General Awareness Question Answer -Gk in Hindi -Science

प्रकाश के गुण 

141.श्वेत प्रकाश का अपने विभिन्न रंगों में अलग होने की क्रिया को कहते हैं?

(A) प्रकीर्णन

(B) परिक्षेपण

(C) विवर्तन

(D) वर्ण-विक्षेपण

उत्तर :-(D) वर्ण-विक्षेपण 

142.प्राथमिक रंग है?

(A) प्रकृति में पाये जाने वाले रंग

(B) इन्द्र धनुष के रंग

(C) श्चेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम के रंग

(D) वे रंग जो अन्य रंगों के मिश्रण से उत्पन्न नहीं किये जा सकते हैं।

उत्तर :-(D) वे रंग जो अन्य रंगों के मिश्रण से उत्पन्न नहीं किये जा सकते हैं।

143.चटका हुआ काँच चटकीला प्रतीत होता है?

(A) अपवर्तन के कारण

(B) परावर्तन के कारण

(C) व्यतिकरण के कारण

(D) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण

उत्तर :-(D) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण

144.निम्नलिखित में से कौन-सी घटना प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है?

(A) विवर्तन

(B) ध्रुवण

(C) परावर्तन

(D) अपवर्तन

उत्तर :-(B) ध्रुवण

145.स्वस्थ नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होती है?

(A) 25 सेमी.

(B) 30 सेमी.

(C) 35 सेमी.

(D) 40 सेमी.

उत्तर :-(A) 25 सेमी.