Chattisgarh General Knowledge Quiz

Chattisgarh General Knowledge Quiz, we have provide Gk, General Knowledge ,Science, math’s ,Social science any many more contents . stay with us .

Gk- Chattisgarh General Knowledge Quiz

1. छत्तीसगढ़ राज्य जिस प्राकृतिक सम्पदा से सम्पन्न माना जाता है, वह सम्पदा है
(a) जल सम्पदा
(b) वन सम्पदा
(c) गैस सम्पदा
(d) खनिज सम्पदा
उत्तर-(d) खनिज सम्पदा

2. नवम्बर, 2000 में गठित भारत के राज्यों में छत्तीसगढ़ का क्रम है
(a)26वाँ
(b) 27वाँ
(c) 28वाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)26वाँ

3. पृथक् छत्तीसगढ़ राज्य के लिए सुनियोजित संघर्ष किस वर्ष प्रारम्भ हुआ?
(a) वर्ष 1955 में
(b) वर्ष 1956 में
(c) वर्ष 1965 में
(d) वर्ष 1975 में
उत्तर-(d) वर्ष 1975 में

4. पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की संकल्पना करने वाले क्षेत्रीय राजनेता थे

(a) पं. रविशंकर शुक्ल
(b) डॉ. कैलाशनाथ काटजू
(c) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(d) मोतीलाल वोरा
उत्तर-(c) पं. सुन्दरलाल शर्मा

5. छत्तीसगढ़ राज्य गठन की माँग विधानसभा में उठाने वाले प्रथम विधायक हैं
(a) पं. श्यामाचरण शुक्ल
(b) डॉ. द्वारिका प्रसाद मिश्र
(c) नरेशचन्द्र सिंह
(d) डॉ. रामकृष्ण सिंह
उत्तर-(d) डॉ. रामकृष्ण सिंह

6. नवोदित राज्य ‘छत्तीसगढ़’ का मातृ-राज्य है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b) मध्य प्रदेश

7. छत्तीसगढ़ संघर्ष का मूल कारण था
(a) आदिवासियों की जमीन एवं पहचान
(b) आदिवासियों की संस्कृति की पहचान
(C) आदिवासियों की राजनीतिक इच्छा
(d) आदिवासियों की आपसी फूट
उत्तर-(a) आदिवासियों की जमीन एवं पहचान

8. छत्तीसगढ़ के गठन हेतु प्रथम राजनीतिक प्रयास किए गए
(a) वर्ष 1958 में
(b) वर्ष 1968 में
(c) वर्ष 1978 में
(d) वर्ष 1998 में
उत्तर-(d) वर्ष 1998 में

9. छत्तीसगढ़ में आदिवासी विकासखण्डों की संख्या कितनी है?
(a) 80
(b) 70
(c) 82
(d) 85
उत्तर-(d) 85

10. छत्तीसगढ़ राज्य की विख्यात विशिष्ट पहचान है
(a) आदिवासी संस्कृति
(b) जनसंख्या
(C) भ्रष्टाचार एवं अराजकता
(d) धान की उत्पत्ति
उत्तर-(d) धान की उत्पत्ति

छत्तीसगढ़ राज्य

11. छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) बनवारी लाल अग्रवाल
(b) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल
(c) नंदकुमार सहाय
(d) बनवारी लाल वर्मा
उत्तर-(b) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल

12. छत्तीसगढ़ के गठन हेतु केन्द्र सरकार ने लोकसभा में विधेयक प्रस्तुत किया
(a) 15 जुलाई, 2000 को
(b) 20 जुलाई, 2000 को
(c) 25 जुलाई, 2000 को
(d) 30 जुलाई, 2000 को
उत्तर-(c) 25 जुलाई, 2000 को

13. छत्तीसगढ़ गठन विधेयक को लोकसभा में पारित किया
(a) 21 जुलाई, 2000 को
(b) 27 जुलाई, 2000 को
(c) 29 जुलाई, 2000 को
(d) 31 जुलाई, 2000 को
उत्तर-(d) 31 जुलाई, 2000 को

14. छत्तीसगढ़ गठन विधेयक को राज्यसभा ने पारित किया
(a) 3 अगस्त, 2000 को
(b) 7 अगस्त, 2000 को
(c) 9 अगस्त, 2000 को
(d) 11 अगस्त, 2000 को
उत्तर-(c) 9 अगस्त, 2000 को

