Computer knowledge basic Quiz : Hindi हिंदी में Basic computer की जानकारी
हिंदी में- Computer knowledge basic Quiz-Part One
आज कल सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में Computer से सबंधित विषय अनिवार्य रूप से होता है यहां पर Quiz के माध्यम से Computer knowledge basic के बारे
में विभिन्न प्रतियोगिताओं के महत्वपूर्ण प्रश्नो का समावेश किया गया है उम्मीद है आपको जरूर पसंद आयेगी.
Q(1): कंप्यूटर के आविष्कार का मौलिक उद्देश्य क्या था ? .
[A] तेज गणना करने वाली मशीन का निर्माण
[B]चोर पकड़ने वाली मशीन का निर्माण
[C] रेल आरक्षण के लिए टिकट बनाने वाली मशीन का निर्माण
[D] मौसम की जानकारी देने वाली मशीन का निर्माण
Q(2): गणना का उपयोग किस काम के लिए होता था ? .
[A] जोड़ने-घटाने और किसी संख्या को बनाने के लिए
[B] भाग देने के लिए
[C] गुणा करने के लिए
[D] वर्गमूल निकालने के लिए
Q(3): नेपियर्स बोन का आविष्कार कब हुआ था ?
[A] 1620 ई.
[B] 1614 ई.
[C] 1617 ई.
[D] 1600 ई.
Q(4): प्रथम यांत्रिक गणना मशीन कब निर्मित हुई?
[A] 1542 ई.
[B] 1742 ई.
[C] 1842 ई.
[D] 1642 ई.
Q(5): अरिथमेटिकल रेप्लिका गणक मशीन का आविष्कार कब हुआ था ?
[A] 1871 ई.
[B] 1771 ई.
[C] 1671 ई.
[D] 1971 ई.
Gk -Quiz-
Q(6): चार्ल्स बैबेज ने एनालिटिकल इंजन का आविष्कार कब किया था ?
[A] 1933 ई.
[B] 1833 ई.
[C] 1633 ई.
[D] 1733 ई.
Q(7): एनालिटिकल इंजन किन पांच अंगों से मिलकर बना था ?
[A] स्टोर, अरिथमेटिक यूनिट, कंट्रोल यूनिक, इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस
[B] स्टोर, कंट्रोल यूनिट, मॉनिटर, डिस्प्ले, चिप्स
[C] डिस्प्ले, मॉनिटर, चिप्स, प्रोसेसर, ट्रांजिस्टर
[D] स्टोर ज्योमेट्रिक यूनिट, कंट्रोल यूनिट, इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस
Q(8): इलेक्ट्रो मैकेनिकल पंच्ड कार्ड इक्विपमेंट कब निर्मित हुआ ?
[A] 1787 ई.
[B] 1587 ई
[C] 1887 ई.
[D] 1687 ई.
Q(9): प्रथम विद्युत् कंप्यूटर का क्या नाम था ?
[A]एप्पल-I
[B]इंटेल-I
[C] पायनियर-I
[D] मार्क-I
Q(10): वाल्व लगे कंप्यूटर किस पीढ़ी के हैं ?
[A] पहली
[B] चौथी
[C] दूसरी
[D] तीसरी
Gk computer knowledge basic Quiz : Hindi
Q(11): ENIAC कब निर्मित हुआ था ?
[A] 1947 ई.
[B] 1948 ई.
[C] 1946 ई.
[D] 1950 ई.
Q(12): ENIAC की गणना की रफ्तार क्या थी ?
[A] 5000 जोड़ प्रति सेकंड
[B] 6000 जोड़ प्रति सेकंड ,
[C] 5600 जोड़ प्रति सेकंड
[D] 5500 जोड़ प्रति सेकंड
Q(13):ट्रांजिस्टर क्या है ?
[A] सेमी कंडक्टर (अर्द्धचालक)
[B] सैड कंडक्टर
[C] गुड कंडक्टर
[D] बैड कंडक्टर
Q(14): पहली पीढ़ी के कंप्यूटरों का काल क्या है ?
[A] सन 1971-85
[B] सन् 1946-58
[C] सन 1959-64
[D] सन् 1965-70
Q(15): चौथी पीढ़ी के कंप्यूटरों का मुख्य पुरजा क्या है ?
[A] माइक्रो प्रोसेसर
[B] ट्रांजिस्टर
[C] इंटिग्रेटिड सर्किट
[D] वाल्व
GK-computer knowledge basic Quiz
Q(16): डिजिटल कंप्यूटरों को कितने वर्गों में बाँट सकते हैं ?
