Computer GK in Hindi – Basic General Computer Awareness, Basic Computer General Knowledge
Important Fact About Computer
Computer GK in Hindi – Basic Computer Knowledge
कम्प्यूटर(Computer) शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के कम्प्यूट से हुई है जिसका अर्थहै- गणना करना।
कम्प्यूटर को हिन्दी में संगणक कहते हैं
लगभग 600 वर्ष ईसा पूर्व में चीनियों ने एबेकस का निर्माण किया यह गणन उपकरण है। अबेकस को जापानी लोग सारोबान कहते हैं।
कौन कम्प्यूटर के पितामह( Father of Computer) कहलाते हैं- चार्ल्स बैबेज
आधुनिक कम्प्यूटर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान अमेरिका के डॉ. वान न्यूमेन का है। इन्हें डाटा( Data और अनुदेश (Command) दोनों को बाइनरी प्रणाली (0, 1) में संग्रहित करने का श्रेय दिया जाता है।
डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer) की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है गणना एवं तर्क
प्रथम नान प्रोग्रामेबल इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर- एबीसी
प्रथम जनरल पर्पस इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर- एनीयक
वाणिज्यिक रूप से उपलब्ध प्रथम इलेक्ट्रानिक डिजिटल कम्प्यूटर यूनीवेक
आधुनिक सैद्धांतिक कम्प्यूटर विज्ञान एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जनक माने जाते हैं- एलन टूरिंग
विश्व की पहली कम्प्यूटर बनाने वाली कम्पनी IBM (अमेरिका) है।
विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर Cray K1-S था जिसे 1976 में ‘क्रे रिसर्च कम्पनी’ ने बनाया था।
बुलियन अलजेबरा का आविष्कार ब्रिटेन के गणितज्ञ जार्ज बले ने किया।इन्हीं के नाम पर इसे बुलियन अलजेबरा कहा गया।
ट्रांजिस्टर का आविष्कार 1947 में बेल लैबोरेटरीज के जॉन वारडीन विलियम शाकले तथा वाल्टर ब्रेटन ने किया
इंटीग्रेटेड सर्किट IC का आविष्कार 1958 में जैक किल्बी तथा राबर्टे नोयी ने किया था।
कंप्यूटर जीके हिंदी में
माउस का (Mouse) आविष्कार डॉ. इंजेलबर्ट ने किया।
Optical Mouse का अविष्कार माइक्रोसाफ्ट ने 1999 में किया था।
इंटरनेट का जनक (Father of Internet)कौन है– डॉ. विन्टेन सर्फ
कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है- हार्डवेयर
कम्प्यूटर के लिए आई.सी. चिप सामान्यतया किससे बनायी जाती है सिलिकन
सी.पी.यू. से तात्पर्य है- सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कम्प्यूटर का मस्तिष्क किसे कहते हैं- सी.पी.यू
कम्प्यूटर में कार्य की गति किसमें मापी जाती है- हर्ट्स
की-बोर्ड पर कुल फंक्शन-की होती हैं- 12
कम्प्यूटर शब्दकोष में सी.डी. अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है- कॉम्पेक्ट डिस्क
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर किसका प्रकार है- सीरियल प्रिंटर का
किस मैमोरी में सूचना तुरंत उपलब्ध होती है- रैम
फ्लॉपी डिस्क के एक सेक्टर में होता है- 128 बाइट
0 या 1 के अंक को क्या कहा जाता है- बिट
कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई बिट है.
बाइनरी संख्याओं में प्रयुक्त होती हैं- दो संख्याए
एक बाइट बराबर है-8 बिट्स
एक के.बी. बराबर है- 1024 बाइट्स
कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किससे नापी जाती है- बिट्स
कम्प्यूटर ऑकड़ों में गलती को क्या कहते हैं- बग
मेगाबाइट में क्या नापते हैं- कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता
लीनक्स एक है- ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम है
यूनिक्स है- मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
कम्प्यूटर में प्रयुक्त असेम्बली भाषा है- निमॉनिक्स
अनुवाद प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा निम्न स्तरीय भाषा में अनुवाद करता है, कहलाता है- कम्पाइलर
अनुवादक (translator)जो असेम्बली भाषा (assembly language ) को मशीन कोड में बदलता है- असेम्बलर
कम्प्यूटर में प्रोग्रामन हेतु विकसित की गयी सर्वप्रथम भाषा है- फोरट्रान
इंटरनेट की सुविधा है- ई-मेल
सूचना राजपथ किसे कहते हैं- इंटरनेट इंटरनेट से किस प्रकार का डाटा भेजा जा सकता है- चित्र, आवाज, टेक्स्ट.
