Basic Of Computer Knowledge -Question Answer Quiz , Play quiz And learn
Basics Of Computer Knowledge
Question Answer Quiz-Basic Of Computer Knowledge
Q(1): नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर (NIC) का मुख्यालय कहाँ है ?
[A] दीमापुर
[B] दमोह
[C] दिल्ली
[D] देहरादून
Q(2):सी-डेक द्वारा निर्मित बहुभाषी सॉफ्टवेयर का क्या नाम है ?
[A]शब्द
[B]अक्षर
[C] इ-लिप
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q(3): PACE का पूर्ण रूप क्या है ? प्रोसेसर….
[A] फॉर एरोडायनामिक कंप्यूटेशंस एंड इवैलूएशंस
[B] एंड कंप्यूटेशन एलीमेंट
[C] एंड सिरामिक एलीमेंट
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q(4): भारत के किस शहर को ‘सिलिकन वैली’ की संज्ञा मिली है ?
[A] हैदराबाद
[B] त्रिवेंद्रम
[C] बंगलौर
[D] चेन्नई
Q(5):कूट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा सिलेक्ट किया जाता है ?
[A] फाइल
[B] टूल्स
[C] स्पेशल
[D] एडिट
Basic for Computer
Q(6):टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण या शक्तिशाली कम्प्यूटर कौन-सा है ?नेटवर्क-
[A] डेस्कटॉप
[B] क्लाइंट
[C] सर्वर
[D] स्टेशन
Q(7):रिलेशनल डाटा बेसेज मैनेजमेंट सिस्टम (RDBMS) के बाजार में कौन ?
[A] डी बेस
[B] पास्कल
[C] कोबोल
[D] ओरेकल
Q(8):कंप्यूटर का बेसिक इनपुट-आउटपुट सिस्टम (Basic Output input System) क्या कहलाता है ?
[A] ALU
[B] BIOS
[C] CPU
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q(9): जब कंप्यूटर को Ctrl + Alt + Del’की’ द्वारा ऑफ किया जाता है,
यह क्या कहलाता है ?
[A] कोल्ड बूटिंग
[B] वार्म बूटिंग
[C] उपर्युक्त दोनों
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q(10): यूनिक्स के निर्माण का श्रेय किसे जाता है ?
[A] बेल लैबोरेटरी
[B] एटी एंड टी HP
[C] कोरल
[D] इंटेल
Basic Computer
Q(11):d Base नामक सॉफ्टवेयर कब निर्मित हुआ था ?
[A] 1965 ई
[B] 1980 ई.
[C] 1975 ई.
[D] 1985 ई.
Q(12):BASIC लैंग्वेज का विकास कब हुआ था ?
[A] 1971 ई.
[B] 1964 ई.
[C] 1961 ई.
[D] 1974 ई.
Q(13): जिन इलेक्ट्रॉनिक कार्ड को मदर बोर्ड से जोड़ा जाता है उसे क्या कहते हैं?
[A] डॉटर बोर्ड
[B] सिग्नल बोर्ड
[C] सिंगल बोर्ड
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q(14): ISDN पहली बार कहाँ शुरू किया गया ?
[A] मलेशिया
[B] हांगकांग
[C] ताइवान
[D] सिंगापुर
Q(15): प्रोटीन बायोचिप्स क्या है ?
[A] प्रोटीन (Protein) और कार्बोहाइड्रेड से निर्मित चिप्स
[B] वनस्पति प्रोटीन और जंतु प्रोटीन से निर्मित चिप्स
[C] सिलिकन कंप्यूटर चिप्स (Silicon Computer Chips) और जैविक प्रोटीन से निर्मित चिप्स
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
Basic Computer Question
Q(16):CMOS किसका संक्षिप्त रूप है ?
[A] सेंट्रल मॉनिटर ऑफ स्टेट
[B] सेंट्रल मेटल ओवन नियम
[C] कप्लिमेंटरी मेटल ऑक्साइड सेमीकंडक्टर
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q(17):उस प्रथम माइक्रो कंप्यूटर का नाम बताएँ जिसमें एक ही बक्से में मेमोरी इंटेलिजेंस, इनपुट-आउटपुट
की बोर्ड और वीडियो डिस्प्ले यूनिट लगे थे?
एप्पल–
[A] III
[B] II
[C] I
[D] IV
Q(18): प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर कब बना ?
[A] 1929 ई.
[B] 1919 ई.
[C] 1939 ई.
[D] 1949 ई.
Q(19): बाइनरी ऑटोमैटिक कंप्यूटर का निर्माण कब हुआ था ?
[A]1959 ई.
[B] 1949 ई.
[C] 1969 ई.
[D] 1929 ई.
Q(20): विश्व के प्रथम एनालॉग कंप्यूटर का निर्माता कौन था ?