[A] चार
[B] एक
[C] तीन
[D] दो
Q(17): माइक्रो कंप्यूटर की इंटरनल मेमोरी कितनी होती है ?
[A]260 KB
[B] 250 KB
[C] 270 KB
[D] 256 KB
Q(18): मिनि कंप्यूटर को एक ही समय पर ……….. से ज्यादा उपभोक्ता उपयोग कर सकते हैं।
[A]तीन
[B] चार
[C] दो
[D] एक
Q(19): आजकल इस्तेमाल हो रहे कंप्यूटर किस श्रेणी के हैं ?
[A] डिजिटल
[B] मैकेनिकल
[C] एनालॉग
[D] मैनुअल
Q(20): पहला पर्सनल कंप्यूटर किसने बनाया ?
[A] कोरल
[B] आईबीएम
[C] माईक्रोसॉफ्ट
[D] एप्पल
Quiz -Computer Basic
Q(21): पहला चिप कब बनाया गया था ?
[A] 1952 ई.
[B] 1958 ई.
[C] 1954 ई.
[D] 1956 ई.
Q(22): इंटिग्रेटिड सर्किट किसे कहते हैं ?
[A] जर्मेनियम के एक टुकड़े को
[B] सिलिकन के एक सामान्य सेमी कंडक्टर चिप पर बने सूक्ष्म परिपथ को
[C] सिलिकन के एक टुकड़े को
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(23): कंप्यूटिंग क्या है ?
[A] बिजली की मदद से कंप्यूटर चलाना
[B] कंप्यूटर करना
[C] कंप्यूटर की मदद से डाटा प्रोसेसिंग का काम
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(24):0 और 1 को ………. या बिट कहते हैं।
[A] बाइनरी अंक
[B] गिनती के अंक
[C] दाशमिक अंक
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(25): कितने बिट मिलकर एक बाइट होते हैं ?
[A]छह
[B] आठ
[C]चार
[D] दो
Basic computer Quiz
Q(26): आमतौर पर हम लोग 8 बिट, 16 बिट, 32 बिट या 64 बिट कंप्यूटर जैसे शब्द सुनते हैं । ये क्या बताते हैं?
[A] कं प्यूटर का वजन
[B] कंप्यूटर की वर्ड साइज
[C] कं प्यूटर की साइज
[D] कंप्यूटर का नंबर
Q(27): कंप्यूटर डाटा और निर्देश उसकी मेमोरी में जमा होते हैं । इस मेमोरी स्पेस को मापने की इकाई क्या है ?
[A] ग्राम
[B] बाइट
[C] मीटर
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(28): कंप्यूटर का नियंत्रण केन्द्र किसे कहते हैं ?
[A] की-बोर्ड
[B]मॉनिटर
[C]प्रिंटर
[D] सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
Q(29): वेरी लार्ज स्केल इंटिग्रेशन (VISI) में एक चिप पर कितने गेट लगे होते हैं?
[A]100,000,000
[B] 200,000,000
[C] III,III,III
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(30): प्रथम माइक्रो प्रोसेसर कौन-सा था ?
[A] इं टेल 4005
[B] इंटेल 200
[C] इंटेल 4004
[D] इंटेल 100
General Knowledge Quiz
Q(31): इंटेल 80286 प्रोसेसर का अविष्कार कब हुआ था ?
[A] 1982 ई.
[B] 1983 ई.
[C] 1981 ई.
[D] 1980 ई.
Q(32): पेंटियम प्रोसेसर कब आविष्कृत हुआ ?
[A] मार्च 1993
[B] जून 1993
[C] अप्रैल 1993
[D] मई 1993
Q(33): कोप्रोसेसर माइक्रो प्रोसेसर का सहायक होता है । कोप्रोसेसर की संज्ञा किसे दी गई है ?
[A] अल्फा न्यूमेरिक कोप्रोसेसर
[B] मैथ कोप्रोसेसर या न्यूमेरिक
[C] सहायक प्रोसेसर
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(34): विशेष परिमाण में डाटा संग्रहित करने में सक्षम …………. रजिस्टर कहते हैं?
[A] स्टोर कीपर
[B] वाल्व
[C] रेसिस्टैंस
[D] उपकरण
Q(35): मेमोरी सेल क्या है ?