ई-व्यापार का अर्थ क्या है- इंटरनेट द्वारा व्यापार
सी.ए.डी. C-D का क्या तात्पर्य है- कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
एस.एम.एस. (SMS Ka Full Form )का अर्थ है- शार्ट मैसेजिंग सर्विस
माइक्रोसॉफ्ट है- सॉफ्टवेयर विकास एवं हार्डवेयर उत्पाद वाली कंपनी
आज किस सॉफ्टवेयर कम्पनी को विश्व में पहला स्थान प्राप्त है माइक्रोसॉफ्ट अमेरिकन कम्पनी
माइक्रोसॉफ्ट का संस्थापक कौन है- बिल गेट्स
बिल गेट्स ने किसके साथ माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की- पाल एलन
विण्डोज को विकसित किया गया है- माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन द्वारा
भारत की सिलिकॉन वैली कहां स्थित है- बंगलौर
विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है- 2 दिसम्बर
वर्तमान में विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर ‘तियान्हे-2 (Tianhe-2) चीन का है।
इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप पर सिलिकॉन की परत होती है.
एच.पी., लेनोवो, आई.बी.एम., एच.सी.एल., डेल आदि कम्प्यूटर विक्रेता कम्पनियाँ हैं.
इंटेल कंपनी द्वारा पेन्टियम ब्रान्ड के नाम से बाजार में माइक्रोप्रोसेसर बेचा जाता है.
32 कम्प्यूटरों के बराबर कार्य कर सकने वाला डीप ब्ल्यू कम्प्यूटर एकसेकेंड में शतरंज की 20 करोड़ वाले चाले सोच सकता है. इसी सुपर कम्प्यूटर ने विश्व चैम्पियन गैरी कास्पोरोव को पराजित किया था.
स्मार्ट फोन एक तरह का फोन है जिसमें कम्प्यूटर की लगभग सभी सुविधाएं मौजूद रहती हैं।
डिजिटल घड़ी में माइक्रो कम्प्यूटर पाया जाता है।
पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर में निर्वात ट्यूब प्रयुक्त होता था।
आधुनिक कम्प्यूटर में प्रायः सेमीकण्डक्टर मेमोरी (स्मरण शक्ति) का कार्य करती है।
इंटीग्रेटेड सर्किट सिलिकॉन (Si), जर्मेनियम (Ge) से बनाये जाते हैं।
कम्प्यूटर तथा यूजर के संबंध को इंटरफेस कहते हैं।
इनपुट और आउटपुट युक्तियों को एक साथ बाह्य युक्तियां (Peripheral Devices) कहते हैं क्योंकि ये मुख्य कम्प्यूटर CPU को चारों ओर से घेरे रहते हैं।
कम्प्यूटर यूनिट के साथ मिलकर की-बोर्ड तथा मॉनीटर वीडियो डिस्प्ले टर्मिनल या मात्र टर्मिनल कहलाते हैं । टर्मिनल का अर्थ है- वह स्थान जहां संचार पथ का अंत हो जाता है।
मानीटर पर Horizontal (क्षैतिज) और Vertical (उर्ध्वाधर) पिक्सेल के गुणनफल को स्क्रीन रिजोल्यूशन कहते हैं।
दो पिक्सेल. की बीच की दूरी को डॉट पिच Dot Pitch कहते हैं।
कर्सर एक सीधी रेखा है जो कम्प्यूटर स्क्रीन पर आती-जाती रहती है।
स्क्रीन पर टाइप किया जाने वाला अक्षर कर्सर के स्थान पर ही आता है।
QWERTY
QWERTY key Board में Keys की मानक संख्या 104 होती है।
Shift key को Combination Key भी कहते हैं।
Ctrl, Alt तथा Shift बटनों को मोडिफायर की (Modifier Key) कहा जाता है।
माइकर कोड में 0 से 9 तक संख्याओं और चार चित्रों (कुल 14 कैरेक्टर) का प्रयोग किया जाता है।
यूपीसी (UPC- Universal Product Code) जिसका प्रयोग अमेरिका के सुपर स्टोर में उत्पादों पर नजर रखने के लिए किया गया, सर्वाधिक प्रयोग में आने वाला बार कोड है। इसमें 10 लाइनें होती हैं जिसमें प्रथम 5 उत्पादक तथा आपूर्तिकर्ता तथा अंतिम 5 उत्पाद की जानकारी देते हैं।
Personal Digital Assistant
PDA-(Personal Digital Assistant) का उपयोग छोटे आंकड़ों या सूचनाओं जैसे- फोन नंबर, ई-मेल पता इत्यादि भण्डारण के उपयोग के लिए होता है।
LASER- Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation) का आविष्कार थियोडर मैमन ने किया था।
कम्प्यूटर आउटपुट दो भागों में बांटे जा सकते हैं
सॉफ्टकापी (Soft Copy) आउटपुट- यह अस्थायी आउटपुट होता है जिसे हम छू नहीं सकते। मॉनीटर और स्पीकर पर प्रस्तुत आउटपुट इसके उदाहरण है।
हार्डकॉपी (Hard Copy) आउटपुट- यह कागज पर प्रस्तुत परिणाम है जिसे हम छू सकते हैं,
जैसे- प्रिंटर, प्लॉटर का आउटपुट.