15. पृथक् राज्य ‘छत्तीसगढ़’ अस्तित्व में आया

(a) 1 नवम्बर, 2000 को
(b) 9 नवम्बर, 2000 को
(c) 15 नवम्बर, 2000 को
(d) उपरोक्त में से किसी भी तिथि को नहीं
उत्तर-(a) 1 नवम्बर, 2000 को

महत्वपूर्ण सामान्य जानकारी Hindi में Chhattisgarh General Knowledge Quiz in hindi 

16. ‘छत्तीसगढ़ महासभा’ का गठन हुआ
(a) वर्ष 1947 में
(b) वर्ष 1956 में
(c) वर्ष 1958 में
(d) वर्ष 1968 में
उत्तर-(b) वर्ष 1956 में

17. छत्तीसगढ़ आदिवासी न्यायाधिकरण का मुख्यालय कहाँ है?
(a) बिलासपुर
(b) रायपुर
(c) सरगुजा
(d) बस्तर
उत्तर-(b) रायपुर

18. छत्तीसगढ़ राज्य की भौगोलिक स्थिति है
(a) 17°46′ उत्तरी अक्षांश से 24°5′ उत्तरी अक्षांश तक तथा 80°15′ पूर्वी देशान्तर से 84°20′ पूर्वी देशान्तर के मध्य तक
(b) 17°36′ उत्तरी अक्षांश से 24°7′ उत्तरी अक्षांश तक तथा 80°17′ पूर्वी देशान्तर से 84°21′ पूर्वी देशान्तर के मध्य तक
(c) 17°39′ उत्तरी अक्षांश से 24°7′ उत्तरी अक्षांश तक तथा 80°19′ पूर्वी देशान्तर से 83°22′ पूर्वी देशान्तर के मध्य तक
(d) 17°42′ उत्तरी अक्षांश से 25°8′ उत्तरी अक्षांश तक तथा 80°21′ पूर्वी देशान्तर से 83°27′ पूर्वी देशान्तर के मध्य तक
उत्तर-(a) 17°46′ उत्तरी अक्षांश से 24°5′ उत्तरी अक्षांश तक तथा 80°15′ पूर्वी देशान्तर से 84°20′ पूर्वी देशान्तर के मध्य तक

हिंदी में जानकारी छत्तीसगढ़

19. छत्तीसगढ़ राज्य की भौगोलिक सीमाएँ हैं
(a) उत्तर में उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्व में ओडिशा, पूर्वोत्तर में झारखण्ड, दक्षिण में आन्ध्र प्रदेश, उत्तर-पश्चिम में मध्य प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम में महाराष्ट्र
(b) उत्तर में बिहार, पूर्व में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में महाराष्ट्र, पश्चिम में मध्य प्रदेश
(c) उत्तर में उत्तर प्रदेश, पूर्व में बिहार, दक्षिण में महाराष्ट्र, पश्चिम में मध्य प्रदेश
(d) उत्तर में बिहार, पूर्व में आन्ध्र प्रदेश, पश्चिम में ओडिशा, दक्षिण में मध्य प्रदेश
उत्तर-(a) उत्तर में उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्व में ओडिशा, पूर्वोत्तर में झारखण्ड, दक्षिण में आन्ध्र प्रदेश, उत्तर-पश्चिम में मध्य प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम में महाराष्ट्र

20. छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रफल है
(a) 1,30,194 वर्ग किमी
(b) 1,35,194 वर्ग किमी
(c) 3,02,772 वर्ग किमी
(d) 1,60,194 वर्ग किमी
उत्तर- (b) 1,35,194 वर्ग किमी

21. छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार पूर्व से पश्चिम की ओर कितने किमी है?
(a) 600 किमी
(b) 625 किमी
(c) 640 किमी
(d) 140 किमी
उत्तर-(d) 140 किमी

CG GK in Hindi

22. छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार उत्तर से दक्षिण की ओर कितने किमी है?
(a) 420 किमी
(b) 430 किमी
(c) 640 किमी
(d) 360 किमी
उत्तर-(d) 360 किमी

23. देश के क्षेत्रफल में छत्तीसगढ़ की भागीदारी है।
(a) 2.11%
(b) 3.11%
(c) 14.11%
(d) 5.11%
उत्तर-(c) 14.11%

24. क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के 28 राज्यों में छत्तीसगढ़ का स्थान है
(a) 7वाँ
(b) 8वाँ
(c) 9वाँ
(d) 10वाँ
उत्तर-(d) 10वाँ

25. सीतानदी अभयारण्य किस जिले में स्थित हैं?

