संधि और संविदा में अंतर Difference between Treaty and Contract को हम हिंंदी मेें समझने का प्रयास करते हैं।
Distinguish between treaty and contract ?
To what extent could a treaty between states be regarded as a contract?
‘सन्धि और संविदा’ में परस्पर मूल रूप से अन्तर है ।
संविदा Contract
संविदा किसी राज्य के नागरिकों के मध्य किया गया एक अनुबन्ध (agreement) है जो राज्य के नागरिकों द्वारा किये जाने पर कानूनी रूप से लागू किया जाता है ।
Contract is an agreement which is enforceable at law having peen entered into between citizens of a state)
सन्धि Treaty
जबकि सन्धि की परिभाषा एक ऐसे अनुबन्ध के रूप में दी जा सकती है जिसके द्वारा दो या अधिक राज्य अन्तर्राष्ट्रीय विधि के अन्तर्गत कोई सम्बन्ध करते हैं या करने की चेष्टा करते हैं ।
Treaties are the agreements entered into between states for purpose of carrying out various transactions on account of International relationship existing between them.
संविदा और सन्धि में अंतर difference between contact and treaty
संविदा और सन्धि में मुख्य रूप से निम्नलिखित भेद हैं-
(1) ‘संविदा’ के अन्तर्गत किसी प्रतिफल के लिए दो पक्ष परस्पर कोई अनुबन्ध (agreement) करते हैं, जबकि सन्धि के पक्ष में विभिन्न राज्य होते हैं।
(2) संविदा का क्षेत्र बहुत सीमित होता है और उसका प्रयोग लोगों के व्यावहारिक जीवन में होता है जबकि सन्धियाँ किन्हीं महत्वपूर्ण सामरिक विषयों पर राज्यों द्वारा की जाती है ।
(3) संविदा भंग होने के परिणाम गम्भीर नहीं होते जबकि सन्धि भंग होने पर युद्ध होने की स्थिति तक आ जाती है और उसके भयंकर परिणाम होते हैं ।
(4) प्राय: सन्धियाँ तभी की जाती हैं जब कोई राज्य दूसरे के कार्य क्षेत्र में हस्तक्षेप करे या हमला करे जबकि संबिदा समाज में अनेक महत्वपूर्ण कार्य के उचित रूप से परिपालन के लिए की जाती है।
(5) किसी पक्ष पर अनुचित दबाव डालकर की गई संविदा कानूनी रूप से शून्य (Void) होती है जबकि सन्धि में ऐसा नहीं होता।
(6) किसी संविदा में दोनों पक्षों की परस्पर स्वतन्त्र इच्छा निहित होती है जबकि सन्धि में प्रायः विजेता देश विजित (Defeated) देश के समक्ष अपनी कुछ शर्तों को रखता है और जो शर्ते विजेता और हारे हुए देश के मध्य स्वीकार होती हैं उन्हें ही सन्धि का रूप दे दिया जाता है ।
IPC Section 211 in Hindi आरोप का प्रारूप,परिभाषा (Form of Charge)
Probation meaning in Hindi परिवीक्षा अपराधी अधिनियम-1958
Probation Officer in Hindi परिवीक्षा अधिकारी अधिकार व कर्त्तव्य