Computer Glossary In Hindi-कंप्यूटर से संबंधित पारिभाषिक शब्दावली

कंप्यूटर की जानकारी -परीक्षा संबंधी कंप्यूटर से संबंधित पारिभाषिक शब्दावली-Computer Glossary In Hindi,जैसे Ram,Rom,full form  क्या है

कंप्यूटर से संबंधित पारिभाषिक शब्दावली-Computer Glossary In Hindi

Access : समीप में पहुँचना, वांछित डेटा तक पहुँचना ।

Application Software : वे प्रोग्राम जिनके द्वारा कंप्यूटर पर उपयोगी कार्य किए जा सकते हैं । सामान्यतया ये फ्लॉपी डिस्कों

अथवा सीडी रोम पर वितरित किये जाते हैं । इन्हें पहले हार्ड डिस्क पर स्थापित करना होता है ।

Attribute (A, R, H, S): वह सूचना जिसके द्वारा यह जाना जाता है कि कोई फाइल गुप्त है, या केवल पढ़े जाने के लिये है, या वह

सिस्टम फाइल है, और क्या उसमें बैक-अप के पश्चात् कोई संशोधन हुआ है ।

Backup : सुरक्षा के लिए किसी भी प्रोग्राम या डेटा की प्रतिलिपि बना कर रखना।

 

Binary : केवल दो अंकों, अर्थात् 0 व 1 के द्वारा गणना करने की प्रणाली |

BIOS : कंप्यूटर को प्रारम्भ करने का प्रोग्राम । यह Basic Input Output System का संक्षिप्त रूप है ।

Bit : यह शब्द binary digit को संक्षिप्त करके बनाया गया है । एक बिट 0 या 1 हो सकता है, जो कि विद्युत सर्किट

के ऑन या ऑफ होने की अवस्था दर्शाता है ।

Boot : कंप्यूटर को प्रारंभ करने की क्रिया । बूट-डिस्क द्वारा आप अपने कंप्यूटर को चालू करके कार्य प्रारम्भ कर सकते हैं।

Browse : डाइरेक्टरियों (फोल्डरों) और फाइलों की सूचियों के बीच झाँकना । किसी बातचीत के बक्से में browse बटन

को दबाने पर डाइरेक्टरियों व फाइलों की सूची दिखाई देने लगती है जिसमें से वांछित फाइल का चयन किया जा सकता है ।

Bug : कंप्यूटर के प्रोग्राम में त्रुटि । इनके निवारण को debuggng कहा जाता है ।

Buffer : कंप्यूटर स्मृति Memory में पाठ्य सामग्री (text) को तब तक संचित करके रखने का स्थान जब तक कि

कंप्यूटर कुछ और कार्य करने के लिए तैयार नहीं हो जाता ।

Bus : विद्युत संकेतों को लाने-ले जाने वाला तारों का समूह ।

Byte : आठ बिटों (bits) का एक समूह । एक बाइट द्वारा बाइनरी प्रणाली में 256 अंक (शून्य से लेकर 255 तक) गिना जा सकता है ।

Read More

Basic Computer Questions Answers For competitive Exam 2020

Basic Of Computer Knowledge -Question Answer Quiz in Hindi

General Knowledge Quiz : Computer Basic Knowledge

Question : Computer General Knowledge Quiz

Basic Computer Knowledge: Practice Questions With Answers Quiz

computer knowledge basic Quiz : Hindi हिंदी में

Cache : सूचना के भंडारण की एक युक्ति जिसमें सूचना अंकित करने व अंकित सूचना को पढ़ने का कार्य बहुत

द्रुत गति से किया जा सकता है ।

Click : माउस के बटन को एक बार दबा कर जल्दी से छोड़ने की क्रिया।

Clip art : प्रकाशन. प्रस्तुतिकरण या अन्य कार्यों के लिये उपयोग में लिये जा सकने वाले चित्रों का संग्रह,

जिनके उपयोग मेंकॉपीराइट की कोई समस्या नहीं होती।

Clipboard : अस्थाई स्मृति में कुछ याद रख सकने का क्षेत्र । इसमें किसी पाठ्य या चित्र की प्रतिलिपि

काट (cut) कर संचित रखी जा सकती है और उसे फिर किसी भी अन्य उपयोगी प्रोग्राम (application)

में कितनी भी बार चिपकाया (paste) जा सकता है ।

Clock : कंप्यूटर में समय के क्रम की व्यवस्था बनाए की युक्ति । समय गलत न हो जाये इसलिये इसके

