Basic Computer Knowledge: Practice Questions With Answers Quiz

Basic Computer Knowledge: Practice Questions With Answers Quiz

Test Series 2-Basic Computer Knowledge

What is Computer Basic Knowledge ? Play Quiz And learn

 

Quiz click

General Computer Quiz

Q(1): मैग्नेटिक कोटिंग क्या है?

[A]आयरन सल्फेट रिकॉर्डिंग पदार्थ

[B]आयरन ऑक्साइड रिकॉर्डिंग पदार्थ

[C]मैंगनीज ऑक्साइड रिकॉर्डिंग पदार्थ

[D]इनमें से कोई नहीं

[B] आयरन ऑक्साइड रिकॉर्डिंग पदार्थ ✔

Q(2): आजकल किस-किस साइज की फ्लॉपी डिस्क प्रयोग में है ?

[A] 5.25 इंच और 3.5 इंच

[B] 5 इंच और 3 इंच

[C] 8 इंच और 5 इंच

[D] 2 इंच और 5 इंच

[A] 5.25 इंच और 3.5 इंच ✔

Q(3):  टी. पी. आई. किस चीज को दर्शाता है ?.

[A]ट्रेक की क्षमता

[B]पाथ की क्षमता

[C] फ्लॉपी की क्षमता

[D]सेक्टर की क्षमता

[C] फ्लॉपी की क्षमता ✔

Q(4):  डिस्क का हेड क्या होता है ?

[A] सॉफ्ट कॉएल

[B] हार्ड कॉएल

[C] कंडक्टिंग कॉएल

[D]हॉट कॉएल

[C] कंडक्टिंग कॉएल ✔

Q(5):  फ्लॉपी डिस्क की तुलना में विन चेस्टर डिस्क में डाटा एक्सेस की दर………….. होती है।

[A]मध्यम

[B]एक जैसी

[C] बहुत तेज

[D]धीमी

[C] बहुत तेज ✔

Computer Quiz

Q(6):  सी. डी. रोम निम्नांकित में से किसका उदाहरण है ?

[A]ऑप्टिकल मेमोरी

[B]बिनचेस्टर डिस्क

[C]मैग्नेटिक टेप

[D] मैग्नेटिक डिस्क

[A]  ऑप्टिकल मेमोरी ✔

Q(7):  वर्म भी सीडी की श्रेणी में आता है । इसकी क्या विशेषता है ?

[A] इसपर दो बार लिखना संभव है।

[B] यहाँ पर बार-बार लिखना संभव है ।

[C] इस पर एक बार लिखना संभव है।

[D]इनमें से कोई नहीं।

[C]इस पर एक बार लिखना संभव है। ✔

Q(8):  इरेजबल ऑप्टिकल डिस्क की विशेषता क्या है ?

[A]  बार-बार मिटाकर बार-बार लिखना संभव है ।

[B]  सिर्फ पढ़ना संभव है ।

[C] एक बार लिखना संभव है।

[D] लिखना ही संभव नहीं है।

[A] बार-बार मिटाकर बार-बार लिखना संभव है ।✔

Q(9): कैश मेमोरी सीपीयू और मेन मेमोरी के बीच किसकी तरह काम करती है?

[A]गनर की तरह

[B] बफर की तरह

[C]ब्रदर की तरह

[D] स्टोरकीपर की तरह

[B] बफर की तरह ✔

Q(10):  डाटा कहाँ भेजना है या कहाँ से लिया जाना है, इसके लिए कौन-सी बस प्रयुक्त होती है?

[A] डाटा बस

[B] कंट्रोल बस

[C] एयर बस

[D] एड्रेस बस

[D] एड्रेस बस ✔



Play Quiz And Learn

Q(11):  टेप पर ये स्पंदन किस रूप में मौजूद होते हैं ?

[A] रंगीन स्पॉट

[B] दृश्य स्पॉट

[C] काले स्पॉट

[D] अदृश्य स्पॉट

[D] अदृश्य स्पॉट ✔

Q(12): की-बोर्ड एक प्रमुख इनपुट डिवाइस है, इसकी मदद से क्या करते हैं ?

[A] कंप्यूटर का ताला खोलते हैं |

[B] समस्त सूचना कंप्यूटर को भेजते हैं

[C] मनपसंद धुन बजाते हैं

[D] इनमें से कोई नहीं

[B] समस्त सूचना कंप्यूटर को भेजते हैं✔

Q(13):  <>,?.!, &, ~.,1,,-1, आदि किस श्रेणी की ‘की’ के अंतर्गत आती है ?

