Consignment Meaning in Hindi कन्साइनमेंट नंबर मीनिंग इन हिंदी


प्रेषण से आशय Consignment Meaning in Hindi , प्रेषण की शर्ते ,consignment को परिभाषित करो in Hindi,track consignment का  क्या मतलब है 

Consignment का उद्देश्य 

प्रत्येक व्यापारी अधिक लाभ कमाने हेतु अधिक से अधिक माल बेचना चाहता है ।

इसके लिए वह भित्र-भिन्न स्थानों के व्यापारियों को माल बेच सकता है ।

लेकिन ऐसा करने से व्यापारियों के मध्य प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी जिससे बाजार में मूल्य घट जावेंगे ।

एक अन्य उपाय शाखाएँ खोलकर बिक्री बढ़ाना है, लेकिन इसमें स्थापना सम्बन्धी व सुयोग्य कर्मचारियों के मिलने की समस्या पैदा हो जाती है ।

तीसरा तरीका अभिकर्ताओं या एजेण्टों की नियुक्तियों का है ।

इसमें विभिन्न स्थानों पर एजेण्टों की नियुक्ति की जाती है और उनको माल बेचने के लिए भेज दिया जाता है ।

अभिकर्ता या प्रतिनिधि माल बेचकर बिक्री की राशि में से किए गए व्यय व कमीशन काटकर शेष राशि प्रधान को भेज देता है । एजेण्टों को सिर्फ कमीशन देना पड़ता है । इसी के अंतर्गत वाणिज्य के अन्तर्गत Consignment का मतलब जानेगे


प्रेषण से आशय हिंदी में -Meaning of Consignment in Hindi


साधारण भाषा में प्रेषण (Consignment) से आशय माल भेजने से है किन्तु लेखाकर्म की भाषा से प्रेषण से आशय माल को बेचने के लिए भेजने से होता है ।

माल भेजने वाला प्रेषक (Consignor) तथा माल को पाने वाले अभिकर्ता या प्रतिनिधि या प्रेषिणी (Consignee or Agent) कहलाता है

और जो माल बेचने के लिए भेजा जाता है उसे प्रेषण (Consignment) कहा जाता है।
इस प्रकार जब माल प्रधान द्वारा किसी प्रतिनिधि को बेचने के उद्देश्य से, कमीशन के आधार पर भेजा जाता है तो इस प्रकार भेजे गए माल को प्रेषण अथवा चालान कहा जाता है । माल पर प्रधान या प्रेषक  का ही अधिकार होता है । प्रेषणी सिर्फ माल का न्यासी (Trustee) ही होता है, मालिक नहीं ।


Conditions of Consignment प्रेषण की शर्ते


प्रेषक की कुछ शर्ते होती हैं जो अन्तर्निहित होती हैं । वे शर्ते निम्नलिखित होती हैं :
(1) एजेण्ट अपने प्रधान से बिना मूल्य दिए ही माल प्राप्त करेगा।
(2) यदि माल न बिका तो प्रधान माल वापिस लेगा।
(3) यदि माल कुछ कम दामों में बिक रहा हो तो उसकी जोखिम प्रधान की ही होगी।
(4) माल को बेचने पर एजेण्ट को बिक्री पर कमीशन प्राप्त होगा।
(5) वर्ष के अन्त में एजेण्ट प्रधान को बिक्री विवरण भेजेगा एवं शेष रुपया भी भेजेगा।
(6) एजेण्ट द्वारा किए गए व्ययों का भुगतान प्रधान ही करेगा।
(7) भेजी जाने वाली रकम में से एजेण्ट को अपने खर्चे, व्यय व कमीशन कम करने का अधिकार होगा।

Track consignment meaning in Hindi कन्साइनमेंट नंबर मीनिंग इन हिंदी

आजकल online सामान खरीदी व बिक्री में  consignment का व्यापक उपयोग उपभोक्ता द्वारा किया जाता है ।

जैसे आपने कोई सामान की खरीदी किया तो विक्रेता आपको एक पहचान अंक देता है उस पहचान अंक को आप 

India Post में जाकर अपना अंक डालकर व केप्चा कोड को डालकर अपनी सामान की वर्त्तमान जगह की स्थिति को पता कर 

अपने सामान को निश्चित तिथि को घर पर या Post office या किसी कुरियर से प्राप्त कर सकते हैं  ।

Pegasus क्या है ? what is Pegasus

गूगल वर्ड कोच क्या है ? Google Word Coach kya Hai

PPT Full form पीपीटी का फुल फॉर्म क्या है ?

1 Billion in Rupees बिलियन डॉलर क्या होता है ?

PSI full form in Police पी एस आई का फुल फार्म क्या होता है