[A] बुश जूनियर
[B] रोनाल्ड रीगन
[C] वेनेवर बुश
[D] जॉर्ज बुश
Computer General Knowledge Quiz
Q(21):इलेक्ट्रो मेकैनिकल रोबोट युक्त व्यक्ति को किसकी संज्ञा दी जाती है ?
[A] रोबोकोप
[B] साइबोर्ग
[C] इलेक्ट्रोर्ग
[D] रोबोर्ग
Q(22):’कृत्रिम वृद्धि’ विषय पर मशहूर पुस्तक ‘द फिफ्थ जेनेरेशन’ का लेखक कौन है ?
[A] फीगेनबॉम
[B] कार्ल सगान
[C] कैंपबेल
[D] आइजक असीमोव
Q(23):मॉनिटर में बीम्स (Beams) को नियंत्रित करने के लिए किसका उपयोग
करते हैं ?
[A] सेमी कंडक्टर
[B] वाल्व
[C] रिफ्लेक्शन ट्यूब
[D] डिफ्लेक्शन कॉएल
Q(24):सिलिकन क्रिस्टल द्वारा ट्रांसजिस्टर बनाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
[A] डोपिंग
[B] माउंटिंग
[C] मास्किंग
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q(25): बैंडविड्थ से संबंधित निम्नांकित कथन में कौन-सा सत्य है ?बैंडविड्थ –
[A] ज्यादा होगी तो क्षमता घटेगी
[B] कम होगी तो क्षमता बढ़ेगी
[C] ज्यादा होगी तो क्षमता बढ़ेगी
[D] उपर्युक्त सभी कथन सत्य है
GK -Basic Computer Knowledge
Q(26):ARPANET किसका संक्षिप्त रूप है ? एडवांस्ड-
[A] रिसर्च प्रोजेक्ट एंड न्यू इमीशन टेक्नोलॉजी
[B] रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क
[C] रेडियो पॉवर्स एंड नेटवर्क
[D] उपर्युक्त सभी कथन सत्य है
Q(27):प्रेषण और ग्रहण दोनों ही कार्य करनेवाला उपकरण क्या कहलाता है ?
[A] ट्रांसीवर
[B] रिसीवस
[C] वर्क स्टेशन
[D] ट्रांसमीटर
Q(28):हार्ड डिस्क में जिस स्थान पर DOS की बूटिंग फाइल लिखी होती है
उस स्थान को क्या कहते हैं ?
[A] डाटा सेक्टर
[B] बैड सेक्टर
[C] बूट सेक्टर
[D] सिलिंडर
Q(29):टेप पर किस चीज की लेप चढ़ी होती है ?
[A] कॉपर ऑक्साइड
[B] सिल्वर नाइट्रेट
[C] मैग्नेटिक ऑक्साइड
[D] मरक्यूरिक क्लोराइड
Q(30):वास्ट डिवाइस का हेड किस गति से घूमता है ?
[A] 1800 चक्कर प्रति मिनट
[B] 800 चक्कर प्रति मिनट
[C] 1500 चक्कर प्रति मिनट
[D] 900 चक्कर प्रति मिनट
Basic of computer Knowledge
Q(31):मेनू क्या है ?
[A] निर्देशों की सूची
[B] विषयों की सूची
[C] कंप्यूटरों की सूची
[D] किताबों की सूची
Q(32): शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव को पराजित करने वाले कंप्यूटर का नाम बताएँ ।
[A] चैलेंजर
[B] डीप ब्लू
[C] विनर
[D] डार्क ब्लू
Q(33):इंटरनेट आधारित कंप्यूटरों के जरिए होनेवाली आपसी बातचीत कंप्यूटरी
शब्दावली में क्या कहलाती है ?
[A] गॉसिप
[B] टॉक
[C] चैटिंग
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q(34):प्रथम ‘रीयल टाइम’ कंप्यूटर का क्या नाम था ?
[A] विनचेस्टर
[B] हर्ल विंड
[C] विंड स्क्रीन
[D] विलियम
Q(35): मल्टमिडिया के क्षेत्र में रोजगार के कौन-कौन से अवसर है ?
[A] प्रिंट और पब्लिशिंग
[B] डिजाइनिंग
[C] विज्ञापन
[D] उपर्युक्त सभी में
Basic Computer Knowledge
Q(36):विद्युत् स्पंदन उत्पन्न करने वाला कलम नुमा उपकरण क्या कहलाता है ?
[A] लेसर
[B] मोडम
[C] लाइट पेन
[D] एंप्लीफायर
Q(37):प्रथम लोकप्रिय मिनि कंप्यूटर का नाम बताएँ ।
[A] वैक्स 75
[B] पी. डी. पी.
