General Knowledge Quiz : Computer Basic Knowledge ,Some important Gk For Computer Basic
Computer Basic Knowledge :General Knowledge Quiz Part 04
We have Write Some Basic-General Knowledge Quiz ,I hope You are Enjoy and Learn Basics of Computer.
Mostly Based in SSC ,RRB,DRDA,DEO Exams, important Question Answer Quiz.
Q(1): बेसिक लैंग्वेज में जिन संकेतों (Symbols) के प्रयोग किए जाते हैं, क्या
कहलाते हैं ?
[A] एरे
[B] एक्सप्रेशंस
[C] डाटा टाइप
[D] वैरिएबल
Q(2): AND, OR और NOT किस ऑपरेटर के अन्तर्गत प्रयुक्त होते हैं ?
[A] लौजिकल
[B] रिलेशनल
[C] अरिथमेटिक
[D] फंक्शनल
Q(3): प्रोग्राम की शुरूआत या बीच में रिमार्क अथवा कमेंट लिखने के लिए
किस स्टेटमेंट का प्रयोग करते हैं ?
[A]REM
[B]DATA
[C] READ
[D] LET
Q(4): READ और DATA स्टेटमेंट के साथ योजक के तौर पर किस स्टेटमेंट का प्रयोग होता है ?
[A]RESTORE
[B]STOP
[C] INPUT
[D] REM
Q(5): प्रोग्राम में विभिन्न स्थानों में एक्सक्यूट किए जा सकने वाले ग्रुप स्टेटमेंट को क्या कहते हैं ?
[A]सब-रूटीन
[B]रूटीन
[C] सब-फंक्शन
[D] फंक्शन
Computer Quiz
Q(6): कंप्यूटर संसाधनों-मेमोरी, प्रोसेसर, फाइल सिस्टम और इनपुट । Output
डिवाइस का प्रभावी प्रबंधन करने वाला सिस्टम Software क्या कहलाता है?
[A]ऑपरेटिंग सिस्टम
[B]मैनेजमेंट सिस्टम
[C] कमांड सिस्टम
[D] कोरपोरेट सिस्टम
Q(7): सिस्टम कॉल क्या (System Call )करता है ?
[A] चलते हुए प्रोग्राम(Program) और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच Interface का काम
[B]सिस्टम को बुलाता है
[C] सिस्टम को चलाता है
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(8): बैच (Batch) प्रोसेसिंग के बारे में कौन-सी बात असत्य है ?
[A] यह अवधि घंटे, दिन या महीने में हो सकती है
[B] एक समयावधि में डाटा संग्रह किया जाता है
[C] सारे डाटा को कंप्यूटर में फीड नहीं किया जाता है
[D] प्राप्त डाटा के सम्पूर्ण संग्रह को कंप्यूटर में फीड कर दिया जाता है
Q(9): कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम एक साथ दो या इससे अधिक टास्क को
संपन्न करने में मदद करता है ?
[A] मल्टि यूजर
[B] टाईम शेयरिंग
[C] मल्टि टास्किंग
[D] रीयल टाइम
GK-Computer
Q(10): प्रिंटर की इंक में उपयोग में लिया गया कार्बन है
[A]चारकोल
[B]कार्बन ब्लैक
[C] गैस कार्बन
[D] कोक
Q(11): सफल डाटा संचारण के लिए प्रेषक (सेंडर्स) और प्राप्तकर्ता (रिसीवर्स)
दोनों को किस तरह के Code प्रयोग करने चाहिए ?
[A] समान
[B]असमान
[C] दोनों
[D] दोनों में से कोई नहीं
Q(12): दो या अधिक प्वाइंट के बीच स्थायी तौर पर जुड़े हुए सर्किट( Circuit )को क्या कहते हैं?
[A] प्राइवेट लीज्ड लाइन
[B]परमानेंट चैनल
[C] स्विच्ड चैनल
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(13): . डाटा कम्यूनिकेशन (Data Communication) के लिए चैनल का उपयोग करने वाले Customer को
शुल्क देना पड़ता है । शुल्क सूची (Tariff) बनाने में कुछ बातें ध्यान में रखी जाती हैं । निम्नांकित में कौन असत्य है ?
