Basic Computer Questions Answers For competitive Exam 2020 –Latest Quiz Collection For Basic Computer Knowledge
For competitive Exam 2020-Basic Computer Questions Answers
Q(1): गणना(Calculation) का आविष्कार किस देश में हुआ था ?
[A] पाकिस्तान
[B] नेपाल
[C] भारत
[D] चीन
Q(2):एबैकस (abacus) किस काम को कर पाने में असक्षम था ?
[A] गुणा और भाग देना
[B] घटना
[C] महत्तम निकालना
[D] जोड़ना
Q(3):सर जॉन नेपियर( Sir john napier)क्या थे?
[A] गणितज्ञ
[B] रसायनज्ञ
[C] भौतिकविद्
[D] जीव विज्ञानी
Q(4):पास्कल ने यांत्रिक गणना( Mechanical Calculation ) मशीन का निर्माण क्यों किया था ?
[A] टैक्स के काम में पिता की मदद के लिए
[B] धन कमाने के लिए
[C] व्यापार करने के लिए
[D] छोटी मशीन बनाने के लिए
Q(5):प्रथम मेकैनिकल कंप्यूटर ( First Mechanical Computer ), जिसने आधुनिक कंप्यूटर की नींव डाली क्या था ?
[A] स्टीम इंजन
[B] बिजली इंजन
[C] तेल इंजन
[D] एनालिटिकल इंजन
Computer Basic
Q(6): ‘कंप्यूटर का पिता'(Father Of Computer) किसे कहा जाता है ?
[A] चार्ल्स बैवेज
[B] बिल गेट्स
[C] हॉलरिथ
[D] जेकुआर्ड
Q(7):प्रथम पंच कार्ड मशीन ( First punch card machine )कब निर्मित हुई ?
[A] 1820 ई.
[B] 1720 ई.
[C] 1825 ई.
[D] 1620 ई.
Q(8):सेंसर मशीन( Sensor machine) कब निर्मित हुई ?
[A] 1894 ई.
[B] 1891 ई.
[C] 1890 ई.
[D] 1892 ई.
Q(9):मार्क-1 (Mark 1 Computer)आकार में कितना लंबा था ?
[A] 35 मीटर
[B] 15 मीटर
[C] 45 मीटर
[D] 25 मीटर
Q(10):प्रारंभिक दिनों में कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर( Transistor) की जगह क्या इस्तेमाल होता
था?
[A] बैक्यूम ट्यूब
[B] ट्यूब
[C] आई. सी.
[D] मरकरी
Computer Basic GK
Q(11):इंटिग्रेटिड सर्किट (Integrated Circuit ) वाले कंप्यूटर किस पीढ़ी के हैं ?
[A] तीसरी
[B] पहली
[C] चौथी
[D] दूसरी
Q(12):पहली पीढ़ी( First Generation) के पहले कंप्यूटर का क्या नाम था ?
[A] कॉस्मॉस
[B] रोवर्स
[C] आर्यभट्ट
[D] ENIAC (इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटिग्रेटर एंड कैलकुलेटर)
Q(13):ENIAC का मुख्य पुरजा क्या था ?
[A] डिकोडर
[B] प्रिंटर
[C] वाल्व
[D] मॉनिटर
Q(14): दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर का मुख्य पुरजा क्या था ?
[A] आई. सी.
[B] वाल्व
[C] प्रोसेसर
[D] ट्रांजिस्टर
Q(15): ट्रांजिस्टर का मुख्य काम क्या है ?
[A] खुशबु फैलाना
[B] गाना सुनना
[C] दो टर्मिनल के बीच धारा के प्रवाह को नियंत्रण करना
[D] इसमें से कोई नहीं
General Knowledge -Computer
Q(16):तीसरी पीढ़ी (3rd Generation) के कंप्यूटरों में पहली बार किसकी इस्तेमाल हुआ ?
[A] कैश मेमोरी
[B] प्राइमरी मेमोरी
[C] टरशियरी मेमोरी
[D] सेकेंडरी मेमोरी
Q(17):चौथी पीढ़ी के कंप्यूटरों की एक और विशेषता क्या थी ?
