भारत के नए नौसेनाध्यक्ष वाइस ऐडमिरल आर हरिकुमार होंगे इससे पहले करमवीर सिंह नौसेनाध्यक्ष के रुप में कार्यरत थे। वे आज ही अपने पद से सेवानिवृत्ति हुए हैं।
आज नए नौसेनाध्यक्ष अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे
हरिकुमार
इनका पुरा नाम रामाकृष्णन हरि कुमार है इनका जन्म 12 अप्रैल 1962 को हुआ था। वे 25 वें सेना प्रमुख होंगे ये फ्लैग आफिसर कंमाडिग इन चीफ और पश्चिमी नौसेना का कमान संभाल चुके हैं।