General knowledge Question Answer Gk :100 Computer Quiz
100 Computer Quiz -General knowledge Question
Q(1): इस मैग्नेटिक स्पॉट पर ही …………… होता है।
[A] ड्रॉइंग
[B] डाटा डिस्प्ले
[C] प्रोग्रामिंग
[D] डाटा रिकॉर्डिंग
Computer
Q(2): फॉरमेट करने के बाद मीडिया पर जो वृत्त (सर्किल) बनते हैं उसे क्या
कहते हैं ?
[A] सेक्टर
[B] फील्ड
[C] ट्रैक
[D] पाथ
Computer
Q(3): फ्लॉपी डिस्क कितने प्रकार की होती है ?
[A] चार
[B] एक
[C] तीन
[D] दो
Computer
Q(4):विनचेस्टर डिस्क क्या है ?
[A] हार्ड डिस्क
[B] सरकुलर डिस्क
[C] सॉफ्ट डिस्क
[D] कॉम्पैक्ट डिस्क
Computer Basic quiz
Q(5): ऑप्टिकल डिस्क भी एक प्रकार का स्टोरेज डिवाइस है । यह डिजिटल (Digital )
डाटा (Data) रिकॉर्ड करने के लिए किसका प्रयोग करता है ।
[A] न्यून शक्ति लेसर किरण
[B] उच्च शक्ति लेसर किरण
[C] कॉस्मिक किरण
[D] एक्स रे
Computer
Q(6): सी. डी. रॉक के बारे में निम्नांकित में से कौन-सी बात सत्य है ?
सी. डी. रॉम –
[A] की अनुकृति वृहत् पैमाने पर जल्द की जानी संभव है
[B] न्यूनतम डाटा संग्रह कर पाता है
[C] पर लिखना भी मुमकिन है
[D] इनमें से कोई नहीं
Computer
Q(7):अभी सबसे आधुनिक ऑप्टिकल डिस्क कौन-सी है ?
[A] नॉन इरेजेबल ऑप्टिकल डिस्क
[B] इरेजेबल ऑप्टिकल डिस्क
[C] मैग्नेटिक डिस्क
[D] इनमें से कोई नहीं
Computer
Q(8): कैश मेमोरी क्या है ?
[A] सी.पी.यू. और मेन मेमोरी (main memory) के बीच स्थित धीमी मेमोरी
[B] डाइरेक्ट मेमोरी (Direct Memory)
[C] सी. पी. यू. और मुख्य मेमोरी (Main Memory) के बीच स्थित तीव्र (Fast) मेमोरी
[D] इनडाइरेक्ट मेमोरी
Computer
Q(9): प्रोसेसर दूसरे उपकरणों से किसकी मदद से जुड़ा होता है ?
[A] जीप
[B] तार
[C] बस
[D] ट्रक
Computer
Q(10):प्रोसेसर, इनपुट/आउटपुट डिवाइस और मेमोरी के काम में समन्वय बैठाने के लिए सिग्नल
(Signal) भेजने (Send) या प्राप्त (Receive) करने के लिए कौन-सी बस प्रयुक्त होती है ?
[A] कंट्रोल बस
[B] एड्रेस बस
[C] डाटा बस
[D] एयर बस
Computer
Q(11): मैग्नेटिक टैप क्या होता है ?
[A] साधारण प्लास्टिक रिबन
[B] चुंबक वाला रिबन
[C] चुंबकीय पदार्थ के लेपवाला प्लास्टिक रिबन
[D] इनमें से कोई नहीं
Computer
Q(12): 0 से 9 तक की ‘की’ (Key) क्या कहलाती है ?
[A] न्यूमेरिक ‘की’
[B] फंक्शन ‘की’
[C] लॉजिकल ‘की’
[D] साइन ‘की’
Q(13): Ctrl, Esc, Shift, Alt, Insert, Del, Page up, Page down, Home Print
Screen,Pause ,Scroll Lock ,Num Lock & End आदि Key क्या कहलाते हैं ?
