सहायक विकास विस्तार अधिकारी पाठ्यक्रम-ADEO SYLLABUS , ADEO full form , ADEO Question and Answer in Hindi दिया गया है उम्मीद है आपके लिए उपयोगी साबित होगी
Adeo ka full form
Assistant Development Extension officer मतलब सहायक विकास विस्तार अधिकारी (Syllabus of adeo के लिए आगे दिए हुए संदर्भ आपके लिए उपयोगी
ADEO full form व ADEO SYLLABUS
ADEO का full form हिंदी में सहायक विकास विस्तार अधिकारी होता है। अंग्रेजी में Assistant Development Extension officer होता है।
इनका प्रमुख कार्य ग्रामों के विभिन्न राज्य व राष्ट्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन कराना होता है।
यदि आप ADEO की तैयारी कर रहे हैं तो निम्नांकित पाठ्यक्रम का तैयारी काफी अहम है।
नीचे कुछ सामान्य प्रश्नावली दिया गया है जिससे आपको काफी मदद मिल सकती है।
ADEO SYLLABUS ,ADEO full form
(1)सामान्य अध्ययन
(छत्तीसगढ़ के विशेष संदर्भ में)
(1)राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएं
(2)भारत का संविधान। राजनीतिक प्रणाली तथा भारतीय प्रशासन
(3)छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय।
(4) छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं संस्कृति (प्राचीन इतिहास, स्वतंत्रता, संग्राम )प्रमुख पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थल।
( 5) संगीत व नृत्य।
(6) छत्तीसगढ़ की जनजातियां।
(2)आजीविका
(1)भारतीय कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उसकी भूमिका।
(2)राष्ट्रीय आजीविका मिशन
(3)आजीविका प्रदान करने में ग्रामोद्योग की भूमिका (4)संस्थागत विकास स्व सहायता समूह।
(5)आजीविका हेतु परियोजना प्रबंधक सहकारिता एवं बैंक व्यवस्था।
(6) बाजार ,परिभाषा, प्रकार ,स्थानीय बाजार की रूपरेखा ,आजीविका हस्तक्षेप के प्रकार ,तरीके
(6)पशुधन उत्पाद तथा प्रंबंध
(3)पंचायती राज व्यवस्था
(1)73वां संविधान संशोधन की विशेषताएं।
(2)छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम
(3)त्रिस्तरीय पंचायत की संरचना
(4)ग्राम पंचायत के कार्य
(5)ग्राम सभा
(6) ग्राम पंचायत की स्थाई समितियां उनके कार्य
(7)पंचायत सेक्टर की प्रमुख योजनाओं की जानकारी
(4)ग्रामीण विकास
(1)ग्रामिण विकास की विभिन्न योजनाएं (उद्देश्य, पात्रता मिलने वाली सहायता की जानकारी )
(2)ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी
(3)सामाजिक अंकेक्षण
(4) ग्रामीण विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका
(5)सूचना का अधिकार अधिनियम 2005।
(6)जल ग्रहण प्रबंधन उद्देश्य एवं योजनाएं।
(5)हिंदी
(1) वर्ण विचार स्वर, व्यंजन, अक्षर वर्तनी लिंग, वचन आदि संधि स्वर, व्यंजन विसर्ग, संधि
(2)शब्द विचार शब्द रूप और शब्द रचनाएं :तत्सम तद्भव, देशज, विदेशी शब्द, शब्द भेद, पर्यायवाची ,विलोम, अनेकार्थी शब्द।
(3)शब्द रचना (उपसर्ग, प्रत्यय ,समास ,अनेक शब्दों के लिए एक शब्द )
(4)पद व पद भेद (संज्ञा, कारक चिन्ह ,सर्वनाम, विशेषण ,क्रिया।)
(5) वाक्य परिचय (वाक्य के अंग ,भेद,पद क्रम
(6)रचना (मुहावरे, लोकोक्तियां , अपठित गद्यांश आदि
इस पर जाएं हिंदी व्याकरण
ADEO Syllabus – Question and Answer in Hindi
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां स्थित है?-
हैदराबाद
मुख्यमंत्री युवा भारत दर्शन योजना छत्तीसगढ़ के किस संभाग में संबंधित था?
बस्तर सरगुजा
मुख्यमंत्री एलईडी लैंप वितरण योजना का उद्देश्य क्या है?