(a) बिलासपुर
(b) बीजा
(c) धमतरी
(d) दुर्ग
उत्तर- (c) धमतरी

26. पामेड अभयारण्य किस जिले में स्थित है?
(a) बीजापुर
(b) सरगुजा
(c) कवर्धा
(d) रायपुर
उत्तर-(a) बीजापुर

27. छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक सीमा किस राज्य के साथ मिलती है।
(a) ओडिशा
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर- (a) ओडिशा

28. कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट कौन-सा जिला है?
(a) बैकुण्ठपुर
(b) कांकेर
(c) कोरिया
(d) कवर्धा
उत्तर-(b) कांकेर

29. छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाओं को कितने प्रान्त स्पर्श करते हैं?
(a) 6
(b)5
(c)4
(d) 3
उत्तर-(a) 6

30. मैकाल पर्वत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(a) लीलवानी
(b) धूपगढ़
(c) नजीबा
(d) भूपेन्द्री
उत्तर-(a) लीलवानी

most important Chattisgarh General Knowledge Quiz in Hindi

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान

31. छत्तीसगढ़ की गंगा कहा जाता है
(a) महानदी को
(b) इन्द्रावती नदी को
(c) दूध नदी को
(d) खारून नदी को
उत्तर-(a) महानदी को

32. बस्तर सम्भाग को दो भागों में विभक्त करने वाली नदी कौन है?
(a) शबरी
(b) गोदावरी
(c) इन्द्रावती
(d) महानदी
उत्तर-(c) इन्द्रावती

33. कांकेर नगर किस नदी के किनारे पर बसा है?
(a) महानदी
(b) दूध नदी
(c) हटकुल नदी
(d) इन्दिरा नदी
उत्तर-(b) दूध नदी

34. सरगुजा जिले की जीवन रेखा नदी मानी जाती है
(a) रेणुका नदी
(b) कन्हर नदी
(c) गोपद नदी
(d) बरनई नदी
उत्तर-(a) रेणुका नदी

35. कोरबा किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) अरपा
(b) इन्द्रावती
(c) हसदो
(d) केलो
उत्तर-(c) हसदो

36. छूटाघाट बाँध किस नदी पर स्थित है?
(a) खारून नदी
(b) हसदो नदी
(c) खारंग नदी
(d) मनियारी नदी
उत्तर-(c) खारंग नदी

37. छत्तीसगढ़ की दूसरी महत्त्वपूर्ण नदी शिवनाथ का उद्गम है
(a) पानाबरस पहाड़ी
(b) नन्दराज चोटी
(c) श्रृंगी पर्वत
(d) गड़िया पहाड़
उत्तर-(a) पानाबरस पहाड़ी

38. रायगढ़ किस नदी के किनारे बसा है?
(a) अरपा
(b) लीलाझर
(c) रेहर
(d) केलो
उत्तर-(b) लीलाझर

39. रेणुका नदी छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है?
(a) कोरबा
(b) कांकेर
(c) बस्तर
(d) सरगुजा
उत्तर-(d) सरगुजा

40. आभनेर नदी, मुस्का नदी और पिपरिया नदी के त्रिवेणी संगम पर कौन-सा नगर बसा है?
(a) दन्तेवाड़ा
(b) खैरागढ़
(c) बागीचा
(d) तखतपुर
उत्तर-(b) खैरागढ़

सामान्य जानकारी छत्तीसगढ़

41. कांगेर नदी, मनुगा नदी व बहार नदी मिलकर बस्तर का कौन-सा प्राकृतिक जलप्रपात बनाती हैं, जिसे प्राचीन काल में मूंगा प्रपात के नाम से जाना जाता था?
(a) तीरथगढ़ जलप्रपात
(b) चित्रकूट जलप्रपात
(c) चर्रे-मर्रे जलप्रपात
(d) सातधारा जलप्रपात
उत्तर- (a) तीरथगढ़ जलप्रपात