Burning
रॉम में प्रोग्राम या डाटा को फ्यूज लिंक के जरिये डाला जाता हैं एक बार डाटा भर देने पर फ्यूज लिंक को जला दिया जाता है। इस कारण रॉम में डाटा डालने को जलाना’ (Burning) कहते हैं।
फ्लापी डिस्क ड्राइव में लिखने पढ़ने का हेड (Read/Write head) डिस्क से सीधे संपर्क में रहता है जिससे बार-बार प्रयोग करने पर डिस्क के घिस जाने की संभावना रहती है जबकि हार्ड डिस्क में ऐसा नहीं होता।
सहायक या द्वितीयक मेमोरी से डाटा को उपयोग के लिए प्राथमिक या मुख्य मेमोरी में लाने में लगा कुल समय उस मेमोरी का एक्सेस टाइम कहलाता है। यह निर्देश देने से डाटा प्राप्त करने तक का समय होता है।
Computer GK in Hindi
ऑप्टिकल डिस्क में डिस्क और रीड/ राइट हेड के बीच भौतिक संपर्क न होने के कारण इसके घिसने और खराब होने की संभावना बहुत कम रहती है।
ऑप्टिकल डिस्क में डाटा 30 वर्षों तक सुरक्षित रह सकता है पर धूल-मिट्टी और खरोंच से डाटा खराब होने का डर बना रहता है।
मेमोरी में वर्ड लेंथ जितने अधिक बिट का होगा, कम्प्यूटर में डाटा स्थानान्तरण की गति उतनी ही अधिक होगी। अतः किसी मशीन में वर्ड लेंथ कर देने पर उसकी गति बढ़ जाती है । वर्ड लेंथ की तुलना सड़क से की जा सकती है। सड़क जितनी चौड़ी होगी, गति उतनी ही अधिक होगी।
पब्लिक डोमेन सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध सॉफ्टवेयर है। इन्हें शेयर वेयर/फ्री वेयर भी कहा जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है। यह एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पॉवर प्वाइंट, एमएस एक्सेस के पैकेज के रूप में आता है।
Computer GK in Hindi
एक ही प्रोग्राम में बार-बार प्रयोग में आने वाले छोटे-छोटे प्रोग्राम सब रूटीन प्रोग्राम कहलाते हैं।
विण्डोज और लाइनक्स मल्टी प्रोग्रामिंग आपरेटिंग सिस्टम है जिनमें एक साथ कई प्रोग्राम चलाये जा सकते हैं।
Linex
‘लाइनक्स’ के खोजकर्ता लाइनस टोरवाल्ड्स हैं। उन्होंने 1991 में इसे तैयार किया, उनके नाम पर ‘लाइनक्स’ कहलाया। इसका ट्रेडमार्क लाइनस टोरवाल्ड्स के पास है, पर यह एक मुफ्त तथा ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर है।
(Linex )लाइनक्स एक शक्तिशाली आपरेटिंग सिस्टम है (विण्डोज के समान), यह निःशुल्क उपलब्ध है जबकि विण्डोज के लिए शुल्क चुकाना पड़ता है। इसके बावजूद लाइनक्स का प्रचलन सीमित है।
लाइनक्स की लोकप्रियता को देखते हुए सन् 2000 में कम्प्यूटर निर्माण की शीर्ष संस्थाओं ने इसके परिमार्जन व विकास हेतु जीनोम फाउंडेशन की स्थापना की।
Computer GK in Hindi
यूनिक्स ‘सी’ भाषा में लिखा जानेवाला पहला आपरेटिंग सिस्टम है। इससे किसी नए मशीन में इसका प्रयोग आसान हुआ।
फर्म वेयर एक प्रकार का साफ्टवेयर है जिसे हार्डवेयर की जगह प्रयोग किया जाता है यह रोम में होता है।
लिंकर (Linker)- यह वास्तविक भाषा में लिखे प्रोग्राम को अनुवाद करने के पश्चात् उसे आब्जेक्ट फाइल के साथ Executable File बना देता है।
लोडर (Loader)- यह एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो Executable प्रोग्राम को मेन मेमोरी में लोड करने का कार्य करता है।
फर्म वेयर (Firm Ware)- यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन होता है। जैसे-रोम।