एलईडी लैंप के उपयोग को प्रोत्साहित करना।
स्वास्थ्य मिशन
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत हुई ?
12 अप्रैल 2005
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई ? अक्टूबर, 2007
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में केंद्र व राज्य की भागीदारी है?
75ः25
किस योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है? राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
आम आदमी बीमा योजना शुरुआत हुई थी?
2 अक्टूबर, 2007
छत्तीसगढ़ में उज्ज्वला योजना की शुरुआत हुई थी?
4 अक्टूबर 2007
मध्यान्ह भोजन योजना का आरंभ हुआ था?
1995
राज्य स्तर पर योजना तंत्र की स्थापना की गई थी?
मई 2001
राज्य योजना मंडल का अध्यक्ष होता है ?
मुख्यमंत्री
जिला योजना बोर्ड की व्यवस्थित स्थापना कब हुई थी? 1988
किस पंचवर्षीय योजना में सतत विकास को अपनाया गया ?
दसवीं पंचवर्षीय योजना।
जलापूर्ति कार्यक्रम
ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम आर डब्ल्यूएस पी( RWSP) प्रारंभ हुआ था?
1972- 73
भारत सरकार ने पेयजल व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय पेयजल मिशन (NDWM) प्रारंभ किया था?
1986
ग्रामीण प्रौद्योगिकी विकास परिषद का गठन किया गया है जिसका मुख्यालय कहां है?
दिल्ली
अंत्योदय योजना प्रारंभ हुआ था?
25 अगस्त 2000
किस योजना के अंतर्गत शिक्षा पेयजल स्वास्थ्य ,आवास, बिजली व्यवस्था की बात की गई है?
पीएमजीवाई
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कौन सी योजना संबंधित थी?
हरियाली योजना
राष्ट्रीय मातृत्व योजना के स्थान पर इस योजना को लागू किया गया है?
जननी सुरक्षा योजना
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ हुआ था?
1 अक्टूबर, 2007
रोजगार
2 फरवरी 2006 को रोजगार गारंटी अधिनियम लागू हुआ था?
अनंतपुर आंध्र प्रदेश
प्रथम चरण 2006-7 में रोजगार गारंटी अधिनियम देश के कितने जिलों में लागू हुआ ?
200
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ था?
15 अगस्त 2008
शिक्षा मिशन
राजीव गांधी शिक्षा मिशन सर्व शिक्षा अभियान का गठन कब किया गया था?
19 मार्च 2001
सर्व शिक्षा अभियान पहले किस नाम से जाना जाता था? राजीव गांधी शिक्षा मिशन।
सर्व शिक्षा अभियान किसके द्वारा क्रियान्वित किया जाता था?
राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा
सर्व शिक्षा अभियान के बच्चों को कंप्यूटर की जानकारी देने के लिए किस सेंटर स्थापना की जाती थी?
हेडस्टार्ट सेंटर
SSA योजना का पूरा नाम था ?
सर्व शिक्षा अभियान
सर्व शिक्षा अभियान को बदलकर क्या नाम दिया गया है?
समग्र शिक्षा अभियान
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय किन किन जिलों में है?
बस्तर ,रायपुर ,दंतेवाड़ा ,सुकमा,कांकेर
स्वरोजगार
निःशक्त जनों को स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदाय किस निगम के द्वारा की जाती है?
निशक्त वित्त एवं विकास निगम।
निशक्त व्यक्तियों की पहचान प्रमाणीकरण तथा शिक्षा प्रशिक्षण व पुनर्वास संबंधी परामर्श जिला स्तर पर कहां से मिलता है?
जिला निशक्त पुनर्वास केंद्र
वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए अवसर देने कौन सी शैक्षिक संस्थाएं संचालित की जाती है?
वृद्धा आश्रम
निर्माण योजना
भारत निर्माण क्या है ?
ग्रामीण अधोसंरचना के विकास हेतु समयबद्ध कार्यक्रम।
भारत निर्माण योजना का प्रारंभ किस प्रधानमंत्री कार्यकाल में हुआ ?
मनमोहन सिंह
भारत निर्माण योजना की शुरुआत हुई ?
2005
पूर्व संचालित बीआरडीए योजना का प्रारंभ कब किया गया था
1 अप्रैल, 1999
पूर्व संचालित डी आर डी का पूरा नाम क्या है?
जिला ग्रामीण विकास एजेंसी
वितरण प्रणाली
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के में किस वर्ग के उपभोक्ता खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं?