[A] न्यूमेरिक ‘की’
[B] स्पेशल ‘की’
[C] अल्फा न्यूमेरिक ‘की’
[D] फंक्शन ‘की’
Q(14):लाइट पेन भी प्वाइंटिंग डिवाइस है । इसका प्रयोग मुख्यतः किस काम
में होता है ?
[A] गणना करने में
[B] लिखने में
[C] डिजाइनिंग में
[D] सब में
GK quiz
Q(15):मॉनिटर पर दिख रहे सॉफ्टवेयर के मेन्यु को रन कराने के लिए क्या
करना होता है ?
[A] स्क्रीन को स्पर्श (टच) करना
[B] बिजली चालू करना
[C] कमांड देना
[D] बैटरी चालू करना
Q(16): वॉइस रिकोग्नाइजर नामक इनपुट डिवाइस कब आविष्कृत हुआ ?
[A] 1994 ई.
[B] 1991 ई.
[C] 1992 ई.
[D] 1990 ई.
Q(17): MICR का उपयोग मुख्यतः कहाँ होता है ?
[A] कागज उद्योग में
[B] बिजली उद्योग में
[C] अखबार उद्योग में
[D] बैंक उद्योग में
Q(18): OCR का पूर्ण रूप क्या है ?
[A] ऑप्टिकल कलर रिकोग्निशन
[B] ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकोग्निशन
[C] ऑरेंज कलर रिकोग्निशन
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(19): कंप्यूटर में जो भी डाटा फीड किया जाता है, वह कंप्यूटर के जिस हिस्से
में दिखता है वह क्या कहलाता है ?
[A] विंडो सिस्टम
[B] शो सिस्टम
[C] डिस्प्ले सिस्टम
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(20): पारंपरिक कंप्यूटर डिस्पले टर्मिनल और किस नाम से जाने जाते हैं ?
[A] इमेज टर्मिनल
[B] सेन्ट्रल टर्मिनल
[C] अल्फा न्यूमेरिक टर्मिनल
[D] न्यूमेरिक टर्मिनल
Hindi GK Quiz
Q(21): पिक्सेल क्या है ?
[A] छपने लायक तस्वीर
[B] पिक्चर डिस्प्ले का सूक्ष्मतम हिस्सा
[C] पिक्चर डिस्प्ले का महत्तम हिस्सा
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(22): CRT टर्मिनल का मुख्य पुरजा क्या है ?
[A] प्रोटॉन गन
[B] न्यूट्रॉन गन
[C] मशीन गन
[D] इलेक्ट्रॉन गन
Q(23): रास्टर डिस्प्ले की क्या विशेषता है ?
[A] इलेक्ट्रॉन बीम (Beam) पड़ने के बाद पिक्सेल (Pixel ) की प्रत्येक कतार ऊपर से
नीचे की ओर आलोकित होती दिखती है
[B] पिक्सेल की प्रत्येक कतार बाएँ से दाएँ की ओर आलोकित होती
दिखती है
[C] दोनों
[D] इनमें से कोई नहीं
नीचे की ओर आलोकित होती दिखती है ✔
Q(24): LCD का प्रयोग कब शुरू हुआ ?
[A] 1970 के दशक में
[B] 1960 के दशक में
[C] 1975 में
[D] 1965 में
Q(25): प्रथम डिस्प्ले कार्ड कौन-सा है ?
[A] वीडियो ग्राफिक एरे
[B] कलर ग्राफिक्स एडेप्टर
[C] पी.सी. आई कार्ड
[D] मोनोक्रोम डिस्प्ले एडेप्टर
Computer Quiz
Q(26): CGA का पूर्ण रूप क्या है ?
[A]कलर ग्राफिक्स एड
[B] कोरल ग्राफिक्स एडेप्टर
[C] कोरल ग्राफिक्स एड
[D] कलर ग्राफिक्स एडेप्टर
Q(27): HGA कार्ड का आविष्कार किसने किया था ?
[A] केविन जेकिस
[B] जॉन बेयर्ड
[C] केविन कोस्टर
[D] जॉन जोकिंस
Q(28): EGA किसका संक्षिप्त रूप है ?