[A] संचार दर
[B]कंप्यूटर का ब्रांड
[C] समय
[D] स्थानांतरित हुए डाटा की मात्रा
Q(14): लिंक लेवल प्रोटोकॉल दो प्रकार के होते हैं, नाम बताएँ ?
[A]डिजिटल और एनालॉग
[B]टॉप और लो
[C] बाइनरी सिन्क्रोनस और हाइलेवल डाटा लिंक कंट्रोल
[D] इनमें से कोई नहीं
Computer Quiz in Hindi-
Computer Basic Knowledge
Q(15): सिन्क्रोनस पद्धति में कैरेक्टर्स के बीच का अंतराल किस प्रकार का
होता है ?
[A]एक समान
[B]असमान
[C] दोनों ही तरह का
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(16): किस पद्धति में कम्यूनिकेशन चैनल दोनों दिशाओं में प्रयुक्त होता है,
मगर एक समय में एक ही दिशा में ?
[A]हाफ डुप्लेक्स
[B]फुल डुप्लेक्स
[C] सिंप्लेक्स
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(17): एक डाटा कम्यूनिकेशन नेटवर्क में संप्रेषण के लिए उपयोग में लाए
जानेवाले उपकरण क्या कहलाते हैं ?
[A] वर्क स्टेशन
[B] रेलवे स्टेशन
[C] बस स्टेशन
[D] पावर स्टेशन
Q(18): एक ही समय पर एक चैनल पर अनेक सूचनाओं का आदान-प्रदान
किसकी मदद से गंभव हो पाता है ?
[A] मल्टि प्लेक्सर
[B] पर प्लेक्सर
[C] डुप्लेक्स
[D] कंप्लेक्स
Q(19): कंप्यूटर की किसी फाइल को टेलीफोन के जरिए दूसरे कंप्यूटर में भेजने( send)
के लिए तथा दूसरे कंप्यूटर द्वारा भेजी (receive) गई फाइल(file) को प्राप्त करने के लिए किसका प्रयोग होता है ?
[A]टेली प्रिंटर
[B]टेलीग्राम
[C] टेलीग्राफ
[D] मोडम
Q(20): सामान्यत: पर्सनल कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाने वाला मोडम किस प्रकार होता है ?
[A]एसिन्क्रोनस
[B]सिन्क्रोनस
[C] ऑटोसिन्क्रोनस
[D] इनमें से कोई नहीं
General Knowledge in Hindi
Q(21): मोडम द्वारा किसी सूचना या संकेत को तरंगों के माध्यम से भेजा जाना
क्या कहलाता है ?
[A] एंप्लीट्यूड मॉडुलेशन
[B] फ्रीक्वेंसी मॉडुलेशन
[C] फेज मॉडुलेशन
[D] इनमें से कोई नहीं 2
Q(22): कोएक्सियल केवल का उपयोग किसमें किया जाता है ?
[A]न्यूज नेटवर्क
[B] केवल टीवी नेटवर्क
[C] टेलीफोन नेटवर्क
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(23): सूचना प्रसार के लिए रेडियो, माइक्रोवेव और सैटेलाइट चैनल खुले अंतरिक्ष में किसका उपयोग करते हैं ?
[A] विद्युत् चुंबकीय प्रसारण
[B]ध्वनि प्रसारण
[C] चुंबकीय प्रसारण
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(24): सैटेलाइट लिंक किस फ्रीक्वेंसी का उपयोग करता है ?
[A] 8-8 मेगा हर्ट्स
[B]6-8 हर्ट्ज़
[C] 10-8 किलो हर्ट्ज़
[D] 4-12 मेगा हर्ट्ज़
Q(25): लैन नेटवर्क कितनी दूरी तक काम कर सकता है ?
[A] 100-500 मीटर
[B] 5-10 किमी.
[C] 2-5 किमी.
