CAT FULL FORM in Hindi कैट का फुलफार्म

कैट का फुलफार्म हिंदी में CAT FULL FORM in Hindi कैट परीक्षा से संबधित Syllabus, Exam Pattern, Preparing कुछ सामान्य जानकारी

CAT FULL FORM

Common Admission Test (CAT) कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की एमबीए(MBA)परीक्षा है।
CAT 2022 आईआईएम और देश के अन्य सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूल की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले एमबीए और पीजीपी पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए आयोजित की जाने वाली एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा है। आईआईएम में दाखिले के लिए हर वर्ष लगभग 2.3 लाख से ज्यादा छात्र CAT परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।

CAT Examination

देश की लोकप्रिय प्रवेश परीक्षाओं में से एक है CAT परीक्षा। इसका आयोजन भारत के 20 आईआईएम और एक हजार से भी ज्यादा बी- स्कूल में एमबीए (Master of Business Management) पीजीडीएम (Post Graduate Diploma in Business Management) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए किया जाता है।
CAT परीक्षा के स्कोर के आधार पर छात्र को 20 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएट
प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद छात्र अपने भविष्य को मैनेजमेंट के क्षेत्र में संवार सकते हैं। जानें CAT 2022 से जुड़ी कुछ अहम व महत्त्वपूर्ण जानकारी के बारे में-

जरूरी योग्यता
CAT 2022 परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम योग्यता के रूप में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री या मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत की ओर से मान्यता प्राप्त समकक्ष सीजीपीए के साथ डिग्री प्राप्त होना जरूरी है। अच्छा होगा यदि उम्मीदवार ने आवश्यक प्रतिशत के साथ एक पेशेवर डिग्री यानी सीए/सीएस या आईसीडब्ल्यूए पूरी की हो।
अधिसूचना के मुताबिक, CAT परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2022 को किया जाएगा। ऐसे में जो अभ्यर्थी ग्रेजुएशन या समकक्ष योग्यता परीक्षा दे चुके हैं और परिणाम का इंतजार करे रहे हैं, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं।

प्रवेश के अलावा नौकरी के भी हैं मौके देशभर में स्थित 20 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में से किसी भी एक के मैनेजमेंट कोर्स जिनमें पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी), पीजीपी-एफएबीएम, ईपीजीपी, पीजीपीईएम, पीजीपी-एचआरएम,एमबीए, पीजीपी-एसएम, ईपीजीपीएक्स आदि प्रोग्राम शामिल हैं। इनमें से किसी में भी शामिल हो सकते हैं।
CAT का स्कोर
देश के कई बिजनेस स्कूल एवं मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में भी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए मान्य होता है। इस स्कोर के आधार पर आईआईएम आवेदन करने वाले छात्रों को ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के लिए बुलाते हैं।
मैनेजमेंट के क्षेत्र में जॉब के कई अवसर हैं। मैनेजर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर, मार्केटिंग एनालिस्ट, ऑपरेशन मैनेजर, ब्रांड मैनेजर, इवेंट मैनेजर, हॉस्पिटेलिटी मैनेजर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर अपने भविष्य की राह को आसान कर सकते हैं।
आधुनिक कॉर्पोरेट सेक्टर में कई ऐसे पद भी हैं जो केवल मैनेजमेंट प्रोफेशनल के लिए संरक्षित रखे जाते हैं। मल्टीनेशनल कंपनियों और बैंकों में भी इन प्रोफेशनल की भर्ती होती है।

CAT के लिए ऐसे करें आवेदन

आईआईएम कैट के लिए iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नए यूजर हैं तो यहां लॉगिन कर फॉर्म भरें।

14 सितंबर, 2022 को शाम 5 बजे तक फॉर्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 2300 रु. देने होंगे।
अनुसूचित जाति/ जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 1150 रुपए देने होंगे।
एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर, 2022 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। स्कोर 31 दिसंबर, 2023 तक वैध रहेगा।

20 आईआईएम हैं-(20 Top IIM in India)

  • आईआईएम, जम्मू
    आईआईएम, काशीपुर
    आईआईएम, अहमदाबाद
  • आईआईएम, अमृतसर
  • आईआईएम, बेंगलौर
  • आईआईएम, बोधगया
  • आईआईएम, कलकत्ता
    आईआईएम, इंदौर
  • आईआईएम, कोझिकोड
  • आईआईएम, लखनऊ
  • आईआईएम, नागपुर
    आईआईएम, रायपुर
  • आईआईएम, रांची
  • आईआईएम, रोहतक
  • आईआईएम, सम्बलपुर
  • आईआईएम, शिलॉन्ग
  • आईआईएम, सिरमॉर
  • आईआईएम, तिरुचिरापल्ली
    आईआईएम, उदयपुर
    आईआईएम, विशाखापत्तनम

परीक्षा का पैटर्न व सिलेबस -Syllabus

आईआईएम, बेंगलौर की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
पैटर्न और सिलेबस की बात करें तो इस वर्ष इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी CAT की परीक्षा दो घंटे के लिए तीन स्लॉट में आयोजित की जाएगी। दुनियाभर में फैले कुल 150 टेस्ट केंद्रों पर
CAT परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा एक कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट है। जिसमें प्रमुख रूप से तीन सेक्शन शामिल होंगे।

सेक्शन-1 में वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, सेक्शन-2 में डेटा इंटरप्रिटेशन एवं लॉजिकल रीजनिंग
और सेक्शन 3 में क्वांटिटेटिव एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
समयावधि की बात करें तो टेस्ट 120 मिनट को होगा। इस तरह से प्रत्येक सेक्शन के लिए उम्मीदवार को 40 मिनट का समय दिया जाएगा।
टेस्ट के फॉर्मेट को समझने के लिए उम्मीदवार के लिए आईआईएम ने वेबसाइट पर कुछ ट्यूटोरियल्स उपलब्ध कराए हैं, जिनकी मदद ली जा सकती है।


CAT Preparation के लिए books

Data Interpretation & Logical Reasoning
-Gautam Puri

Logical Reasoning and Data Interpretation for the CAT -Nishit K. Sinha

Data Interpretation & Data Sufficiency -Ananta Ashisha

How to Prepare for Data Interpretation for CAT-Arun Sharma

How to Prepare for Verbal Ability and Reading Comprehension for CAT
-Arun Sharma and Meenakshi Upadhyay/Arihant

30 Days to a More Powerful Vocabulary Mass Market Paperback
-Wilfred Funk & Norman Lewis/ Simon & Schuster

How to Prepare for Verbal Ability and Reading Comprehension for the CAT
-Sharma and Upadhyay

PSC for VA for CAT-Nishit Sinha

Medium of Exam
CAT परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी में होता है परन्तु किसी भी माध्यम के Graduate इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

CAT full form in Hindi

अब आपने CAT full form in Hindi को समझ लिया होगा उम्मीद है आपको यह जानकारी से जरूर लाभ होगा।

ADEO Full Form हिंदी में