कम्प्यूटर GK in Hindi
फ्री वेयर (Free Ware)- ये ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो कंपनी के द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराये जाते हैं।
लूपिंग (Looping)- यह एक कंट्रोल स्ट्रक्चर है जो प्रोग्राम की विशेष स्थितियों को बार-बार दोहराता है।
कर्नल (Kernel)- ऑपरेटिंग सिस्टम का यह भाग सी.पी.यू. में होने वाले कार्यों को निर्देशित करता है।
बूटिंग (Booting)- कम्प्यूटर के स्टार्ट या रिस्टार्ट होने को बूटिंग कहते हैं। इस प्रक्रिया में ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डडिस्क से कम्प्यूटर के रैम में लोड़ होता है। जब कम्प्यूटर को स्टार्ट करते हैं, तो इसे कोल्ड बूटिंग तथा पहले से ही स्टार्ट कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करते हैं, तो इसे वार्म बूटिंग कहते हैं।
फोरट्रान (FORTRAN) पहली उच्च स्तरीय भाषा मानी जाती है जिसका विकास 1957 में आईबीएम कम्पनी के जॉन बेकस ने किया।
कम्प्यूटर GK in Hindi
BASIC को फोरट्रॉन, एल्गोल, पास्कल आदि भाषा सिखाने के लिए नींव का पत्थर’ कहा जाता है.
सभी उच्च स्तरीय भाषा में अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों A से Z तक तथा इंडो अरेबिक अंकों (0,1,2,3,4,5,6,7,8,9) का प्रयोग किया जाता है।
वैज्ञानिकों के अनुसार भारतीय भाषा संस्कृत कम्प्यूटर के लिए सबसे वैज्ञानिक भाषा है.
संख्या पद्धति में किसी संख्या के आधार को संख्या के बाद नीचे कोष्ठक में लिख दिया जाता है। इससे उस संख्या की पद्धति का पता चलता है।
जैसे 587 (10), 285 (8), 101 (2), आदि।
GK in Hindi -कम्प्यूटर
दशमलव पद्धति को किसी अन्य संख्या पद्धति में बदलने के लिए ‘भाग शेष विधि’ (Division Remainder Method) का प्रयोग किया जाता है।
आक्टल और हेक्सा डेसिमल संख्या पद्धति का विकास बाइनरी अंकों का सरलता से कोडिंग करने तथा बड़ी संख्याओं को आसानी से लिखने के लिए किया गया।
एक बाइट में आठ बिट होते हैं। किसी बिट का मान 0 या 1 हो सकता है। इस तरह एक बाइट से 2 8 = 256 कैरेक्टर निरूपित किये जा सकते है।
किसी संख्या का 0 से विभाजन स्वीकार्य नहीं है। ऐसा करने पर कम्प्यूटर शून्य से विभाजन की त्रुटि देता है।
GK कम्प्यूटर in Hindi
NAND तथा NOR गेट यूनीवर्सल बिल्डिंग ब्लॉक कहलाते हैं क्योंकि ये किसी भी प्रकार के कम्प्यूटर परिपथ के निर्माण में सक्षम है।
उपग्रह के जरिये संचार स्थापित करने पर एक व्यक्ति की आवाज दूरस्थ व्यक्ति को 270 मिली सेकण्ड बाद सुनाई देती है।
पूरी दुनिया को संचार प्रदान करने के लिए कम से कम तीन भूस्थैतिक उपग्रहों की जरूरत पड़ती है।
भू–स्थैतिक उपग्रह भूमध्य रेखा से 36,000 किमी. ऊपर स्थापित किया जाता है। पृथ्वी की गति के साथ घूमने के कारण यह सदा एक ही स्थान पर मालूम पड़ता है।
अर्पानेट (ARPANET-Advance Research Project Agency “Network) विश्व का पहला वाइड एरिया नेटवर्क (वैन) है जिसे अमेरिकी रक्षा विभाग के लिए विकसित किया गया।
कम्प्यूटर GK in Hindi
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों को जोड़ने वाला वैन– SWIFT
टिम बर्नर्स ली WWW के आविष्कारक तथा प्रवर्तक हैं.
