General Awareness Question Answer -Gk in Hindi -Science

प्रकाश का वेग

161.तारे टिमटिमाते हैं?

(A) अपवर्तन के कारण

(B) परावर्तन के कारण

(C) ध्रुवण के कारण

(D) प्रकीर्णन के कारण

उत्तर :-(A) अपवर्तन के कारण

162.प्रकाश का वेग अधिकतर होता है?

(A) हीरे में

(B) निर्वात में

(C) पानी में

(D) काँच में

उत्तर :-(B) निर्वात में

163.इन्द्रधनुष कैसे बनता है?

(A) प्रकाश के परावर्तन से

(B) प्रकाश के अपवर्तन से

(C) अपवर्तन तथा प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन से

(D) प्रकाश के विसरण से

उत्तर :-(C) अपवर्तन तथा प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन से

164.सबसे कम तरंगदैर्ध्य वाला प्रकाश होता है?

(A) लाल

(B) पीला

(C) नीला

(D) बैंगनी

उत्तर :-(D) बैंगनी

165.सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय पूर्ण क्षितिज पर आने के पहले तथा बाद तक सूर्य क्यों दिखाई देता हैं?

(A) परावर्तन के कारण

(B) अपवर्तन के कारण

(C) परावर्तित कोण के कारण

(D) उपरोक्त सभी के कारण

उत्तर :-(B) अपवर्तन के कारण ·