[D] 1000 मीटर तक
Hindi Gk-General Knowledge Quiz
Q(26): किस प्रकार की टोपोग्राफी के अंतर्गत स्टेशन और केन्द्रीय स्टेशन को
जोड़ने वाली कड़ी ‘प्वाइंट टू प्वाइंट’ हो सकती है ?
[A] रिंग
[B] स्टार
[C] सर्किल
[D] बस
Q(27): वर्क स्टेशन जिस माध्यम से सूचना के प्रसार के लिए सामान्य चैनल का उपयोग करते हैं, वे क्या कहलाते हैं ?
[A] सेंडिंग मेथड
[B] एक्सेस मेथड
[C] रिसीविंग मेथड
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(28): टोकेन पासिंग भी एक अन्य प्रकार का एक्सेस मेथड है । इसके अंतर्गत किसकी मदद से शेयर्ड मीडियम में एक्सेस कंट्रोल होता है ?
[A]ट्रांसमीटर
[B] कंट्रोल टोकेन
[C] कनेक्टर
[D] कोड
Q(29): समान मोड्यूल के बीच संचार के नियम क्या कहलाते हैं ?
[A]मोड्यूल
[B]लेयर
[C] प्रोटोकॉल
[D] इंटरफेस
Q(30): डाटा(Data) के पारदर्शी (Transparent) और विश्वसनीय(Reliable) स्थानांतरण के लिए जिम्मेवार लेयर के नाम बताएँ ?
[A] डाटालिंग लेयर
[B]सेशन लेयर
[C] नेटवर्क लेयर
[D] ट्रांसपोर्ट लेयर
Computer Basic Question Answer
General Knowledge Quiz
Q(31): एक माइक्रो कंप्यूटर में ‘ऐड ऑन कार्ड’ के रूप में किसे इंस्टॉल किया जा सकता है ?
[A]डाटालिक लेयर
[B] नेटवर्क इंटरफेस यूनिट
[C] ट्रांसमिशन लेयर
[D] प्रोटोकॉल यूनिट
Q(32): लैन (LAN)के अंतर्गत सभी जुड़े हुए वर्क स्टेशनों के द्वारा मोडम और कुछ
टेलीफोन लाइन शेयर करने के लिए किस सर्वर(Server) का प्रयोग होता है ?
[A] स्कैनर
[B] प्रिंटर सर्वर
[C] फाइल सर्वर
[D] मोडम सर्वर
Q(33): कंप्यूटर का वह भाग जो आपके ‘दिमाग’ की तरह काम करता है. कहलाता है
[A]हार्डडिस्क
[B]सॉफ्टवेयर
[C] सी.पी.यू.
[D] मॉनीटर
Q(34) :पैकेट स्विचिंग के अंतर्गत एक डाटा पैकेज की अधिकतम लंबाई कितनी
होती है ?
[A] 128-4096 बाइट
[B] 1 बाइट
[C] 10 मेगाबाइट
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(35): डाटा पैकेट( Data Packet) को आगे बढ़ाने के लिए दो कंप्यूटरों के बीच संचार पथ की
तलाश के लिए कौन जिम्मेवार होता है ?
[A] ट्रासफरिंग
[B]डाटाग्राम
[C] रूटिंग
[D] इनमें से कोई नहीं
Question Answer
Q(36): दो लंबी दूरी के वैन नेटवर्क को जोड़ने के लिए किस उपकरण का प्रयोग होता है ?
[A] गेटवे
[B] रूटर
[C] ब्रिज
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(37): गेटवे क्या करता है ?
[A]डाटा पैकेट को भेजने से पहले एक प्रोटोकॉल फॉरमेट से दूसरे में
बदलता है
[B] कंप्यूटर के दरवाजे पर खड़ा रहता है
[C] डाटा पैकेट को भेजने के बाद प्रोटोकॉल फॉरमेट बदलता है।
[D] इनमें से कोई नहीं ।
Q(38): PSDN का पूर्ण रूप क्या है ?
[A] पासिंग सर्विस डाटा नेटवर्क
[B] प्री सर्विस डाटा नेटवर्क
[C] पब्लिक स्विच्ड डाटा नेटवर्क
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(39): ISDN के अंतर्गत किनका इंटीग्रेशन होता है ?