[A]स्पेशल ‘की ‘

[B]साइन ‘की’

[C] लॉजिकल ‘की ‘

[D]न्यूमेरिक ‘की’

[C] लॉजिकल ‘की ‘✔

Q(14):  माउस को और किस नाम से पुकारते हैं ?

[A] माइस

[B] कंट्रोल डिवाइस

[C] रैट

[D] प्वाइंटिंग डिवाइस

[D]प्वाइंटिंग डिवाइस   ✔

Q(15): लाइट पेन से पैड पर लिखने पर इसे कहाँ देखा जा सकता है ?

[A] सीपीयू पर

[B] प्रिंटर पर

[C] मॉनिटर पर

[D] इनमें से कोई नहीं

[C] मॉनिटर पर ✔

Computer Basic in Hindi

Q(16): जॉयस्टिक नामक इनपुट डिवाइस किस चीज पर माउंट होती है, जो सॉकेट के अंदर घूमती है ?

[A] नली पर

[B]स्टिक पर

[C] स्फरिकल बॉल (गोली)

[D]क्यूब पर

[C] स्फरिकल बॉल (गोली) ✔

Q(17):  स्कैनर से संबंधित कौन-सा तथ्य सत्य है ?

[A]  इमेज को ऑप्टिकल इमेज में बदलता है ।

[B]  डिजिटल इमेज को डिजिटल इमेज में बदलता है ।

[C] दोनों ही काम करता है ।

[D] दोनों ही काम नहीं करता है ।

[B]  डिजिटल इमेज को डिजिटल इमेज में बदलता है । ✔

Q(18): OMR से संबंधित कौन-सा तथ्य सही है ?

[A] कंप्यूटर द्वारा पढ़े जाने योग्य कागज पर लगे निशान को पहचानता है

[B]कागज पहचानता है

[C]चित्र पहचानता है

[D] रंग पहचानता है

[A] कंप्यूटर द्वारा पढ़े जाने योग्य कागज पर लगे निशान को पहचानता है ✔

Q(19): OBR किसका संक्षिप्त रूप है?

[A]ऑप्टिकल बॉल रीडर

[B]ऑनलाइन बॉल रेट

[C] ऑप्टिकल बारकोड रीडर

[D]ऑनलाइन बार रीडर

[C] ऑप्टिकल बारकोड रीडर ✔

Q(20): HGA कार्ड कितनी मेमोरी का प्रयोग करता है।

[A] 8 KB

[B] 64 KB

[C] 16 KB

[D] 32 KB

[B] 64 KB✔



Basic Computer

Q(21):   ग्राफिक डिस्प्ले किस चीज से बना होता है ?

[A] पैच

[B] मार्क

[C] डॉट

[D] मेटल इंक

[C] डॉट ✔

Q(22): CRT किसका संक्षिप्त रूप है ? 

[A] क्लीन रेड ट्यूब

[B] कैथोड रे ट्यूब

[C] क्लीन रे ट्यूब

[D] कैथोड रेड ट्यूब

[B] कैथोड रे ट्यूब✔

Q(23): CRT के बारे में निम्नांकित तथ्यों में कौन सही है ? 

[A]पिक्चर ट्यूब है

[B]एक ट्यूब है, जो घर को रोशन करता है

[C]एक वैक्यूम ट्यूब है, जो ग्राफिक से संबंधित सचना को दर्शाता है।

[D]इनमें से कोई नहीं

[C] पिक्चर ट्यूब है ✔

Q(24): LCD में तस्वीर बनाने के लिए क्या प्रयोग किया जाता है ? 

[A]श्वेत क्रिस्टल

[B]लिक्विड क्रिस्टल

[C] लाल क्रिस्टल

[D] सॉलिड क्रिस्टल

[B] लिक्विड क्रिस्टल ✔

Q(25):प्रोजेक्शन डिस्प्ले का उपयोग सेमिनार, मार्केटिंग प्रेजेंटेशन आदि में किया जाता है ।

प्रोजेक्शन डिस्प्ले के लिए कंप्यूटर के साथ-साथ किस चीज को प्रयोग में लाते हैं ? 

[A]ट्रांसमीटर

[B]ओवर हेड प्रोजेक्टर

[C] लाउडस्पीकर

[D] एक्सेलरेटर

[B] ओवर हेड प्रोजेक्टर ✔

Computer Basic Knowledge

Q(26): कंप्यूटर में परिकलन (Calculation) कहाँ सम्पन्न होते हैं ?

[A]ए. एल. यू.

[B]सी. पी. यू .

[C]कंट्रोल यूनिट

[D] मेमोरी

[A] ए. एल. यू.✔

Q(27): CGA कार्ड कितनी मेमोरी का प्रयोग करता है ? .