विभिन्न नेटवर्क टोपोलॉजी के अपने लाभ और हानियां है। इसलिए अपनी आवश्यकतानुसार विभिन्न टोपोलॉजी का मिश्रण प्रयोग में लाया जाता है जिसे हाइब्रिड नेटवर्क कहा जाता है।
इंटरनेट से जुड़ा वह कम्प्यूटर जहाँ विशेष प्रकार की सूचनाएँ उपलब्ध हो, साइट कहलाता है.
मोजैक पहला सफल ग्राफिकल इंटरनेट ब्राउसर था. जिसका विकास मार्क एंड्रीस्सन एवं एरिक बीना ने किया।
GK in Hindi Computer
वर्ल्ड वाइड वेब पर दिए जाने वाले Host Name तथा Domain name केस सेंसिटिव नहीं होते । अर्थात् उन्हें बड़े अक्षरों या छोटे अक्षरों किसी में भी टाइप करने पर समान वांछित परिणाम प्राप्त होता है।
वर्ल्ड वाइड वेब पर किसी सूचना को प्राप्त करने के लिए वेब सर्च इंजन पर उस सूचना को खोजने का अनुरोध किया जाता है। सर्च इंजन इसके परिणाम के एक सूची प्रदर्शित करता है जिसे हिट्स कहा जाता है।
सबीर भाटिया हॉट मेल के सह-संस्थापक थे जिसे बाद में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने खरीद लिया
ट्विटर का प्रारंभ 2006 में जैक डोर्सी द्वारा किया गया । इसे ‘इंटरनेट का एसएमएस’ की संज्ञा दी जाती है।
वायरलेस इन लोकल लूप- जहां केबल उपलब्ध नहीं होता है वहां संचार के लिए उपयोग करते हैं। इसका क्षेत्र सीमित होता है।
Basic Computer GK in Hindi
व्यापक क्षेत्र में उपयोग करने के लिए इसी टेक्नोलॉजी का नया रूप सीडीएमए–कोड डिवीजन मल्टीपल एक्सेस का उपयोग किया जाता है।
पहला कम्प्यूटर वायरस 1987 में विकसित एक बूट सेक्टर वायरस था जिसे ब्रेन नाम दिया गया।
Y2k संकट सन् 2000 की तारीखों से सम्बन्धित कम्प्यूटर की समस्या थी. वाई टू के संकट को मिलेनियम बग भी कहा गया.
वर्तमान पीढ़ी के मोबाइल फोन डिजिटल तकनीक, तथा ब्राडबैंड का प्रयोग करते हैं जिसके द्वारा विभिन्न कम्प्यूटरों को आपस में जोड़कर आवाज के साथ डाटा, मल्टीमीडिया, ई-मेल आदि का संचरण किया जा सकता है। इसे तीसरी पीढ़ी की तकनीक या 3G कहते हैं।
Basic General Knowledge in Hindi
एनिमेशन में बिना रूके गति का आभास देने के लिए प्रति सेकण्ड 25 से 30 रेखा चित्रों को दिखाया जाता है।
Display Properties डायलॉग बॉक्स को स्टार्ट मेन्यू के Setting> Control Panel विकल्प से भी खोला जा सकता है।
विंडोज आपरेटिंग सिस्टम में स्क्रीन पर आयताकार बॉक्स उपस्थित होता है जो सूचनाओं और प्रोग्राम को दर्शाता है। इस आयताकार बॉक्स को कम्प्यूटर में विण्डो नाम दिया गया है।
आइकन से संबंधित फाइल को खोलने के लिए माउस द्वारा दो बार लेफ्ट क्लिक (Double Click) या राइट क्लिक+ओपेन (Right Click+Open) या लेफ्ट क्लिक+इंटर (Left Click+Enter) करते हैं।
Computer GK in Hindi
किसी फाइल को स्थायी तौर पर Recycle Bin में भेजे बिना Delete करने के लिए शार्टकट है- Shift+Del
एक्सप्लोरर विण्डो को My Computer आइकॉन पर दायां क्लिक करके प्राप्त मेन्यू में
से Explore विकल्प क्लिक कर भी खोला जा सकता है।
डायलॉग बॉक्स में किसी परिवर्तन को लागू करने के लिए Apply>OK बटन दबाना होता है। कोई फाइल नाम डाले बिना डाक्यूमेंट को सेव करने पर कम्प्यूटर डाक्यूमेंट के पहले कुछ शब्दों को फाइल नाम के रूप में स्वतः चुन लेता है।