[A] एबर ग्रीन एडेप्टर
[B] इन्लार्ड ग्रीन एरे
[C] एबर ग्रीन एरे
[D] इन्हांस्ड ग्राफिक्स एडेप्टर
Q(29): रंगीन EGA कार्ड को कलर मॉनिटर पर प्रयोग करने से कितनी मेमोरी
की जरूरत होगी?
[A] 128 KB
[B] 64 KB
[C] 256 KB
[D] 16 KB
Q(30): VGA कितने बिट का कार्ड है ?
[A] 12
[B] 16
[C] 8
[D] 4
Computer GK in Hindi
Q(31): कंप्यूटर की समस्त सूचनाएँ देखने के लिए जिस डिवाइस का उपयोग किया जाता है उसे क्या कहते हैं ?
[A] स्क्रीन
[B] परदा
[C] मॉनिटर
[D] टेलीविजन
Q(32):नॉन इंपैक्ट प्रिंटर मुद्रण के लिए किसका प्रयोग करते हैं ?
[A] रासायनिक, तापीय या. विद्युत् संकेत का
[B] स्याही का
[C] स्याही का स्याहीदार पट्टी का
[D] इनमें से किसी का नहीं।
Q(33):आकार के दृष्टिकोण से डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर दो तरह के होते हैं,
कौन-कौन से हैं ?
[A] 80 कॉलम और 136 कॉलम प्रिंटर
[B] 20 कॉलम और 40 कॉलम प्रिंटर
[C] 40 कॉलम और 60 कॉलम प्रिंटर
[D] 100 कॉलम और 125 कॉलम प्रिंटर
Q(34): प्रिंटर को दाएँ से बाएँ और बाएँ से दाएँ ले जाने का काम कौन करता है?
[A] पोर्ट
[B] प्रिंटर हेड
[C] मदर बोर्ड
[D] हेड एसेंबली
Q(35): लेजर किरणों की मदद से मुद्रण करने वाला प्रिंटर क्या कहलाता है ?
[A] लेजर प्रिंटर
[B] डेजी वील
[C] इंकजेट प्रिंटर
[D] डॉट मैट्रिक्स
Hindi Computer GK
Q(36): जब डाटा प्रिंटर(Printer) में प्रिंट करने के लिए भेजा जाता है तो यह डाटा प्रिंटर
में प्रिंट (print) होने तक जिस स्थान पर रहता है उस स्थान को क्या कहते हैं ?
[A] सेपरेट स्पॉट
[B] डाटा स्पॉट
[C] डाटा बफर
[D] प्रिंट स्पॉट
Q(37): फोटोग्राफिक प्रिंटर ( Photographic Printer) में किस पेपर का उपयोग होता है ?
[A] क्लोराइड पेपर
[B] आयोडाइड पेपर
[C] ब्रोमाइड पेपर
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(38): इनपुट/आउटपुट मोड्यूल क्या है ?
[A] प्रोसेसर निर्देशक है।
[B] इनपुट डिवाइस को निर्देश देता है
[C] प्रोसेसर और इनपुट/आउटपुट डिवाइस के बीच मध्यस्थ है
[D] Output डिवाइस को आदेश देता है
Q(39):सी.पी.यू. और इनपुट/आउटपुट डिवाइस के बीच रफ्तार के अंतर को
बराबर करने के लिए डिवाइस (Device) में कौन-सी सुविधा होनी चाहिए ?
[A] नियंत्रण
[B] प्रोसेसिंग
[C] बफर
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(40):सीरियल इंटरफेज में एक बार में कितने बिट भेजे जा सकते हैं
[A] 1 बिट
[B] 4 बिट
[C] 2 बिट
[D] असंख्य बिट
Basic Computer GK
Q(41): कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है ?
[A] कंप्यूटर की भाषा
[B] निर्देशों का समुच्चय (सेट ऑफ इंस्ट्रक्शन)
[C] कंप्यूटर के प्रोग्राम
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(42): प्रोग्रामिंग किसे कहते हैं ?