[A] 4 KB

[B] 16 KB

[C] 8 KB

[D] 12 KB

[B] 16 KB✔

Q(28):  EGA कार्ड की क्या विशेषता है ?

[A] टेक्स्ट मोड को बदल देता है 

[B]  ग्राफिक्स मोड को बदल देता है

[C] यह टेक्स्ट मोड के अलावा ग्राफिक्स मोड को भी सपोर्ट करता है

[D] इनमें से कोई नहीं

[C] यह टेक्स्ट मोड के अलावा ग्राफिक्स मोड को भी सपोर्ट करता है✔

Q(29): VGA कार्ड उच्च रिजोल्यूशन कार्ड है । इसका रिजोल्यूशन कितना है? 

[A] 360 x 360 पिक्सेल

[B] 240 x 240 पिक्सेल

[C] 120 x 120 पिक्सेल

[D] 640 x 480 पिक्सेल

[D] 640 x 480 पिक्सेल✔

Q(30):  MGCA कार्ड भी उच्च रिजोल्यूशन कार्ड है । इसका ज्यादातर प्रयोग
किस मोड में होता है ?

[A]डॉइंग 

[B]ग्राफिक्स 

[C] टेक्स्ट 

[D] प्लस 

[B] ✔



GK-Computer

Q(31): कंप्यूटर के जरिए भेजी गई सूचनाएँ और निर्देश जिस मशीन के द्वारा कागज परं मुद्रित होती है उसे क्या कहते हैं ?

[A]टेली प्रॉम्पटर

[B]टाइप फ़ेस 

[C] टाइपराइटर

[D] प्रिंटर 

[D] ✔

Q(32):  एक बार में एक पूरी लाइन मुद्रित करने वाले प्रिंटर क्या कहलाते हैं ?

[A]सीरिज प्रिंटर

[B]वन लाइनर

[C] लाइन एंड पेज प्रिंटर

[D] सीरियल प्रिंटर 

[C] ✔

Q(33): CPS का पूर्ण रूप क्या है ?

[A]कलर फोटो सिस्टम

[B]कैरेक्टर्स पर सेकंड

[C] क्रिएटिविटी पर सेकंड

[D] कैरेक्टर्स पर शेड्यूल 

[B] ✔

Q(34):  जो प्रिंटर छपाई करते समय अक्षर के आकार की स्याही का फुहार
छोड़ता है जिससे अक्षर छपते हैं, उसे क्या नाम मिला है ? 

[A]इंकजेट प्रिंटर

[B]लेजर प्रिंटर

[C] इमेज प्रिंटर

[D] डॉट मैट्रिक्स 

[A] ✔

Q(35): लेजर प्रिंटर किस श्रेणी का प्रिंटर है ? 

[A]सीरियल प्रिंटर

[B] इंपैक्ट प्रिंटर

[C] लाइन प्रिंटर

[D] नॉन इंपैक्ट प्रिंटर

[D] नॉन इंपैक्ट प्रिंटर✔

Computer -Question Answer

Q(36):  फोटोग्राफ प्रिंट करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ? 

[A]इंकजेट प्रिंटर

[B]फोटोग्राफिक प्रिंटर 

[C] डाटा प्रिंटर

[D] इंपैक्ट प्रिंटर

[B] फोटोग्राफिक प्रिंटर ✔

Q(37): जिस प्रकार छपाई के लिए डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर में रिबन का प्रयोग होता है उसी प्रकार लेजर प्रिंटर में इनमें से किसका प्रयोग किया जाता है ? 

[A] इंक

[B] कलर 

[C] टोनर

[D] इनमें से कोई नहीं

[C] टोनर✔

Q(38):  सीपीयू के निर्देशानुसार इनपुट/आउटपुट डिवाइस के साथ इंटर एक्ट करने वाले इनपुट/आउटपुट मौड्यूल को क्या कहते हैं ?

[A] डिवाइस कंट्रोलर

[B]इंटरएक्शन 

[C] इंपैक्ट प्रिंटर

[D] कंट्रोल यूनिट

[A] डिवाइस कंट्रोलर ✔

Q(39):  सामान्य पैरेलल इंटरफेस को क्या कहते हैं ? 

[A] सेंट्रोनिक्स

[B]इकोनॉमिक्स 

[C] साइबर नोटिक्स

[D] इलेक्ट्रॉनिक्स 

[A] सेंट्रोनिक्स ✔

Q(40):  सीरियल इंटरफेस का उपयोग किस प्रिंटर में किया जाता है ?