लिये एक बैटरी अलग से कंप्यूटर में लगी होती है।

Command Button : बातचीत के बक्से के बटन जैसे कि OK या Cancel बटन जिन पर क्लिक

करके प्रक्रिया की जा सकती है ।

यदि किसी बटन के आगे तीन बिन्दु हों जैसे कि Browse…. में, तो उसे क्लिक करने पर एक और

बातचीत का बक्सा खुल जायेगा ।

Compatibility : किसी दूसरे प्रकार के हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर को आपके कंप्यूटर पर चलाए जा

सकने की क्षमता है ।

Compiler : उच्चस्तरीय भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को मशीनी भाषा में परिणत करने वाला प्रोग्राम ।

Comprocessor : माइक्रोप्रोसेसर की सहायता करने वाला प्रोसेसर । CPU : Central processing

Unit जिसे माइक्रोप्रोसेसर भी कहते है ।

Crash : किसी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर के फेल हो जाने पर कंप्यूटर का अचानक कार्य करना बन्द कर देना ।

Cursor : मॉनीटर के पटल पर एक टिमटिमाती रेखा, जो यह दर्शाती है कि आपके द्वारा की-बोर्ड पर

टाइप किया जाने वाला अक्षर पटल पर कहाँ दृष्टिगोचर होगा।

Cylinder : डिस्क पर वे सारे ट्रैक जिन्हें एक साथ पढ़ा जा सकता है ।

Data : कंप्यूटर के लिए उपयोगी सूचना । इसमें पाठ्य (tex1) के अतिरिक्त आँकड़े, चित्र व ध्वनि

भी हो सकती हैं।

Daughter Board : कंप्यूटर के मदरबोर्ड पर उपलब्ध सॉकेटों में लगाया जा सकने वाला प्रिन्टेड

सर्किट बोर्ड । इसका उपयोग कंप्यूटर की क्षमता को बढ़ाने के लिये किया जाता है ।

Database : सुव्यवस्थित प्रकार से भंडारित सूचना । Debug : प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर में त्रुटियों (bugs)

का समाधान करना ।

Default Button : किसी बातचीत के बक्से में जिस बटन का चयन विन्डोज ने पहले से ही कर रखा हो ।

Default Data : सॉफ्टवेयर द्वारा पहले से निर्धारित सूचना, अंक या माप ।

Defragmentation : डिस्क पर बिखरी फाइलों को एक साथ एकत्रित करके अंकित करने की

क्रिया ताकि बीच-बीच में व्यर्थ घिरा हुआ स्थान रिक्त करके उपयोग में लिया जा सके ।

कंप्यूटर  पारिभाषिक शब्दावली

Desktop : मॉनीटर का पटल का पार्श्व जिस पर विन्डोज की आइकने व बातचीत के बक्से दिखलाई देते हैं।

Device : कंप्यूटर के साथ उपयोग में ली जाने वाली युक्ति । किसी प्रकार का कार्य करने की कोई युक्ति ।

Device Driver : एक प्रोग्राम जो किसी युक्ति (जैसे कि प्रिन्टर) का विन्डोज के साथ संबन्ध जोड़ता है ।

सामान्यतया इनका उपनाम dev होता है।

Dialog Box : पटल /screen पर दिखाई देने वाली एक अस्थाई खिड़की में बातचीत का बक्सा, जो या तो कुछ

अतिरिक्त सूचना माँगता है, या प्रदर्शित करता है । अनेक बक्सों में विकल्प के बटन भी होते हैं जिन्हें माउस से क्लिक किया जा सकता है ।

Directory : डिस्क पर संचित सूचना का एक विशेष अंग । इसमें समस्त संचित सूचनाओं की विशिष्ट जानकारी होती है

जिसके द्वारा कंप्यूटर किसी भी फाइल को तुरन्त ढूँढ कर उपयोग में ले सकता है।

Digitizer : कंप्यूटर के साथ काम में ली जाने वाली वह युक्ति जो कि कंप्यूटर को भेजे जाने वाले विद्युत् संकेतों को कंप्यूटर

की समझ में आ सकने वाली सांख्यिकी (digital) संकेतों में बदल देती है ।

Disk : कंप्यूटर में सूचना को स्थायी रूप में संचित रखने का माध्यम । ये तीन प्रकार की होती है-5.25″ की फ्लॉपी डिस्के, 3.5″ की डिस्केटें, व हार्ड डिस्क ।

