Gadgil Yojna Kya Hai क्या है गाडगिल योजना ? यह योजना किनके नाम पर और कब रखा गया ?
गाडगिल योजना क्या है । Gadgil Yojna Kya Hai
इस योजना को सन 1969 में बनाया गया था केन्द्र सरकार द्वारा चौथी पंचवर्षीय योजना में गाडगिल योजना
केन्द्र सरकार( Central Government )द्वारा राज्यों को अनुदान ( grants) देने के लिए मापदंड निर्धारण हेतु किया गया था।
धनंजय रामचन्द्र गाडगिल के नाम पर इस योजना को गाडगिल योजना कहा गया, क्योंकि इस योजना के वह अध्यक्ष थे और साथ ही तत्कालीन योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी थे।
चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74) को ‘गाडगिल
योजना’ के नाम से भी जाना जाता है। इससे पहले की तीन पंचवर्षीय योजनाओं तथा वर्ष 1966-69 की वार्षिक योजना में केन्द्र द्वारा राज्यों को दिए जाने वाले अनुदान के नियमन में वस्तुनिष्ठता की कमी थी तथा यह राज्यों के सन्तुलित वृद्धि का संचालन करने में असमर्थ थे।
इसके लिए राष्ट्रीय विकास परिषद ने निम्न सूत्रों
का अनुमोदन किया
1.असम, जम्मू-कश्मीर तथा नागालैण्ड आदि जैसे विशेष दर्जा प्राप्त राज्यों कोअनुदान में वरीयता प्रदान की जाए।
2.शेष केन्द्रीय अनुदान की राशि को निम्नलिखित मापदण्डों के आधार पर अन्य राज्यों को वितरित किया जाएगा। जनसंख्या के आधार पर 60%
3. 7.5% राज्य की प्रतिव्यक्ति आय में प्रति व्यक्ति कर-संग्रहण की भागीदारी के आधार पर।
4. 25% राज्य की प्रतिव्यक्ति आय के आधार पर; इस श्रेणी के अन्तर्गत केवल वही राज्य आते हैं, जिनकी प्रतिव्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से कम हो।
5. 7.5% राज्य की विशेष समस्याओं के आधार पर। वर्ष 2015 में नीति आयोग के गठन व योजना आयोग को भंग किए जाने के पश्चात गॉडगिल योजना के आधार पर मिलने वाले अनुदान भी बन्द हो गए।