प्रोग्राम-
[A] लिखने की प्रक्रिया को
[B] बनाने को
[C] चलाने को
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(43):एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर बनाने के लिए प्रोग्रामर को हार्डवेयर का अधिकतम
जानकारी की आवश्यकता नहीं पड़ती है । एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है।
[A] कोबोल
[B] डॉस
[C] यूनिक्स
[D] विंडो
Q(44):’संबंधित डाटा को कहाँ ढूँढा जाना या रखा जाना है’-इस निर्देश को क्या कहते हैं ?
[A] कमांड
[B] इंटर
[C] एक्सिट
[D] ऑपरेड
General Computer Basic
Q(45): मशीन और एसेंबली लैंग्वेज किस किस्म की भाषा है ?
[A] उच्च स्तरीय (हाई लेवल)
[B] मध्य स्तरीय
[C] निम्न स्तरीय (लो लेवल)
[D] अति निम्न स्तरीय
Q(46): हाई लेवल लैंग्वेज में ट्रांसलेशन का काम कौन करता है ?
[A] एसेंबलर
[B] ट्रांसलेटर
[C] कंपाइलर
[D] इनमें से कोई नहीं
Gk Hindi
Q(47): 4 GL किसका संक्षिप्त रूप है ?
[A] 4 जेनेरेशन लैंग्वेज
[B] (Fourth )4 ग्रुप लीडर
[C] (Four)4 ग्रीन लाइन
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(48): सिस्टम सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं; नाम बताएँ ?
[A] प्रथम पीढ़ी और दूसरी पीढ़ी वाले
[B] अच्छा और खराब
[C] सिंगल यूजर और मल्टी यूजर
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(49):लो लेवल लैंग्वेज का उपयोग किस काम में किया जाता है ?
[A ] सिस्टम सॉफ्टवेयर निर्माण
[B] एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर निर्माण
[C] दोनों
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(50):हर मेमोरी लोकेशन में इन्फॉर्मेशन की कुछ मात्रा संग्रहित होती है। प्रत्येक
मेमोरी लोकेशन को एक नाम दिया जाता है। इस मेमोरी लोकेशन को क्या कहते हैं ?
[A] एरे
[B] कॉन्स्टेंट
[C] डाटा
[D] वैरिएबल
Computer Quiz-General knowledge Question
Q(51): जिस कॉन्स्टेंट के तहत ऐसी संख्याएँ आती है, जिसमें दशमलव (Decimal) का
प्रयोग (Use) नहीं होता है, उन्हें क्या कहते हैं ?
[A] रीयल नंबर
[B] स्ट्रिंग
[C] बैरिएबल
[D] इंटिगर कॉन्स्टेंट
Q(52): जोड़ने-घटाने, गुणा करने, भाग देने आदि के लिए किस ऑपरेटर का
उपयोग करते हैं?
[A] लॉजिकल
[B]अरिथमेटिक
[C] फंक्शनल
[D] रिलेशनल
Q(53): स्टेटमेंट क्या है ?
[A] प्रोग्राम कमांड की एकल इकाई
[B] एक प्रकार का प्रोग्राम
[C] कंप्यूटर का वक्तव्य
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(54):READ और DATA स्टेटमेंट का प्रयोग एक साथ किया जाता है, READ स्टेटमेंट से
क्या परिभाषित किया जाता है ?
[A] मेमोरी
[B] वैल्यू
[C] वैरिएबल
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(55): प्रोग्राम की अंतिम पंक्ति में किस स्टेटमेंट का प्रयोग होता है ?
[A] REM
[B] STOP
[C] END
[D] PRINT
Computer Samanya Gyan
Q(56): सब-रूटीन और फंक्शन एक लैंग्वेज से दूसरे लैंग्वेज में
[A] बदल जाते हैं
[B] नहीं बदलते हैं
[C] कभी-कभी बदलते हैं
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(57):ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर और उपभोक्ता के बीच किसका काम करता
[A] लिंक
[B] मॉडल
[C] कनेक्टिविटी
[D] इंटरफेस
Q(58): उपभोक्ता सिस्टम कॉल के अलावा और किसकी मदद से ऑपरेटिंग
सिस्टम से इंटरएक्ट कर सकता है ?