Diskette : फ्लॉपी डिस्क का दूसरा नाम ।

Display : प्रदर्शन । कोई भी वस्तु दर्शाने का उपकरण । कंप्यूटर में इस शब्द का उपयोग मॉनीटर या उसके पटल के लिए किया जाता है।

DOS : Disk Operating System का संक्षिप्त रूप है । वह प्रोग्राम जो उपभोक्ता व कंप्यूटर की मशीन के बीच परस्पर का सम्बन्ध स्थापित करने की क्षमता देता है।

Double Click : किसी प्रोग्राम को चलाने के लिये माउस के बटन को दो बार जल्दी-जल्दी क्लिक करना ।

Downloaded Fonts : वे फॉन्टें जिन्हें मुद्रण करने के पहले प्रिन्टर की स्मृति में संचित करने के लिये भेजा जाता है ।

Drag : माउस के बटन को दबाये रख कर माउस के द्वारा पटल पर की किसी आकृति को सरकाने की क्रिया ।

DTP : Desk Top Publishing का संक्षिप्त रूप । ये प्रोग्राम पुस्तकें अथवा विज्ञापन आदि को तैयार करने के लिये उपयोग किये जाते हैं।

कंप्यूटर शब्दावली

Editor : पाठ्य अथवा ग्राफिक्स का अवलोकन करने व उसमें फेर-बदल करने की सुविधा देने वाला प्रोग्राम ।

E-mail : Electronic mail का संक्षिप्त रूप । कंप्यूटरों द्वारा भेजी जाने वाली या प्राप्त की जाने वाली डाक ।

Extension : फाइल का उपनाम जो कि बिन्दु (.) के बाद लिखा जाता है और जिसमें अधिक से अधिक तीन अक्षम हो सकते हैं । सामान्यतया यह उस फाइल को बनाने वाले प्रोग्राम का द्योतक होता है ।
File : डिस्क पर संचित सूचना के एक खण्ड का नाम । एक फाइल में पाठ्य (text), चित्र या बाइनरी प्रणाली में सूचना हो सकती है ।’

Font : किसी विशिष्ट आकार-प्रकार में लिखे गये एक भाषा की वर्णमाला के अक्षर । वैसे अब केवल चिह्नों वाली फॉन्टें भी मिलने लगी हैं जैसे कि Dingbats या Wingding फॉन्टें ।

Folder : जिस डॉस में डाइरेक्टरी कहा जाता है, विन्डोज में उसे फोल्डर कहते हैं । डॉस की भांति ही एक फोल्डर में अनेक फाइलें व फोल्डर हो सकते हैं । इस फोल्डरों को संबोधित करने की वंशावली पर आधारित प्रणाली भी डॉस के जैसी होती है ।

Footer : किसी web page  में हर पृष्ठ पर नीचे की ओर लिखा जाने वाला पाठ्य ।

Format : किसी डिस्क को सूचना रिकार्ड कर सकने के लिए तैयार करने की क्रिया । सभी प्रकार की डिस्कों को कुछ भी रिकार्ड करने के पहले फॉर्मेट करना पड़ता है |

Hard Disk : कंप्यूटर के अन्दर स्थायी रूप से लगी डिस्क, जिसमें सूचना के भंडारण की क्षमता बहुत अधिक होती है । इसके अतिरिक्त वांछित सूचना को ढूँढने या नई सूचना को रिकार्ड करने में भी यह बहुत तेजी से काम करती है।

Hardware : कंप्यूटर के वे कल-पुर्जे जिन्हें आप छूकर देख सकते हैं उदाहरणार्थ-मदरबोर्ड, मॉनीटर, की-बोर्ड, प्रिन्टर, मोडेम आदि । फ्लॉपी डिस्क भी स्वयं में एक हार्डवेयर ही है, परन्तु उसमें अंकित जानकारी सॉफ्टवेयर है।

Header : किसी web page के हर पृष्ठ पर सबसे ऊपर लिखा जाने वाला पाठ्य ।

Icon : किसी ड्राइव, डाइरेक्टरी, समूह, उपयोगी प्रोग्राम या दस्तावेज को पटल पर दर्शाने वाला एक लघुचित्र ।

इस चित्र से उस प्रोग्राम का आभास हो जाता है, और इस पर माउस द्वारा डबल-क्लिक करने से वह प्रोग्राम या क्रिया चालू हो जाती है।