विण्डोज में किसी मेन्यू को एक्सप्लोर करने पर तीर का दो निशान यह बतलाता है कि मेन्यू में अन्य विकल्प भी मौजूद हैं।
एक वर्कशीट में 65,536 रो तथा 256 कॉलम होते हैं।
फाईल मेन्यू में print preview से हम दस्तावेज छपने के बाद कैसे दिखेगा, यह देख सकते हैं।
वर्ड डाक्यूमेंट में टेक्स्ट वही टाइप होता है जहां कर्सर रहता है। कॉपी,कट किए गए आब्जेक्ट भी कर्सर वाले स्थान पर ही पेस्ट किये जा सकते हैं।
Computer GK in Hindi
वर्ड डाक्यूमेंट में पैराग्राफ बदलने के लिए इंटर बटन का प्रयोग किया जाता है।
एक्सप्लोरर विंडो में किसी फाइल को उस पर क्लिक कर सिलेक्ट कर सकते हैं। एक साथ लगातार कई फाइलों को सेलेक्ट करने के लिए पहली फाइल पर क्लिक करें तथा शिफ्ट बटन दबायें रखकर अंतिम फाइल पर क्लिक करें।
असामान्य क्रम (Non Consecutive order) में कई फाइलों को सेलेक्ट करने के लिए Ctrl बटन दबाये रखकर फाइलों को क्लिक करें।
किसी कम्प्यूटर या उसके हार्ड डिस्क या किसी चलते हुए कार्यक्रम (प्रोग्राम) का अचानक खराब हो जाना या समाप्त हो जाना कैश कहलाता है.
Copy तथा Cut में अंतर यह है कि Copy किया गया टेक्स्ट Clipboard तथा मूल डाक्यूमेंट, दोनों जगह रहता है जबकि Cut किया गया टेक्स्ट मूल डाक्यूमेंट से हटकर Clipboard पर आ जाता है।
Computer GK in Hindi
बग (Bug) कम्प्यूटर अशुद्धि को कहा जाता है.
प्रयोग -भारत में कम्प्यूटर का प्रथम प्रयोग 1986 में बंग्लुरू के प्रधान डाकघर में किया गया।
निर्माण -भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर सिद्धार्थ का निर्माण इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया ने किया था.
भारत में सर्वप्रथम नेशनल एयरोनौटिक्स लेबोरेटरीज (बंगलौर) ने फ्लोसाल्वर सुपर कम्प्यूटर विकसित किया.
पुणे के सी-डैक के वैज्ञानिकों ने डॉ. विजय पी. भास्कर के नेतृत्व में 1998 में प्रति सेकण्ड एक खरब गणना क्षमता युक्त सुपर कम्प्यूटर परम-10000 का निर्माण किया.
इंटरनेट सेवा का प्रांरभ- 15 अगस्त, 1995
Computer GK in Hindi
इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाली पहली कंपनी-विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL)
इंटरनेट सेवा प्रारंभ करने वाली निजी क्षेत्र की पहली कंपनी- सत्यम इन्फो वे थी.
एमटीएनएल की ब्राडबैंड सेवा का नाम- ट्राई बैंड है।
(BSNL) की ब्राडबैंड सेवा का नाम- Data one
इंटरनेट पर उपलब्ध प्रथम भारतीय समाचार पत्र ‘द हिन्दू है.
भारतीय जनता पार्टी, भारत की पहली ऐसी पार्टी है, जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया.
इरनेट (ERNET– Education and Research Network) भारत में शिक्षा के लिए स्थापित वाइड एरिया नेटवर्क है।
निकनेट (NICNET– National Informatics Centre’s Network) भारत के प्रत्येक जिले को जोड़ने वाला नेटवर्क है।
कम्प्यूटर निर्माण उद्योग में अग्रणी होने के कारण भारत का बंग्लुरू शहर सिलिकॉन वैली के नाम से प्रसिद्ध है।
More Links
General knowledge Question Answer Gk :100 Computer Quiz