[A] सोर्स फाइल
[B] प्रोसेसर
[C] डेस्टिनेशन फाइल
[D] ऑपरेटिंग सिस्टम कमांड
Q(59):जब कंप्यूटर (Computer) का मेन मेमोरी (Main Memory )में एक से अधिक प्रोग्राम चलते हैं तब इस
क्रिया को क्या कहते हैं ?
[A] मल्टि प्रोग्रामिंग
[B] स्पूलिंग
[C] सीरियल प्रोसेसिंग
[D] बफरिंग
Q(60):टाइम शेयरिंग सिस्टम के बारे में कौन-सी बात सत्य है ?
[A] यह प्राथमिकता के आधार पर काम करता है
[B] यह नेटवर्क पर आधारित है
[C] प्रत्येक काम को समान टाइम स्लॉट दिया जाता है
[D] इनमें से कोई नहीं
Hindi Samanya Gyan
Q(61):डिस्ट्रिब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में कौन-सी बात सत्य है ?
[A] यह एक प्रोसेसर आधारित होता है
[B]ऑपरेटिंग सिस्टम केन्द्रीकृत होता है
[C] ऑपरेटिंग सिस्टम कई होते हैं
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(62): दो कंप्यूटर जिस रफ्तार पर डाटा की अदला-बदली करते हैं या संप्रेषित
करते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
[A]कम्यूनिकेशन स्पीड या रेट
[B] कंप्यूटर रेट
[C] एक्सचेंज रेट
[D] कंप्यूटर स्पीड
Q(63):किस डाटा ट्रांसमिशन के अंतर्गत एक बार में एक ही कैरेक्टर ट्रांसफर
होता है ?
[A]सीरियल डाटा ट्रांसमिशन
[B] मल्टि ट्रांसमिशन
[C] पैरेलल डाटा ट्रांसमिशन
[D] एनलॉग ट्रांसमिशन
Q(64):निम्नांकित में से क्या कम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल के अंतर्गत नहीं आता है ?
[A] डाटा का स्ट्रक्चर
[B] एरर रिकवरी
[C] सूचना स्थानांतरण का नियंत्रण
[D] मैटर मैनेजमेंट
Q(65):हाई लेवल डाटा लिंग कंट्रोल (HDLC) किस पर आधारित है ?
[A] बिट
[B] कैरेक्टर कंट्रोल
[C] दोनों
[D] दोनों में से कोई नहीं
Samanya Gyan
Q(66):किस पद्धति में हर कैरेक्टर स्टार्ट बिट से शुरू होता है और स्टॉप बिट,
से समाप्त होता है ?
[A] इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन
[B] सिन्क्रोनस
[C] मेकैनिकल ट्रांसमिशन
[D] एसिन्क्रोनस ट्रांसमिशन
Q(67): टेलीफोन किस संचार पद्धति पर काम करता है
[A] हाफ डुप्लेक्स
[B] सिंप्लेक्स
[C] फुल डुप्लेक्स
[D] हाफ सिंप्लेक्स
Q(68):डाटा कम्यूनिकेशन नेटवर्क में प्रत्येक वर्क स्टेशन किससे जुड़ा रहता है?’
[A] नॉव
[B] नेल
[C] नोड
[D] स्क्रू
Q(69): छोटी दूरी के लिए डिजिटल संकेतों के संप्रेषण के काम के लिए किस
उपकरण का प्रयोग होता है ?
[A] सिग्नल ड्राइवर
[B] मोडम ड्राइवर
[C] लाइन ड्राइवर
[D] डाटा ड्राइवर
General knowledge
Question Answer Gk :100 Computer Quiz
Q(70): किसी दूसरे कंप्यूटर द्वारा भेजी गई सूचना को अपने कंप्यूटर में प्राप्त – करने की क्रिया क्या कहलाती है ?
[A] रिसेप्शन
[B]मॉडुलेशन
[C] डिमॉडुलेशन
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(71):मोडम जिस संकेत को टेलीफोन लाइन के जरिए भेजता है उसे क्या
कहते हैं ?
[A]फ्रीक्वेंसी मॉडुलेशन
[B] एंप्लीट्यूड मॉडुलेशन
[C] फेज मॉडुलेशन
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(72): 1 किमी. दूरी तक सूचना के आदान-प्रदान के लिए किस प्रकार के
मीडिया की जरूरत पड़ेगी ?