Label : किसी डिस्क पर पहचान के लिये दिया जाने वाला नाम या अंक या दोनों का समूह ।

LAN : Local Area Network का संक्षिप्त रूप ।

Local Printer : स्थानीय प्रिन्टर । वह प्रिन्टर जिसे कंप्यूटर के साथ सीधे ही संलग्न किया गया हो ।

Computer Glossary in Hindi

Memory : स्मृति जिसमें किसी भी प्रकार की सूचना (पाठ्य अथवा चित्र) संचित किया जा सकता है,

और जहाँ से आवश्यकता पड़ने पर उसे वापस भी लिया जा सकता है ।

MIDI : Musical Instruments Digital Interface का संक्षिप्त रूप है । इसके द्वारा आप कंप्यूटर पर प्यानो के कीबोर्ड

जैसे कीबोर्ड को संलग्न करके कंप्यूटर पर संगीत बजा सकते हैं, उसमें अनेक प्रकार के संशोधन कर सकते हैं,

और रिकार्डिंग भी कर सकते हैं ।

MODEM : MOdulator-DEModulator के संक्षिप्तीकरण से बना। एक शब्द । यह यन्त्र कंप्यूटर जनित डिजिटल प्रकार

के विद्युत्-संकेतों को परिवर्तित करके उन्हें टेलीफोन की लाइनों द्वारा दूर भेजे जा सकने योग्य बनादेता है, और

उसी प्रकार के टेलीफोन लाइनों से आने वाले विद्युत-संकेतों का। कंप्यूटर के उपयोग के लिये अनुरूप डिजिटल विद्युत-संकेतों में बदल कर। कंप्यूटर को दे दिया है।

Monitor : कंप्यूटर के संदेश दिखाने वाला यंत्र । ये दो प्रकार के हात । हैं, सादा और रंगीन । रंगीन प्रकार के मॉनीटर

या तो RGB (Red Green Blue) संकेतों पर काम करने वाले होते हैं, और या संयुक्त (composite) संकेतों पर काम करने वाले होते हैं ।

Motherboard : एक बड़ा प्रिन्टेड सर्किट बोर्ड जिस पर कंप्यूटर के मुख्य इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बना होता है ।

सामान्यतया यह सिस्टम यूनिट के अंदर पेंदे पर लगा होता है ।
Mouse : कंप्यूटर से संपर्क करने की युक्ति जिसे मेज पर रख कर हाथ से चला कर उपयोग में लिया जाता है ।

इसके सरकने के साथ मॉनीटर पर दिख रहा माउस का कर्सर भी उसी के अनुरूप मॉनीटर के पटल पर सरकता जाता है ।

OCR : Optical Character Recognition का संक्षिप्त रूप । मशीन द्वारा लिखे या छपे अक्षरों को पहचानना ।

Operating System : वह प्रोग्राम जो मनुष्य व कंप्यूटर का परस्पर संपर्क स्थापित करता है, और कंप्यूटर का संचालन करता है ।

Optical Disk : लेजर किरणों के प्रयोग से बहुत अधिक मात्रा में सूचना भंडारण करने की क्षमता ।

Pentium : 80486 के बाद का 64-Bit का माइक्रोप्रोसेसर । _Pixel : कंप्यूटर के मॉनीटर के पटल पर का एक बिन्दु ।

कंप्यूटर के पटल पर प्रदर्शन की स्पष्टता (resolution) इन बिन्दुओं की संख्या पर निर्भर करती है ।

उदाहरणार्थ, यदि एक पटल पर आड़ी लाइन में 500 और खड़ी लाइन में 200 पिक्सलें हैं तो कुल मिला कर चित्र खींचने के लिये 500x 300 = 150,000 पिक्सलें हुई ।

Printer : कंप्यूटर जनित संदेशों को मुद्रित करने का यंत्र । ये कई प्रकार के होते हैं,

जैसे कि डॉट-मैटिक्स प्रिन्टर, लेजर प्रिन्टर, डेजी व्हील प्रिन्टर, व इंक जैट प्रिन्टर ।

Printer Driver : कंप्यूटर द्वारा जनित संदेशों को प्रिन्टर की समझ में आने वाले संकेतों में परिणत करने वाला प्रोग्राम ।

PRN : डॉस में पहले पैरेलल पोर्ट को संकेत करने का शब्द । इसे LPT1 भी कहते हैं ।

Prompt : उकसाना । मॉनीटर के पटल पर दिखाई देने वाला वह विशेष चिह्न (>) जो आपको कंप्यूटर के लिये