[A]लाइन प्रिंटर

[B]लेजर प्रिंटर

[C] सीरियल प्रिंटर

[D] डॉट प्रिंटर

[C] सीरियल प्रिंटर✔



Quiz-Computer

Q(41):  कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को दो वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है, नाम बताएँ ?

[A] सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर 

[B]गेम सॉफ्टवेयर और मैथ सॉफ्टवेयर
[C] हार्ड सॉफ्टवेयर और सॉफ्ट सॉफ्टवेयर

[D] इनमें से कोई नहीं

[A] सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर  ✔

Q(42):  एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ?

[A]सिस्टम सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर कंप्यूटर को प्रॉब्लम हल करने के लिए दिए गए निर्देश को

[B]प्रोग्राम चलाने के निर्देशों को 

[C] गेम सॉफ्टवेयर चलाने के लिए दिए गए निर्देशों को

[D] इनमें से कोई नहीं

[A] सिस्टम सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर कंप्यूटर को प्रॉब्लम हल करने के लिए दिए गए निर्देश को ✔

Q(43):  मशीन लैंग्वेज के कौन-कौन से दो हिस्से होते हैं ? 

[A]हिंदी और अंग्रेजी 

[B]प्राइमरी और सेकेंडरी

[C] कमांड और ऑपरेंड 

[D] हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर 

[C] कमांड और ऑपरेंड ✔

Q(44):  निर्देशों के लिए संकेत के रूप में अक्षर, अंक (डिजिट) या विशेष कैरेक्टर का उपयोग किस भाषा के लिए किया जाता है ?

[A]मशीन लैंगवेज

[B]सोर्स लैंग्वेज

[C] एसेंबली लैंग्वेज

[D] हार्ड लेवल लैंग्वेज

[C] एसेंबली लैंग्वेज ✔

Q(45):  एसेंबलर का क्या काम है ?

[A]जोड़ना 

[B]मशीन लैंगवेज को एसेंबली लैंग्वेज में बदलना 

[C] एसेंबली लैंगवेज को मशीन लैंग्वेज में बदलना

[D] इनमें से कोई नहीं 

[C] एसेंबली लैंगवेज को मशीन लैंग्वेज में बदलना✔
Computer GK 2020

Q(46):  इंटरप्रेटर हाई लेवल लैंग्वेज ट्रांसलेशन सॉफ्टवेयर है । यह क्या करता है ?

[A]प्रत्येक पंक्ति का सिंटैक्स एरर चेक करना, फिर मशीन कोड में बदलना 

[B]पहले मशीन कोड में बदलना, फिर सिटैक्स एरर चेक करना

[C] दोनों

[D] इनमें से कोई नहीं

[A] प्रत्येक पंक्ति का सिंटैक्स एरर चेक करना, फिर मशीन कोड में बदलना ✔

Q(47):  फोर्थ जेनरेशन लैंग्वेज किस लेवल की भाषा है ?

[A] उच्च स्तर

[B]मध्य स्तर

[C] निम्न स्तर

[D] इनमें से कोई नहीं 

[A] उच्च स्तर✔

Q(48): UNIX किस प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर है ? 

[A] सिंगल यूजर

[B] मल्टि यूजर

[C] डबल यूजर

[D] इनमें से कोई नहीं

[B] मल्टि यूजर✔

Q(49): डाटा के समूह को क्या कहते हैं ?

[A] लैंग्वेज

[B] रिकॉर्ड 

[C] ग्रुप ऑफ डाटा

[D] इनमें से कोई नहीं

[B] रिकॉर्ड  ✔

Q(50):  कंप्यूटर में डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (DOS) है एक

[A]प्रोग्राम जो कंप्यूटर के सभी बुनियादी प्रचालनों को नियंत्रित करता है 

[B] सर्च इंजन

[C] वायरस को साफ करनेवाला सॉफ्टवेयर 

[D] एक यंग जिससे इंटरनेट की पहुँच मिलती है।

[B] सर्च इंजन ✔

Computer-Basic Computer Knowledge:  Questions With Answers Quiz




Computer Quiz Questions with Answers for school students,Computer Quiz in Hindi ,कंप्यूटर के क्वेश्चन कंप्यूटर सामान्य ज्ञान Computer GK 2020Basic Computer Quiz, Questions with answers ,कंप्यूटर के पेपरComputer basic knowledge ,Computer basic knowledge in English ,Basic Computer Knowledge PDF ,कंप्यूटर बेसिक नॉलेज इन हिंदी PDF ,Basic Computer Course Computer in Hindi ,कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज कंप्यूटर स्टडी