42. छत्तीसगढ़ राज्य में प्रतिवर्ष औसतन वर्षा होती है
(a) 67 इन्च
(b) 68 इन्च
(c) 69 इन्च
(d) 70 इन्च
उत्तर-(c) 69 इन्च

43. छत्तीसगढ़ में सबसे गर्म स्थान माना जाता है
(a) रायपुर
(b) दुर्ग
(c) चाँपा
(d) सरगुजा
उत्तर-(c) चाँपा

44. छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे ठण्डा स्थान माना जाता है
(a) बस्तर
(b) अम्बिकापुर
(c) सरगुजा
(d) रायगढ़
उत्तर-(b) अम्बिकापुर

45. छत्तीसगढ़ राज्य में खोला गया मौसम कार्यालय देश के कौन से नम्बर का मौसम कार्यालय है?
(a) 26
(b) 21
(c) 36
(d) 28
उत्तर-(c) 36

GK in Hindi -Chattisgarh General Knowledge Quiz

46. छत्तीसगढ़ की औसत जलवायु क्या है?
(a) आर्द्र
(b) उष्ण
(c) उष्ण आर्द्र
(d) अत्यधिक आर्द्र
उत्तर-(c) उष्ण आर्द्र

47. लाल-दोमट मिट्टी किस जिले से प्राप्त होती है?
(a) कबीरधाम (कवर्धा)
(b) कोरिया
(c) बस्तर
(d) धमतरी
उत्तर-(c) बस्तर

48. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मिट्टी कौन-सी पाई जाती है?
(a) लाल और पीली मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) मटासी मिट्टी
(d) कन्हार मिट्टी
उत्तर-(a) लाल और पीली मिट्टी

49. छत्तीसगढ़ में गाभर मिट्टी कहाँ पाई जाती है?
(a) रायपुर
(b) कबीरधाम (कवर्धा)
(c) बस्तर
(d) बिलासपुर
उत्तर-(c) बस्तर

50. छत्तीसगढ़ राज्य में वन क्षेत्र कितने प्रतिशत है?
(a) 44%
(b) 53%
(c) 48%
(d) 33%
उत्तर-(a) 44%

छत्तीसगढ़ के कुछ सामान्य जानकारी 

51. अचानकमार वन्य प्राणी अभयारण्य को किस सन् में अभयारण्य घोषित किया गया?
(a) 1980
(b) 1975
(c) 1960
(d) 1981
उत्तर-(b) 1975

52. छत्तीसगढ़ राज्य में वनोत्पाद आधारित इकाइयाँ हैं
(a) 9 हजार
(b) 10 हजार
(c) 11 हजार
(d) इससे अधिक
उत्तर-(b) 10 हजार

53. छत्तीसगढ़ में प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य हैं
(a) 5
(b)7
(c) 9
(d) 11
उत्तर-(d) 11

54. छत्तीसगढ़ राज्य में प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान हैं

(a) 2
(b) 3
(c)4
(d) 5
उत्तर-(b) 3

55. क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है
(a) तमोर पिंगला
(b) अचानकमार
(c) सीता नदी
(d) पामेड
उत्तर-(a) तमोर पिंगला

56. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा वन्यजीव अभयारण्य है
(a) समरसोत
(b) गैमरदा
(c) उदन्ती
(d) बादलखोल
उत्तर-(d) बादलखोल

57 . क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा राष्टीय उद्यान है
(a) कुटरू
(b) इन्द्रावती
(c) कांगेर घाटी
(d) गुरु घासीदास
उत्तर-(d) गुरु घासीदास

58. क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे छोटा राष्टीय उद्यान है
(a) कुटरू
(b) कांगेर घाटी
(c) इन्द्रावती
(d) संजय
उत्तर-(b) कांगेर घाटी

59. एशिया का प्रथम जीव मण्डल राष्टीय उद्यान कहाँ है?
(a) सरगुजा
(b) बस्तर
(c) रायगढ़
(d) रायपुर
उत्तर-(b) बस्तर

60 छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन सा है
(a) मैत्री बाग
(b) नंदन वन
(c) कानन वन
(d) शैल गार्डन
उत्तर-(b) नंदन वन

 

if you like Chattisgarh General Knowledge Quiz please  give us  comment and share

You Like also please go below link