[C] पी. डी. पी 8
[D] उपर्युक्त सभी
Q(38):संयुक्त राज्य अमेरिका में ‘एनियाक’ नामक कंप्यूटर का निर्माण किस
उद्देश्य से हुआ था ?
[A] पेंटिंग बनाने के लिए
[B] इंजीनियरी डिजाइन के लिए
[C] गूढ लिपि पढ़ने के लिए
[D] बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र (ballistic missile)के प्रक्षेपण पथ के नियंत्रण के लिए
Q(39):किस ‘ऑन लाइन’ कहानी ने वेब पब्लिशिंग की दुनिया में मार्च 2000 में तहलका मचाया था ?
[A] ए पैसेज टू इंडिया
[B] राइडिंग द बूलेट
[C] लायन किंग
[D] हैदराबाद ब्लू
Q(40):कंप्यूटर आधारित ‘ज्ञानदूत’ नामक सूचना सेवा मध्य प्रदेश के किस
शहर में चलती है ?
[A] खंडवा
[B] ग्वालियर
[C] मंदसौर
[D] धार
Computer Science
Q(41):नेटवर्क का अनाधिकार प्रवेश करने वाले उपभोक्ताओं से बचानेवाला
प्रोग्राम क्या कहलाता है ?
[A] स्क्रीन सेवर
[B] फायर वॉल
[C] साइबर कॉल
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q(42):संस्थाओं के आंतरिक सूचनाओं के आदान-प्रदान में प्रयुक्त होनेवाला
कंप्यटर नेटवर्क क्या कहलाता है, जो इंटरनेट से नहीं जुड़ा होता है। इंटरनेट की
तरह ही काम करता है ?
[A] इंटरनेट
[B] एक्सट्रानेट
[C] इंट्रानेट
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q(43): उस प्रथम भारतीय सिनेमा का नाम बताएँ जिसका संगीत (Music) इंटरनेट में
फिल्म के रिलीज(Release) होने से पहले जारी किया गया ?
[A] लगान
[B] मुगले आजम
[C] शोले
[D] अलैपेयूथी
Q(44):रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी देनेवाले साइट का नाम बताएं।
[A] naukri.com
[B] Jaldi.com
[C] hungama.com
[D] ivoice.com
Q(45):जो कंप्यूटर क्लोरो-फ्लोरो कार्बन उत्सर्जित करने वाले माहौल में नही
निर्मित होता है और स्टैंड बाई की स्थिति में 30 बाट से भी कम बिजली खर्च करता है,
उसे क्या कहा जाता है ?
[A] पर्यावरण मित्र कंप्यूटर
[B] तरूमित्र
[C] हरित पर्सनल कंप्यूटर (Green R.C.)
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
Computer Science question
Q(46):कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित मुक्त शिक्षा प्रदान करने वाले साइट का क्या
नाम है ?
[A] कंप्यूटर एजुकेशन डॉट कॉम
[B] फ्री कंप्यूटर स्कूल डॉट कॉम
[C] एजुकेयर डॉट कॉम
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q(47):सॉफ्टवेयर (Software) का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को ……… में बदलना है ।
[A] वेब साइट
[B] सूचना
[C] प्रोग्राम
[D] ऑब्जेक्ट
Q(48):सन् 1979 में डॉइफ्रे हार्सफील्ड और प्रोफेसर कॉरमैक को किस क्षेत्र में
काम के लिए नोबल पुरस्कार मिला था ?
[A] शरीर विज्ञान
[B] कंप्यूटर एडेड टेक्नोलॉजी
[C] कंप्यूटर एक्सियल टोमोग्राफी (Axial Tomography) पर शरीर विज्ञान और औषधि के लिए
[D] उपर्युक्त सभी
Q(49): ‘हर अठारह महीने की अवधि में माइक्रोचिप पर ट्रांजिस्टरों की संख्या
दोगुनी हो जाएगी’ यह किसका कथन है ?
[A] चार्ल्स बैबेज
[B] फ्लैथ गार्डन
[C] डॉ गोर्डन मूर
[D] एलान ट्यूरिंग
Q(50):बंगलौर स्थित इंडियन इंस्टट्यूट के वैज्ञानिकों ने कम पढ़े लिखे लोगों के
लिए जेब में रखने वाला एक वैकल्पिक कंप्यूटर बनाया है, इसे क्या कहते हैं ?
[A] सिंप्यूटर
[B] कैलकुलेटर
[C] मॉनीटर
[D] सिमुलेटर
- General knowledge Question Answer :Computer Quiz
- General Knowledge Quiz : Computer Basic Knowledge
- Question : Computer General Knowledge Quiz
- Basic Computer Knowledge: Practice Questions With Answers Quiz
- computer knowledge basic Quiz : Hindi हिंदी में
- General English Quiz Question
- Chattisgarh General Knowledge Quiz
- High Performance Liquid
- If you like please share and comment