[A] कोएक्सियल केबल
[B]दो तारों वाली खुली लाइन
[C] माइक्रोवेव
[D] ट्विस्टेड पेयर केबल
Q(73):फाइबर ऑप्टिक केबल में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है ?
[A] अनियमित प्रकाश (फ्लक्चुएटिंग लाइन)
[B] विद्युत्
[C] रेगुलर लाइट
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(74): माइक्रोवेव लिंक में रिपीटर कितनी दूरी पर लगे होते हैं ?
[A] 200-400 किमी.
[B] 100-200 किमी.
[C] 300-400 किमी.
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(75):दो स्रोतों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान का माध्यम क्या कहलाता है?
[A] टीमवर्क
[B]हार्डवर्क
[C] होमवर्क
[D] नेटवर्क
Computer Quiz-General knowledge Question
Q(76): लैन टोपोलॉजी कितने प्रकार की होती है ?
[A] तीन
[B] दो
[C] चार
[D] एक
Q(77): एकल संचार पथ (सिंगल कम्यूनिकेशन लाईन) को क्या कहा जाता है ?
[A] बस
[B] रिंग
[C] स्टार
[D] वर्ग
Q(78): CSMA के अंतर्गत बस किस मोड में काम करता है ?
[A] मल्टीपल एक्सेस
[B] सिंगल्स एक्सेस
[C] डबल एक्सेस
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(79):नियमों के उस समुच्चय को क्या कहते हैं जो निर्धारित करते हैं कि एक
नेटवर्क में जुड़े सभी नोड का एक-दूसरे से संपर्क होना चाहिए?
[A]इंटरफेस
[B]मोड्यूल
[C] प्रोटोकॉल
[D] कम्यूनिकेशन आर्किटेक्चर
Q(80): डाटा परिवर्तन और कोड अनुवाद के लिए कौन-सी लेयर जिम्मेवार है ?
[A] प्रेजेंटेशन लेयर
[B]एप्लिकेशन लेयर
[C] डाटालिंक लेयर
[D] फिजिकल लेयर
Quiz -Computer
Q(81): नेटवर्क के बीच डाटा स्थानांतरण के लिए प्रोटोकॉल और कार्य प्रदान
करनेवाली और एरर को पकड़नेवाली लेयर का नाम क्या है ?
[A]ट्रांसपोर्ट लेयर
[B] नेटवर्क लेयर
[C] डाटालिंक लेयर
[D] सेशन लेयर
100 Computer Quiz- General knowledge Question Answer Gk
Q(82): फाइल के लिए स्टोरेज स्पेश शेयर करने के लिए किस सर्वर का प्रयोग
किया जाता है ?
[A]मोडम सर्वर
[B]स्कैनर
[C] प्रिंटर सर्वर
[D] फाइल सर्वर
Q(83): वैन क्या है ?
[A] एक ही शहर के कई कंप्यूटरों का नेटवर्क
[B] विभिन्न भौगोलिक स्थलों को जोड़ने वाला नेटवर्क
[C] एक ही कमरे के कई कंप्यूटरों का नेटवर्क
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(84):किस प्रकार की स्विचिंग में प्रत्येक स्विचिंग नोड एक संदेश प्राप्त करता है और थोड़ी देर के लिए
संग्रह करता है, फिर अगले नोड को प्रेषित कर देता है। इस स्विचिंग में एक निश्चित पथ की जरूरत
नहीं पड़ती है ।
[A] पैकेट स्विचिंग
[B] ब्रिज
[C] मैसेज स्विचिंग
[D] सर्किट स्विचिंग
Q(85):पैकेट स्विचिंग की किस विधि में प्रत्येक पैकेट सूचना के संप्रेषण के
लिए नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न संचार पथ ले सकते हैं ?
[A] डाटा ग्राम
[B] लैन टोपोलॉजी
[C] वर्चुअल सर्किट
[D] इनमें से कोई नहीं
For competitive Exam
Q(86): ब्रिज किस प्रकार के प्रोटोकॉल वाले लैन का प्रयोग करता है ?