एपीएल बीपीएल राशन कार्ड धारी
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी किए जाने पर किस नियम के तहत कार्यवाही की जाती है ?
आवश्यक वस्तु अधिनियम
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में उपयोग किए जाने वाले तराजू बाट का सत्यापन कौन कर सकता है ?
नापतोल विभाग
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सबसे कम मूल्य में खाद्यान्न वितरण करने वाला राज्य कौन सा है ?छत्तीसगढ़?
मध्यान भोजन योजना हेतु खाद्यान्न का प्रदाय किसके द्वारा प्राप्त होता है?
सार्वजनिक वितरण प्रणाली।
ग्रामीण विकास
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान संस्थान की स्थापना कब की गई ?
1965
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान किस वर्ग के अंतर्गत आता है?
ग्रामीण विकास मंत्रालय?
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान किस स्तर की संस्था है राष्ट्रीय स्तर?
ग्राम स्तर पर मिलेगा का क्रियान्वयन इकाई है ?
ग्राम पंचायत!
मनरेगा
मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण कितने दिन में होता है ? छमाही में एक बार?
मस्टर रोल कौन जारी करता है?
कार्यक्रम अधिकारी।
मनरेगा में बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान है जब पंजीयन कराने के बाद काम ना मिले ?
15 दिन तक
आरंम में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कितने जिलों में लागू हुई ?
200
प्रतिवर्ष रोजगार दिवस कब मनाया जाता है ?
2 फरवरी?
नरेगा नाम मनरेगा किया गया ?
2 अक्टूबर 2009
मनरेगा के तहत कितने प्रतिशत रोजगार महिलाओं के लिए आरक्षित हैं?
33%
मनरेगा में केंद्र राज्य की भागीदारी है
90:10
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का क्रियान्वयन कौन सा विभाग करेगा?
राज्य शासन का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
मनरेगा के अंतर्गत परिवार रोजगार कार्ड की वैधता कितनी रखी गई है ?
5 वर्ष
मनरेगा अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण समिति का गठन कौन करता है ?
ग्राम सभा
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना प्रारंभ हुई?
अप्रैल 1999
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार का प्रमुख उद्देश्य
है?
ग्रामीण क्षेत्र में सूक्ष्म व स्वरोजगार हेतु।
आईएवाई (IAY) का पूरा नाम क्या था?
इंदिरा आवास योजना।
इंदिरा आवास योजना कब लागू हुई थी?
1985- 86
राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण का गठन कब हुआ था?
2008
ADEO SYLLABUS ,ADEO full form
खेत की मिट्टी खेत में गांव का पानी गांव में यह नारा किस कार्यक्रम से संबंधित है ?
IWMP
ग्राम सड़क योजना
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रारंभ हुआ था?
25 दिसंबर, 2000
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्तमान में भाग है ?
भारत निर्माण योजना।
ग्राम पंचायत क्षेत्र की 500 से अधिक आबादी वाले ग्रामों की बसाहट को बारहमासी सड़क से जोड़ने वाली योजना क्या नाम है?
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना घोषणा की गई थी?
20 जनवरी 2011
महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है ?
स्वालंबन योजना
स्वास्थ्य मिशन
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन प्रारंभ हुआ था?
12 अप्रैल, 2005
सामाजिक अंकेक्षण की शुरुआत मानी जाती है ?
1950 से।
सामाजिक अंकेक्षण कौन करेगा ?
ग्रामसभा
सामाजिक अंकेक्षण कराना किसकी जवाबदारी है ?शासन की
स्वाभिमान योजना प्रारंभ हुआ
फरवरी 2011
सूचना का अधिकार अधिनियम में कुल अध्याय वह धाराएं हैं?
6 अध्याय 31 धाराएं।
यदि मांगी गई जानकारी का संबंध किसी व्यक्ति के जीवन या स्वतंत्रता से संबंधित हेतु अनुरोध प्राप्त होने की किस अवधि के भीतर अनुरोध कर निश्चय किया जाएगा ?
48 घंटे
सहायक विस्तार अधिकारी के कार्य
सरकार द्वारा दिए गए विभागीय कार्य को पूर्ण करवाना
विभागीय मंशा अनुरुप कार्य करना
ADEO SYLLABUS ,ADEO full form आपको पसंद आये तो जरूर शेयर करें