[A] एक कोशिका है
[B]एक बैटरी है
[C] मुख्य मेमोरी में भंडारण की आधारभूत इकाई है
[D] इनमें से कोई नहीं
Quiz Test-Computer
Q(36): प्राइमरी मेमोरी को …………… भी कहते हैं ।
[A]कैश मेमोरी
[B]सेल मेमोरी
[C] मेन मेमोरी
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(37) मे मोरी सेल को …………. भी कहते हैं ।
[A] मे,मोरी, ब्लॉक
[B] मे मोरी साइट
[C] -मेमोरी रूम
[D] मेमोरी लोकेशन
Q(38): रॉम (ROM) मुख्य मेमोरी का ही एक अन्य हिस्सा है । इसका पूर्ण रूप क्या है ? .
[A]रिट्रीट ऑनली मेमोरी
[B] रीड ऑनली मेमोरी
[C] रिपीट ऑनली मेमोरी
[D] रेट ऑफ मेमोरी
Q(39): प्रोग्रामेबल रॉम कब लिखे जा सकते हैं?
[A] किसी भी समय
[B] बिजली रहने पर.
[C] सिर्फ कंप्यूटर निर्माण के समय
[D] कभी नहीं
Q(40):कुछ मेमोरी एक अंतराल के बाद अपनी याददाश्त खो देते हैं । इन्हें याददाश्त बनाए रखने के लिए ताजगी (रिफ्रेमिंग) की जरूरत होती हैं । ऐसी मेमोरी को क्या कहते हैं ?
[A]डायनमिक मेमोरीज
[B] स्टैटिक मेमोरीज
[C] दोनों
[D]कुछ नहीं
Gk Quiz-computer knowledge basic Quiz
Q(41): सेमी कंडक्टर मेमोरी कैसी होती है ?
[A] नॉनवोलाटाइल
[B] वोलाटाइल
[C] दोनों
[D] दोनों में से कोई नहीं .
Q(42): मैग्नेटिक टेप की मेमोरी का एक्सेस मोड क्या है ?
[A]रैंडम
[B]सिक्वेंसियल
[C]इनडाइरेक्ट
[D] डाइरेक्ट
Q(43): सेकेंडरी मेमोरी क्या है ?
[A] सिस्टम प्रोग्राम और डाटा फाइल संग्रह करता है ।
[B] मेन मेमोरी का बचा-खुचा काम करता है ।
[C] कैलकुलेटर का काम करता है ।
[D] कुछ नहीं करता है।
Q(44): सेकेंडरी मेमोरी नॉन वोलाटाइल होती है । यह स्थायी तौर पर डाटा स्टोर करने में सक्षम हो सकती है और जरूरत पड़ने पर डाटा सप्लाई कर सकती है, इसलिए इसे ………. भी कहा जाता है । .
[A]स्टोरेज मीडिया सेंटर
[B] सेकंडरी स्टोरेज मीडिया
[C]डाटा सप्लायर
[D]प्राइमरी स्टोरेज मीडिया
General computer Gk
Q(45): कंप्यूटर में मैग्नेटिक ड्रम मेमोरी में अभिगम्यता (access) होती है
[A]) चक्रीय अनुक्रमिक
[B] पूर्ण रूप से यादृच्छिक
[C]अनुक्रमिक और चक्रीय
[D] आंशिक यादृच्छिक आंशिक अनुक्रमिक
Q(46): एक 4-बिट डाटा वर्ड क्या कहलाता है ?
[A]डाटा बस
[B]बैंड
[C]बाइट
[D]निबल
Q(47): मैग्नेटिक कोड, डिजिटल कंप्यूटर की मेन मेमोरी में इस्तेमाल होती है, क्योंकि
[A] वे बाजार में आसानी से उपलब्ध होती है
[B]वे बहुत तेज और वाष्परहित होते हैं
[C]बहुत सस्ते होते हैं
[D] केवल यही वाष्पशील मेमोरी उपलब्ध होती है
Q(48): किस प्रकार की कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा में अनुदेशों को अभिव्यंजित करने के लिए संख्याओं की अपेक्षा वर्णानुक्रम प्रतीकों का प्रयोग किया जाता है ?.
[A]सूची संसाधन (List Processing)
[B]प्रकार्य भाषा (Functional Language)
[C]आदेशसूचक भाषा (Imperative Language)
[D] कोडांतरण भाषा (Assembly Language)
Q(49): मार्क-I किस किस्म का कंप्यूटर था ?.
[A] पूर्णत: स्वचालित
[B] हस्त चालित
[C] अर्द्ध चालित
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(50): सेमी कंडक्टर मेमोरीज का एक्सेस टाइम कितना होता है ? .
[A] 10-8 सेकंड
[B] 10-4 सेकंड
[C] 10-2 सेकंड
[D] 10-6 सेकंड