[A] भारत, पाकिस्तान, चीन, नेपाल
[B] ध्वनि (वॉइस) दृश्य (वीडियो) और डाटा
[C] कंप्यूटर टेलीविजन, रेडियो, टेलीफोन
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(40): ISDN की शुरूआत कब हुई ?
[A] 1986 ई.
[B] 1992 ई.
[C] 1988 ई.
[D] 1990 ई.
Hindi -Computer Knowledge Quiz
computer basic knowledge
Q(41): कंप्यूटर के क्षेत्र में प्रयुक्त ‘Windows’ को निम्न में से कौन सबसे
बेहतर रूप में व्यक्त करता है
[A] खुली जगह है जो कंप्यूटर के भागों में उस ठंडा
करने के लिए लगाए जाते हैं।
[B] हार्डवेयर है, जिसका प्रयोग Data और Graphics को
कंप्यूटर में डालने के लिए किया जाता है ।
[C] ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस सॉफ्टवेयर है जो Icon
(चिह्न) का बड़े पैमाने पर प्रयोग करता है ।
[D] सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो जटिलीय गणितीय प्रश्नों
को हल करने के लिए है ।
(चिह्न) का बड़े पैमाने पर प्रयोग करता है ।✔
Q(42): BITNET (बिकॉज इट्ज टाइम नेटवर्क) किनके बीच सूचनाओं के
आदान-प्रदान के लिए स्थापित किया गया था ?
[A] शक्ति प्रतिष्ठानों के बीच
[B] विश्वविद्यालयों के बीच
[C] विद्यालयों के बीच
[D] पुस्तकालयों के बीच
Q(43): जो वाइरस डाटा फाइल को खराब कर देते हैं, क्या कहलाते हैं ?
[A] डाटा फाइल वाइरस
[B] COM वाइरस
[C] EXE वाइरस
[D] वूट सेक्टर वाइरस
Q(44): संपूर्ण लैन नेटवर्क को संक्रमित करने के लिए कौन कुख्यात है ?
[A] बर्स
[B] बैक्टीरिया
[C] इंसेक्ट
[D] ट्रोजंस
Q(45): वाइरस का पहला व्यावसायिक इस्तेमाल कब हुआ था ?
[A] 1985 ई.
[B] 1982 ई.
[C] 1990 ई.
[D] 1980 ई.
Learn-Computer Basic Knowledge
Q(46): निम्नांकित में से कौन-सा वाइरस ज्यादातर मैकिंटोश मशीनों में मिलता
है?
[A] ईन ड्रॉप्स
[B] स्कोर्स वाइरस
[C] ब्रेन वाइरस
[D] लेहाई वाइरस
Q(47): कंप्यूटर में RAM क्या है ?
[A] रैडन्म एसेस मेमोरी
[B] रिलेटिव एसेस मेमोरी
[C] रेपिड एसेस मेमोरी
[D] रिक्वायर्ड एसेस मेमोरी
Q(48): कूट विधा (क्रिप्टोलॉजी) क्या है ?
[A] कूटभाषा और गूढालिपि की रचना और विश्लेषण
[B] गणित
[C] तंत्र विधा
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(49): RSA कोड सन् 1993 में टूट गया । इसे तोड़ने में कितने कंप्यूटर लगे थे?
[A] 1000
[B] 2000
[C] 1500
[D] 15000
Q(50): सुपर कंप्यूटर द्वारा प्रति सेकंड गणना की रफ्तार कहाँ तक पहुँची है ?
[A] पच्चीस लाख अंकगणितीय ऑपरेशन
[B] बीस अरब अंकगणितीय ऑपरेशन
[C] पच्चीस अरब अंकगणितीय ऑपरेशन
[D] इनमें से कोई नहीं
Read More Quiz Link
- Question : Computer General Knowledge Quiz
- Basic Computer Knowledge: Practice Questions With Answers Quiz
- computer knowledge basic Quiz : Hindi हिंदी में
- General English Quiz Question
- Chattisgarh General Knowledge Quiz
General Knowledge Quiz– if you like this post please comment and share