[A] मानव संसाधन प्रबंधन व्यवस्था
[B] फाइल प्रबंधन
[C] डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(18):माइक्रो कंप्यूटर(Micro Computer) को
[A] पर्सनल कंप्यूटर भी कहते हैं
[B] मेनफ्रेम कंप्यूटर भी कहते हैं
[C] सुपर कंप्यूटर भी कहते हैं
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(19):माइक्रो कंप्यूटर चिप (chip) को
[A] कंप्यूटर-ऑन-ह्वील भी कहते हैं
[B] कंप्यटर-ऑन-ए-चिप भी कहते हैं
[C] कंप्यूटर-ऑन-ए-शिप भी कहते हैं
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(20): मेनफ्रेम कंप्यूटर मिनि कंप्यूटर की तुलना में …………. होते हैं ।
[A] कम भंडारण क्षमता और ज्यादा तेज रफ्तार वाले
[B]अधिक भंडारण क्षमता और ज्यादा तेज रफ्तार वाले
[C] कम भंडारण(Storage) क्षमता और कम रफ्तार(Speed) वाले
[D] इनमें से कोई नहीं
Quiz For competitive Exam
Q(21):थर्मामीटर, स्पीडोमीटर आदि ……………. के उदाहरण हैं ।
[A] हाइब्रिड कंप्यूटर
[B] एनालॉग कंप्यूटर
[C] डिजिटल कंप्यूटर
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(22):इनपुट के आधार पर कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ?
[A] तीन
[B] दो
[C] एक
[D] चार
Q(23):इंटिग्रेटिड सर्किट को ………. भी कहते हैं ।
[A] चिप
[B] मोडम
[C] ट्रांजिस्टर
[D] वाल्व
Q(24): कंप्यूटर की शक्ति किससे मापी जाती है ?
[A] आकार और वजन
[B] रफ्तार और स्मरण शक्ति (मेमोरी)
[C] कीमत और वजन
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(25):आंकिक और तार्किक पदों को अभिव्यक्त करने वाली प्रक्रियाओं को
नियंत्रित करने या गणना करने वाले एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को क्या कहते हैं ?
[A] रेडियो
[B] टेलीफोन
[C] कंप्यूटर
[D] टेलीविजन
Quiz Of Gk-Basic Computer Questions Answers
Q(26):आधुनिक डिजिटल कंप्यूटर (Modern Digital Computer)में डाटा को किस गणितीय पद्धति के अंतर्गत दर्शाया जाता है ?
[A] बाइनरी
[B] तृतीयक..
[C] दाशमिक प्रणाली
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(27):एक कैरेक्टर को दर्शाने के लिए कंप्यूटर कितने बिट( bit) का प्रयोग करता है ?
[A]छह बिट
[B]चार बिट
[C] आठ बिट
[D] दो बिट
Q(28): ASCII किसका संक्षिप्त रूप है ?
[A] एशियन स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
[B]ऑस्ट्रेलियन स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
[C] अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
[D] अफ्रीकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
Q(29): एक मेगाबाइट( Megabyte) क्या है ?
[A] 1025 किलोबाइट x 1025 किलोबाइट
[B]1000 किलोबाइट x 1000 किलोबाइट
[C] 1024 किलोबाइट x 1024 किलोबाइट
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(30):Computer Terminology ( शब्दावली ) में प्रत्येक निर्देश (Command) एक कोड (Code )होता है । इस कोड को एक निश्चित कंट्रोल
सिग्नल (Signal)में बदलने वाली इकाई( Unit) को क्या कहते
[A] प्रोग्राम यूनिट
[B] लॉजिक यूनिट
[C] कंट्रोल यूनिट
[D] ऑपरेशन यूनिट
Computer Basic-General knowledge
Q(31): MIPS किसका संक्षिप्त रूप है ?
[A] मिलियन इमेजेज पर सेकंड
[B] मोर इंस्ट्रक्शंस पर सेकंड
[C] मिलियन इंस्ट्रक्शंस पर सेकंड
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(32):इंटिग्रेटिड सर्किट (IC) तकनीक के अंतर्गत मीडियम स्केल इंटिग्रेशन (MSI)
में एक चिप(Chip) पर कितने गेट(Gate) लगे होते हैं ?
[A]पचास
[B]लाखों
[C] सैकड़ों
[D] हजारों
Q(33):एक ही चिप पर सभी कंपोनेंट को रख पाने में इंटेल को कब सफलता
मिली?
[A] 1968 ई.
[B] 1971 ई.
[C] 1970 ई.
[D] 1969 ई.
Q(34): इंटेल 8080 कितने बिट का माइक्रो प्रोसेसर था ?
[A] 8
[B] 12
[C]16
[D] 2
Q(35): 386 प्रोसेसर कितने बिट का था ?
[A] 8
[B] 32
[C]16
[D]24
Currant Gk-Computer
Q(36):486 प्रोसेसर के मुकाबले पेंटियम कितना ताकतवर था ?
[A] तीन गुणा
[B] पाँच गुणा
[C] दो गुणा
[D] चार गुणा
Q(37): कंप्यूटर एडेड डिजाइन (CAD) और 2D तथा 3D ग्राफिक्स बनाने में
कौन-सा प्रोसेसर मदद करता है?