[A]समरूप
[B]असमरूप
[C] दोनों
[D] दोनों में से कोई नहीं
Q(87): दो असमान लैन नेटवर्क को जोड़ने के लिए किस उपकरण का प्रयोग होता है ?
[A] ब्रिज
[B] रूटर
[C] गेटवे
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(88): PSIN के अंतर्गत संचारण किस किस्म का होता है ?
[A] डिजिटल
[B] एनालॉग
[C] दोनों
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(89): वैल्यू एडेड सर्विसेज का उदाहरण निम्नांकित में से कौन है ?
[A] प्रिंटर
[B] टेलीफोन
[C] रेडियो
[D] इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज
Q(90):ISDN के अंतर्गत संचरण के लिए किस किस्म के केबल का प्रयोग
होता है?
[A] फाइबर ऑप्टिक केबल
[B] ट वायर ओपन लाइन
[C] ट्विस्टेड पेयर केबल
[D] कोएम्सियल कबल
Question Answer
Q(91): निम्नांकित में से कौन-सी टोपोलॉजी एकल चैनल की साझेदारी करता है जिससे सभी स्टेशन डाटा प्राप्त करते हैं और भेजते हैं ?
[A] ट्री
[B] बस
[C] लैन
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(92): प्रोटोकॉल का उपयोग किनके बीच संचारण के लिए होता है ?
[A] असमान मोड्यूल
[B] समान मोड्यूल
[C] दोनों
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(93): सामान्य प्रोग्राम और वाइरस में क्या अंतर है ?
[A] सामान्य प्रोग्राम की अपेक्षा वाइरस की रफ्तार धीमी होती है
[B] वाइरस स्वयं ही अपनी अनुकृति बना लेते हैं
[C] दोनों
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(94): जो वाइरस सब डाइरेक्टरी को नष्ट कर देते हैं, क्या कहलाते हैं ?
[A] बूट सेक्टर वाइरस
[B] डाइरेक्टरी वाइरस
[C] फाइल वाइरस
[D] छोटे वाइरस
Q(95): कंप्यूटर शब्दावली में वाइरस के आतंक को क्या नाम दिया गया है ?
[A] इन्फॉर्मेशन मॉन्स्टर
[B] वाइरस टेरर
[C] इलेक्ट्रॉनिक टेररिज्म
[D] इनमें से कोई नहीं
Quiz-General knowledge Question Answer Gk
Q(96): कंप्यूटर वाइरस से बचने के निम्नांकित सुरक्षा उपायों में से कौन-सा उपाय नहीं है ?
[A] बिना स्कैन किए किसी भी फ्लॉपी का प्रयोग नहीं करना चाहिए
[B] किसी भी बाहरी फ्लॉपी डिस्क का प्रयोग बिना स्कैन किए करना
[C] अपनी फ्लॉपी डिस्कों को राइट प्रोटेक्ट लगाकर कहीं बाहर प्रयोग करना चाहिए
[D] कंप्यूटर को ऑन करने के बाद स्कैन करना चाहिए
Q(97): वेलकम टू द डंगियॉन’ संदेश किस वाइरस की पहचान है ?
[A] रेनड्रॉप
[B] ब्रेन
[C] स्कोर्स
[D] लेहाई
Q(98): किसी फाइल में किसी एक मद का पता लगाने के लिए …….” उपयोग होता है ।
[A] फाइल एलोकेशन टेबल
[B] डाइरेक्टरी
[C] सीक्वेंशियल एक्सेस
[D] डाइरेक्ट एक्सेस
Q(99): DES आधारित सिस्टम के मुख्य अंग क्या है ?
[A] CPU और ALU
[B] ALU और मेमोरी
[C] एल्गोरिद्म और की (Key)
[D] मेन और सेकेंडरी मेमोरी
Q(100): 8 महीने से ज्यादा की अवधि में RSA को कोड को किस माध्यम पर
तोड़ा गया ?
[A] इंटरनेट
[B] टेलीविजन
[C] रेडियो
[D] न्यूजपेपर
- Go Mix