अगला आदेश देने का आवाहन करता है ।डॉस में इसे डॉस प्रॉम्प्ट कहा जाता है ।

RAM : Random Access Memory का संक्षिप्त रूप । यह एक अस्थायी प्रकार की स्मृति होती है

जिसे कंप्यूटर गणनाओं के लिए एक स्लेट की भांति प्रयोग करता है ।

Reset Button : कंप्यूटर में लगा बटन जिसके द्वारा बिना कंप्यूटर को बन्द किये ही दुबारा से बूट किया जा सकता है ।

इसका प्रयोग Ctrl + Alt + Del के काम न करने की अवस्था में किया जाता है ।

Computer Glossary

RGB : एक विशेष प्रकार का रंगीन मॉनीटर जिसके CRT में तीन रंगों (Red, Green व Blue) के लिए अलग-अलग guns बनी होती हैं ।

ये महँगे दोते हैं पर ये रंगीन चित्रों को बहत स्पष्ट दिखाते हैं ।

ROM : Read Only Memory का संक्षिप्त रूप । यह एक स्थायी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक स्मृति होती है ।

इसमें अंकित सूचना को पढ़ा तो कई बार जा सकता है पर बदला नहीं जा सकता । कंप्यूटर का BIOS प्रोग्राम इसी प्रकार की स्मृति में अंकित होता है ।

Save : कंप्यूटर के अस्थायी स्मृति से स्थायी स्मृति (जैसे कि फ्लॉपी डिस्क) में सूचना के संचय करने की क्रिया ।

Screen Saver : वह प्रोग्राम जिसके द्वारा कुछ समय तक कोई कुंजी या माउस के प्रयोग न करने पर पटल पर एक हिलने-डुलने

वाला दृश्य दिखाई देने लगता है । एक स्थाई चित्र पटल पर स्थाई रूप से रच सकता है, और यह प्रोग्राम ऐसी क्षति से मॉनीटर को बचाये रखता है।

Scroll : पटल के दृश्य को ‘ऊपर-नीचे या इधर-उधर सरकाने की क्रिया ताकि जो भाग नहीं दिख रहा है उसे भी देखा जा सके ।

Serial : कम्प्यूटर-जनित सूचना के बिटों को एक-के-बाद-एक करके भेजने की प्रणाली ।

Serial Port : कंप्यूटर के पीछे लगा वह सॉकेट जिसमें माउस, मोडम, ‘जॉयस्टिक, सीरियल प्रिन्टर आदि

अनेक प्रकार की युक्तियाँ लगाई जा सकती है, और उपयोग में ली जा सकती हैं ।

Server : वह कंप्यूटर जो अन्य कंप्यूटरों को किसी प्रकार की सेवा -प्रदान करता है, जैसे कि इन्टरनेट

सेवा प्रदान करने वाले का कंप्यूटर ।

Software : कंप्यूटरों पर प्रयोग के लिए प्रोग्रामों का संग्रह । सामान्यतया ये फ्लॉपी डिस्कों पर

रिकार्ड करके वितरित किए जाते हैं ।

Terminal : दूर स्थित कंप्यूटर से संपर्क करने का संयन्त्र ।

Touch Screen : एक विशेष प्रकार का मॉनीटर जिसके पटल पर प्रदर्शित आइकनों या

विकल्पों को छूने मात्र से वह क्रिया चालू हो जाती है ।

Unix : मिनि व मेन-फ्रेम कंप्यूटरों का ऑपरेटिंग सिस्टम, जिसमें एक ही कंप्यूटर पर अनेक

व्यक्ति एक साथ काम कर सकते हैं।

USB : Universal Serial Bus का संक्षिप्त रूप। जिन कंप्यूटरों में ऐसी बस होती है उनमें

बाहर से युक्तियाँ जोड़ना बहुत आसान होता है ।

User : कंप्यूटर का उपयोग करने वाला अर्थात् उपभोक्ता ।

VGA : Video Graphics Array का संक्षिप्त रूप । इस कार्ड से मॉनीटर का रिजॉल्यूशन

बहुत अधिक हो जाता है।

Write Protect : किसी डिस्क पर अकस्मात कोई अनचाही चीज रिकार्ड होने से

सुरक्षित रखने की युक्ति ।

Wizard : एक ऐसा प्रोग्राम जो कठिन कार्य को आसानी से कर सकने के लिये एक कुशल व्यक्ति

#कंप्यूटर से संबंधित पारिभाषिक शब्दावली-Computer Glossary In Hindiतरह आपका मार्गदर्शन करता है ।