General Awareness Question Answer -Gk in Hindi -Science

प्रकाश

52.साबुन के बुलबुले श्वेत प्रकाश में देखने पर रंगीन दिखाई देते हैं। इस घटना का कारण

(A) प्रकीर्णन (interference)

(B) व्यतिकरण (interference)

(C) विक्षेपण (dispersion)

(D) ध्रुवण (polarization)

उत्तर :- (B) व्यतिकरण

53.तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं होता है।

(A) वाष्पीकरण की दर तेज होती है।

(B) हवा में नमी कम होती है।

(C) तापमान ऊँचा रहता है।

(D) आकाश साफ नहीं होता है।

उत्तर :- (A) वाष्पीकरण की दर तेज होती है।

54.थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो

(A) ऊष्मा मापता है।

(B) तापक्रम मापता है।

(C) किसी निकाय का तापक्रम स्वनियन्त्रित करता है।

(D) किसी निकाय का दाब स्वनियन्त्रित करता है।

उत्तर :- (C) किसी निकाय का तापक्रम स्वनियन्त्रित करता है।

55.वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है?

(A) हिमांक

(B) क्वथनांक

(C) क्रांतिक ताप

(D) त्रिक बिन्दु

उत्तर :- (D) त्रिक बिन्दु ।