (c) आसियान
    (d) यूरोपीय संघ
    उत्तर -(d) यूरोपीय संघ
  3. ‘गुट निरपेक्ष आन्दोलन (NAM) के संस्थापक थे
    (a) कर्नल नासिर (मिस्र)
    (b) जवाहरलाल नेहरू (भारत)
    (c) मार्शल टीटो (यूगोस्लाविया)
    (d) उपरोक्त सभी
    उत्तर -(d) उपरोक्त सभी
  4. ‘एशियाई विकास बैंक’ का मुख्यालय कहा है।
    (a) टोक्यो
    (b) हनोई
    (C) मनीला
    (d) कुआलालम्पुर
    उत्तर -(C) मनीला
  5. निम्नलिखित में से कौन-सा देश ‘गंगा- मेकांग सहयोग’ का सदस्य नहीं है?
    (a) कम्बोडिया
    (b) मलेशिया
    (c) लाओस
    (d) थाइलैण्ड
    उत्तर -(b) मलेशिया
  6. यूरोपीय संघ का मुख्यालय कहाँ है?
    (a) रोम
    (b) वियना
    (c) जेनेवा
    (d) ब्रूसेल्स
    उत्तर -(d) ब्रूसेल्स
  7. ‘अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
    (a) वियना
    (b) जेनेवा
    (c) माण्ट्रियल
    (d) बर्न
    उत्तर -(a) वियना

198.’आसियान’ का मुख्यालय है ।
(a) बैंकाक में
(b) जकार्ता में
(c) हनोई में
(d) मनीला में
उत्तर -(b) जकार्ता में

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
    संगठन              मुख्यालय
    (a) राष्ट्रमण्डल – लन्दन
    (b) सार्क – काठमाण्डु
    (c) ओपेक- वियना
    (d) अरब लीग – तेहरान
    उत्तर -(d) अरब लीग – तेहरान
  2. ओलम्पिक खेलों का सर्वप्रथम आयोजन कब किया गया था?
    (a) 1776 ई.पू.
    (b) 776 ई.पू.
    (c) 1776 ई.
    (d) 776 ई.
    उत्तर -(b) 776 ई.पू.

Some basic General Knowledge Quiz Questions and Answers-Gk Questions in Hindi

  1. आधुनिक ओलम्पिक खेल सर्वप्रथम कब एवं कहाँ आयोजित किये गए थे?

(a) 1796 ई., एथेन्स
(b) 1896 ई., एथेन्स
(c) 1906 ई., पेरिस
(d) 1916 ई., बर्लिन
उत्तर -(b) 1896 ई., एथेन्स

  1. अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति’ का मुख्यालय कहाँ है?
    (a) लियोनस्
    (b) जेनेवा
    (c) लोसाने
    (d) बर्न
    उत्तर -(c) लोसाने
  2. भारत ने किस वर्ष एवं कहाँ आयोजित ओलम्पिक खेल में पहला स्वर्ण पदक जीता था?
    (a) 1928 ई., एम्सटर्डम
    (b) 1932 ई., लास एंजिल्स
    (c) 1936 ई., बर्लिन
    (d) 1980 ई., मास्को
    उत्तर -(a) 1928 ई., एम्सटर्डम
  3. निम्नलिखित में से किस वर्ष के ओलम्पिक खेलों में भारत ने भाग नहीं लिया था?
    (a) 1924 ई.
    (b) 1928 ई.
    (c) 1932 ई.
    (d) 1944 ई.
    उत्तर -(d) 1944 ई.
  4. भारत ने सर्वप्रथम किस वर्षआयोजित राष्ट्रमण्डल खेलों में भाग लिया था?

(a) 1930 ई.
(b) 1934 ई.
(c) 1938 ई.
(d) 1950 ई.
उत्तर -(b) 1934 ई.

  1. अभी तक सर्वाधिक पाँच बार विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता जीतने का गौरव किस देश को प्राप्त है?
    (a) इटली
    (b) जर्मनी
    (c) ब्राजील
    (d) नीदरलैण्ड
    उत्तर -(c) ब्राजील

207.निम्नलिखित में कौन-सा एक विकल्प लॉन टेनिस में ‘ग्रैंड-स्लैम’ को दर्शाता है?
(a) विम्बलडन फ्रेंच ओपन, हॉपमैन, मलेशियाई ओपन
(b) विम्बलडन, फ्रेंच ओपन, ऑस्ट्रेलियाई ओपन, अमेरिकी ओपन
(C) फ्रेंच ओपन, ऑस्ट्रेलियाई ओपन, अमेरिकी ओपन एवं सिनासिनाटी मास्टर्स ओपन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर -(b) विम्बलडन, फ्रेंच ओपन, ऑस्ट्रेलियाई ओपन, अमेरिकी ओपन

  1. लॉन टेनिस की कौन-सी स्पर्धा घास के मैदान पर खेली जाती है?
    (a) फ्रेंच ओपन
    (b) अमेरिकी ओपन
    (c) विम्बलडन
    (d) ये सभी
    उत्तर -(c) विम्बलडन
  2. भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है?
    (a) हॉकी
    (b) कबड्डी
    (c) फुटबॉल
    (d) खो-खो
    उत्तर -(a) हॉकी
  3. ‘सांड़ों की लड़ाई’ किस देश का राष्ट्रीय खेल है?

(a) अर्जेन्टीना
(b) ब्राजील
(c) फ्रांस
(d) स्पेन
उत्तर -(d) स्पेन

  1. ‘आइस हॉकी’ किस देश का राष्ट्रीय खेल है?
    (a) कनाडा
    (b) रूस
    (c) स्पेन
    (d) फ्रांस
    उत्तर -(a) कनाडा
  2. भारत ने 1983 ई. का प्रूडेन्सियल विश्व कप क्रिकेट किसकी कप्तानी में जीता था?
    (a) सुनील गावस्कर
    (b) कपिल देव
    (c) अजीत वाडेकर
    (d) संदीप पाटिल
    उत्तर -(b) कपिल देव
  3. अजलान शाह कप’ किस खेल से सम्बन्धित है?
    (a) क्रिकेट
    (b) फुटबॉल
    (c) हॉकी
    (d) शतरंज
    उत्तर -(c) हॉकी
  4. ‘मर्डेका कप’ किस खेल से सम्बन्धित है?
    (a) क्रिकेट
    (b) हॉकी
    (c) आइस हॉकी
    (d) फुटबॉल
    उत्तर -(d) फुटबॉल
  5. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
    खेल             खिलाड़ियों की संख्या
    (a) कबड्डी               7
    (b) बास्केटबॉल          5
    (c) बेसबॉल                9
    (d) पोलो                    9
    उत्तर -(d) पोलो         9

आपको हमारा  यह प्रयास कैसा लगा General Knowledge Quiz Questions and Answers-Gk Questions- Hindi, GK Quiz  पसंद आये तो जरुर फेसबुक जैसे सोशल प्लेटफ़ॉर्म शेयर करें