[A] गामा प्रोसेसर
[B] अल्फा न्यूमेरिक कोप्रोसेसर
[C] न्यूमेरिक कोप्रोसेसर
[D] बीटा कोप्रोसेसर
Q(38): एक विशेष उद्देश्य के लिए लोकेशन की सिक्वेंस (Sequence Of Location) को क्या कहते हैं ?
[A] प्रोग्राम
[B] काउंटर
[C] प्वाइंटर
[D] स्टैक
Q(39):मेमोरी एक ऐसा उपकरण है जो डाटा स्वीकार कर सकती है, उनको
संगृहीत कर सकती है, और बाद में उसे प्रस्तुत भी कर सकती है ।
मेमोरी भी एक .. …………
[A] ट्रांसमीटर है
[B] ट्रांसलेटर है
[C] सेमीकंडक्टर डिवाइस है
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(40):………. तीव्र गति वाले रजिस्टरों के छोटे सेट से मिलकर बनते हैं जो
प्रोसेसर के अंदर होते हैं।
[A] हार्ड स्पीड मेमोरी
[B] लो स्पीड मेमोरी
[C] इंटरनल प्रोसेसर मेमोरी
[D] एक्सटरनल प्रोसेसर मेमोरी
Basic- Computer General Knowledge Quiz
Q(41):जब कंप्यूटर ऑन रहता है तो प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory ) सभी निर्देशों (Command) को याद
रखती है और जब कंप्यूटर ऑफ हो जाता है तो प्राइमरी मेमोरी से सभी निर्देश समाप्त हो जाते हैं ।कंप्यूटर की भाषा
में इसे क्या कहते हैं ?
[A] सी. डी. रॉम
[B] रैम (RAM)
[C] रॉम (ROM)
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(42):मेमोरी क्षमता (कैपेसिटी) किसे कहते हैं ?
[A] मेन मेमोरी में संगृहित की जा सकनेवाली सूचना की मात्रा को
[B] मेमोरी के वजन को ।
[C] मेमोरी की ताकत को
[D] इनमें से कोई नहीं
Q(43):रीड ऑन मेमोरी कब लिखे जा सकते हैं?
[A] बिजली रहने पर
[B] सिर्फ कंप्यूटर निर्माण के समय
[C] कभी भी
[D] कभी नहीं
Q(44):EPROMs का पूर्ण रूप क्या है ? इसके अंतर्गत लिखने के साथ-साथ
मिटाना भी संभव है ?
[A] इरेक्टेबल
[B] इन्लार्ड प्रॉम्स
[C] इरेजेबल प्रॉम्स
[D] इंडेन्जर्ड प्रॉम्स
Q(45): Email भेजते समय संदेश ( Message) की विषय-वस्तु के बारे में बता देती है।…
[A] टू
[B] सब्जेक्ट
[C] कन्टेन्ट्स
[D] CC
Basic Computer Questions Answers-Quiz
Q(46): सेमीकंडक्टर मेमोरी का एक्सेस मोड क्या है ?
[A] सिलसिलेवार (सिक्वेंसियल)
[B] डायरेक्ट (सीधा)
[C] सांयोगिक (रैंडम)
[D] अप्रत्यक्ष (इनडाइरेक्ट)
Q(47):मैग्नेटिक डिस्क का स्टोरेज मीडियम क्या है ?
[A]ऑप्टिकल
[B] मैग्नेटिक
[C] मेकैनिकल
[D] इलेक्ट्रॉनिक
Q(48):सेकेंडरी मेमोरी साइज (Secondary Memory Size) में मेन मेमोरी से बहुत बड़ा होता है, परन्तु उसकी रफ्तार(Speed) कैसी होती है ?
[A] धीमी
[B] एक जैसी
[C] बहुत तेज
[D] तेज
Q(49):मेमोरी का जो हिस्सा डॉस द्वारा आरक्षित किया जाता है उसे क्या कहते है ?
[A] रीड मेमोरी
[B] बेस मेमोरी
[C] रिजर्व मेमोरी
[D] शैडो मेमोरी
Q(50):फ्लॉपी डिस्क किस चीज का बना होता है ?
[A] लचीली प्लास्टिक सामग्री की बनी होती है
[B] यह लचीले प्लास्टिक सामग्री की मोटी चकती है
[C] यह कड़े प्लास्टिक सामग्री की पतली चकती है
[D] इनमें से कोई नहीं
Basic Of Computer Knowledge -Question Answer Quiz in Hindi
General knowledge Question Answer :Computer Quiz
General Knowledge Quiz : Computer Basic Knowledge
Question : Computer General Knowledge Quiz
Basic Computer Knowledge: Practice Questions With Answers Quiz
computer knowledge basic Quiz : Hindi हिंदी में
- Go Mix