भारत का क्षेत्रफल कितना है ?
लगभग 3287263 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल है ।
यह विश्व का सातवां सबसे बड़ा देश है ।
विश्व में घनी आबादी के हिसाब से दुसरे नम्बर का देश है ।
संसार में भारत 2.4 प्रतिशत कुल क्षेत्र आता है ।
उत्तरी गोलार्ध में 8 अंश 4 उत्तर एवं 37अंश 6 उत्तर समानान्तर देशान्तर के मध्य तथा 68अंश 7 पूर्व एवं 97अंश25 पूर्व में meridian line या याम्योत्तर रेखा के मध्य स्थित है ।
भारत एशिया महाद्वीप में आता है ।
अमेरिका के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है जहाँ खेती योग्य भूमि उपलब्ध है ।
दक्षिण से लेकर उत्तर दिशा के बीच लगभग 3214 किलो मीटर की दुरी है ।
पश्चिम से लेकर पूर्व दिशा के बीच लगभग 2933 किलो मीटर की दुरी है।
6100किलो मीटर के लगभग तटरेखा की लम्बाई है ।
यदि लक्ष द्वीप एवं अंड निकोबार के साथ तटरेखा की लम्बाई 7516.6किलो मीटर है ।
जमीन के सीमा की लम्बाई 15200 किलो मीटर है।