General Awareness Question Answer -Gk in Hindi -Science

रंग-इन्द्रधनुष

166.इन्द्रधनुष कितने रंग दिखाता है?

(A)7

(B) 10

(C)12

(D) 5

उत्तर :-(A)7

167.प्रकाश-किरणें परावर्तन या अपवर्तन के पश्चात् जिस बिंदु से फैलती हुई प्रतीत होती है, वह उस बिंदु स्त्रोत का क्या कहलाती है?

(A) वास्तविक प्रतिबिम्ब

(B) आभासी प्रतिबिम्ब

(C) उपरोक्त दोनों (A) तथा (B)

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :-(B) आभासी प्रतिबिम्ब

168.सूर्य की किरणों में कितने रंग होते है?

(A) 5

(B) 6

(C)7

(D) 8

उत्तर :-(C)7

169.निम्नलिखित में से किस रंग का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है?

(A) नीला

(B) पीला

(C) हरा

(D) लाल

उत्तर :-(D) लाल ।

170.दाँतों के डॉक्टर का दर्पण होता है?

(A) उत्तल दर्पण

(B) अवतल दर्पण

(C) समतल दर्पण

(D) बेलनाकार दर्पण

उत्तर :-(B) अवतल दर्पण