General Awareness Question Answer -Gk in Hindi -Science

दृष्टिदोष-General Awareness Question Answer

121.हाइपरमेट्रोपिया (Hypermetropia) का अर्थ है?

(A) निकट-दृष्टिदोष

(B) दूर-दृष्टिदोष

(C) जरा दूर-दृष्टि

(D) प्रेसवायोपिया

उत्तर :-(B) दूर-दृष्टिदोष ।

122.निम्नलिखित कौन-सा सिद्धांत प्रकाश की तरंग प्रकृति की पुष्टि करता है?

(A)न्यूटन का कणिका सिद्धांत

(B) व्यतिकरण का सिद्धांत

(C) प्रकाश का विद्युत चुम्बकीय तरंग सिद्धांत

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर :-(C) प्रकाश का विद्युत चुम्बकीय तरंग सिद्धांत

123.निकट-दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में प्रयोग किया जाता है?

(A) उत्तल लेंस

(B) समतल-उत्तल लेंस

(C) अवतल लेंस

(D) समतल-अवतल लेंस

उत्तर :-(C) अवतल लेंस

124.किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है?

(A) परावर्तन ,

(B) प्रकीर्णन

(C) अपवर्तन

(D) उप्लावन

उत्तर :-(C) अपवर्तन 

125.पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के अन्वेषण के लिए प्रयुक्त तकनीक एण्डोस्कोपी(Endoscopy) आधारित है?

(A) विवर्तन परिघटना पर

(B) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन परिघटना पर

(C) व्यतिकरण परिघटना पर

(D) ध्रुवण परिघटना पर

उत्तर :-(B) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन परिघटना पर